18.10.15

राज्यपाल को 'कलास्रोत' भेंट

लखनऊ। प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक का शनिवार को अलीगंज स्थित कलास्रोत कला दीर्घा एवं कला केन्द्र में स्वागत किया गया। श्री नाईक मोहर्रम पर आधारित प्रदर्शनी और सम्मान समारोह में भाग लेने यहां आए थे। केन्द्र के निदेशक अनुराग डिडवानिया ने पुष्प गुच्छ देकर राज्यपाल का स्वागत किया।




इस मौके पर केन्द्र द्वारा प्रकाशित 'कलास्रोत' त्रैमासिक पत्रिका के दोनो अंक पत्रिका के सम्पादक आलोक पराड़कर द्वारा राज्यपाल को भेंट किए गए। राज्यपाल ने केन्द्र की प्रशंसा की और कहा कि छोटे स्थान में यहां काफी गतिविधियां सम्पन्न की जा रही हैं।

No comments:

Post a Comment