18.10.15

मतदान में चली गोली से मौत बलिया (देखें वीडियोज)

संजीव कुमार 
बलिया : उत्तरप्रदेश में पंचायती चुनाव के पिछले दो चरणो के हुए चुनाव में हुई घटनाओ पर एक नजर डाली जाय तो यह देखने को मिलेगा की कही न कही प्रशासन की लापरवाहियों के चलते ही हिंसक वारदाते हुई और आज बलिया के रामगढ़ के बूथ  नंबर 191 और 192 पर भी कही न कही पुलिस की नाकामियो का परिणाम ही है की पुलिस के सामने ही दो लोगो को गोलियों से उड़ा दिया गया।





सोहाव ब्लाक के रामगढ़ में यह देखने को मिला की अनुसूचित जात के लिए सुरच्छित इस सीट पर पिछड़े बर्ग के दो दबंग अपने प्रत्यासी को जिताने के लिए हर कीमत चुकाने को पहले से तैयार थे जिसकी खबर पुलिस को पहले से थी पर कारवाही करने की जगह हाथ पर हाथ धरे बैठी रही जिसकी कीमत रिटायर सिपाही रामनाथ यादव (63) पुत्र सुभग यादव की गोली लगने से मौके पर  मौत हो गयी  और उसका बेटा कान्ता यादव (27) गंभीर रूप से घायल हो  जिंदगी मौत से जूझ रहा है। बलिया के रामगढ़ में पहुंचे कमिश्नर एवं डी आईजी ने इस बिबाद को पुरानी रंजीश बता कर पुरे घटना क्रम पर परदा डालने का प्रयास कर रहे है। जबकि यह पूरी तरह से चुनावी बर्चस्व की जंग रही।

No comments:

Post a Comment