6.8.15

कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र में स्तनपान कराने के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था करे सरकार


: स्तनपान से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव : विश्व स्तनपान सप्ताह के अर्न्तगत आयोजित होने वाले कार्यक्रमो की श्रृंखला में चिकित्सकों के समक्ष के अपने विचार व्यक्त करते हुए जोधपुर मेडिकल कालेज के सह आचार्य डा विकास कटेवा ने  स्तनपान के बारे में नवीनतम जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि स्तनपान एवं उनसे जुडे महत्वपूर्ण पहलुओं एवं इस प्रथा को पुर्नजीवित करने में चिकित्सकों की महती भूमिका है। उन्होंने विषेशकर कामकाजी महिलाओं के इस संबंध में आधिकार एवं उन्हें मिलने वाली सुविधओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने सरकार से कामकाजी महिलाओं को कार्यक्षेत्र में स्तनपान कराने के लिए अलग से कक्ष की व्यवस्था करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन डा सुरेन्द्रसिंह चौधरी ने किया। विश्व स्तनपान सप्ताह की कड़ी में आज चौथे दिन जिला मुख्यालय पर तीन कार्यक्रम हुए।



आज प्रातः डा हरीश चौहान ने राजकीय सीनियर बालिका स्कूल माल गोदाम रोड की छात्राओं को संबोधित करते हुए स्तनपान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मां के जीवन का सबसे सुखद अहसास अपने शिशु को स्तनपान कराने से होता है । स्तनपान से स्वस्थ शिशु का एवं स्वस्थ शिशु से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। कार्यक्रम में लायंस क्लब मालानी की अघ्यक्षा श्रीमती ममता मंगल एवं लायंस क्लब बाडमेर के अघ्यक्ष श्री राधेष्याम मूंदडा, श्री किशन वडेरा आदि भी उपस्थित थे। इसके पश्चात छात्राओं ने एक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सुश्री सरोज राठौड प्रथम, सुश्री अनिता भारतीय द्वितीय एवं सुश्री अनिता पालीवाल तृतीय स्थान पर रहीं। दोपहर में एक बजे सीएचसी चोहटन में एकत्रित महिला स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए शिशुरोग विषेशज्ञ डा महेन्द्र चौधरी ने बताया स्तनपान से स्वस्थ शिशु का एवं स्वस्थ शिशु से स्वस्थ समाज का निर्माण होगा। स्तनपान इतना महत्वपूर्ण है कि इसे पूरे विश्व में सात दिनों तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जाता है जिसके अर्न्तगत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

कार्यक्रम में विश्व स्वास्थ्य संगठन की डा संगमित्रा, यूनिसेफ के डा अक्षय गुप्ता, आरसीएचओ डा खुशवंत खत्री व डा शंभूराम गढवीर उपस्थित थे। दोपहर को ही सीएचसी शिव में महिला स्वास्थ्यकर्मियों को संबोधित करते हुए शिशुरोग विषेशज्ञ डा जसराज बोहरा ने भी सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अपने अपने क्षेत्र में स्तनपान को बढावा देने की बात कही। उन्होंने बताया कि यदि सभी महिलाएं समय पर शिशु को स्तनपान करावें एवं प्रथम छ माह तक सिर्फ स्तनपान करावें तो शिशु मृत्यु दर काफी कम हो जाती है। कार्यक्रम में सीएमएचओ डा सुनील विष्ट भी मौजूद थे। विश्व स्तनपान सप्ताह बाडमेर में केयर्न इंडिया एव केयर संस्थान के सहयोग से मनाया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment