22.10.15

मोतिहारी के फर्जी पत्रकारों से सावधान रहें प्रत्याशी

विधानसभा चुनाव के मौसम में जिले में इन दिनों अप्रत्याशित रूप से फर्जी पत्रकारों की बाढ़ गई है। बड़े-बड़े बैग में एसएलआर या वीडियो कैमरा लटकाए ये कथित पत्रकार किसी भी स्तरीय मीडिया घराने से नहीं जुड़े हैं। ना ही पत्रकारिता से इनका कोई नाता है। लेकिन किसी भी चुनावी सभा में ये मुफ्तखोर आगे ही दिख जाएंगे। मुंह में गुटखा चबाते, दूसरे पर रौब गांठते या कुर्सियों पर कब्जा जमाए हुए। सभा के बाद दो-चार सौ रूपए के लिए रिरियाते या हेकड़ी बांधते इन पीत पत्रकारों यानी दलमचियों की पहचान आसानी से की जा सकती है।



हर नेताद्वय या जनप्रतिनिधि इतना तो जानते ही हैं या जान लें। कि जिला कार्यालयों, अनुमंडलों या प्रखंडों में दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, आज, प्रभात खबर आदि रिपुटेड अख़बारों के संवाददाता बहाल हैं। वहीं विधानसभा स्तर पर ईटीवी, बिहार ने न्यूज़ इनफॉर्मर बहाल कर रखे हैं। चुनाव में दिल्ली, पटना से भी आए न्यूज़ चैनल या एजेंसी के पत्रकार दिख रहे हैं। इसके अलावे नीचे हम मोतिहारी के प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े वैसे अधिकृत जिला प्रभारी पत्रकारों की सूची दे रहे हैं जो हमारे संज्ञान में हैं।

मनीष भारतीय (ब्यूरो हिंदुस्तान), संजय उपाध्याय (ब्यूरो दैनिक जागरण), सचिदानंद सत्यार्थी (प्रभात खबर), संजय ठाकुर (राष्ट्रीय सहारा), रितेश कुमार (दैनिक भास्कर), चन्द्रभूषण पाण्डेय (टाइम्स ऑफ़ इंडिया), सागर सूरज (हिन्दुस्तान टाइम्स), आरएन सिन्हा (द टेलीग्राफ), अरुण तिवारी (समकालीन तापमान), संजय कौशिक (आज), विवेकानन्द (ईटीवी बिहार), ब्रजेश झा (कशिश न्यूज़), महेश्वर कुमार (समय बिहार व राज्य सभा), अमित कुमार (साधना बिहार व न्यूज़ 11), आलोक वर्मा (दूरदर्शन), राकेश कुमार (चौथी दुनिया साप्ताहिक), सुद्दिष्ट नारायण ठाकुर (चैंप 24 इंटरनेट वेब मीडिया), कुणाल कुमार सिंह (ताजा हाल इंटरनेट मीडिया)।

चंपा न्यूज़ 
champanewsonline@gmail.com

No comments:

Post a Comment