विषय : श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिकंदरपुर वलिया के छात्र 200 किलोमीटर की पदयात्रा करके आज वाराणसी पहुच गये, ये सत्याग्रही छात्र कल महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ प्रशासन के एक अविवेकपूर्ण निर्णय के खिलाफ कुलपति से मिलेंगे और यदि बात नही बनी तो परिसर में ही गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष अनशन करेंगे. श्री बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिकंदरपुर वलिया के छात्र 200 किलोमीटर की पदयात्रा करके आज वाराणसी पहुच गये, ये सत्याग्रही छात्र कल महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ प्रशासन के एक अविवेकपूर्ण निर्णय के खिलाफ कुलपति से मिलेंगे और यदि बात नही बनी तो परिसर में ही गाँधी जी की प्रतिमा के समक्ष अनशन करेंगे.
इस पद यात्रा में कुल 23 छात्र चल रहे हैं, इन्होने 6 अगस्त को सिकंदर पुर स्थित महाविद्यालय से अपनी यात्रा प्रारम्भ की थी, इनका कहना है कि हमारा महाविद्यलय काशी विद्यापीठ से सम्बद्ध है, विश्वविद्यालय के एक निर्णय से अकारण 2400 छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है, किसी एक कक्षा में हो रही नकल का आरोप लगा कर पूरे महाविद्यालय का परिणाम रोक दिया गया है, साथ ही विश्विद्यालय पर जुरमाना भी लगाया गया है, कुछ छात्रों की गलती का खामियाजा अधिसंख्य छात्रों को भुगतना पड़ रहा है, इस सम्बन्ध में हम लोगों ने कुलपति से लेकर राज्यपाल महोदय तक पत्र लिखा है लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर इस सत्याग्रह के लिए बाध्य होना पड़ा. छात्रों का कहना है की महाविद्यालय के प्रभारी प्रबंधक विगत 20 वर्षों से जिलाधिकारी बलिया हैं उन्होंने भी कई पत्र विश्वविद्यालय को लिखे लेकिन कोई न्याय नही मिल पाया, छात्रों का एक साल बर्बाद होने वाला है अतः अब कोई रास्ता न दिखने की स्थिति में सीधे कुलपति महोदय से मिलने का निर्णय लिया गया है. वाराणसी पहुंच कर इन छात्रों ने कुछ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र प्रतिनिधियों और प्राध्यापकों से भी संपर्क कर अपनी व्यथा बताई तथा उन्हें न्याय दिलाने में सहयोग की अपील की. पद यात्रा में अजय मिश्र, अंजनी यादव, सुजीत, अजीत, विक्की, प्रदीप, आकाश, राहुल, अमरदीप, बिजेंद्र, अंचल, रजनीश, विशाल, उपेन्द्र , रवि आदि कुल 23 छात्र शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment