18.10.15

बनारस के नारद घाट पर सफाई अभियान जारी

वाराणसी में गंगा के नारद घाट पर देव एक्सेल फाउंडेशन के तत्वावधान में सफाई का कार्य आज भी जारी रहा.बाढ़ के दौरान जमा हुयी रेत को हटाने में आज "शुरुआत" संगठन के  2 दर्जन अधिक युवा तडके सुबह से ही जुट गये थे.  




इस दौरान ''जल ही जीवन है'' का सदेश देते हुए पर्चे का वितरण भी किया गया जिसमे नदी में किसी भी प्रकार का प्रदूषण न करने की अपील जनता से की जा रही है. ज्ञातव्य है कि विगत सप्ताह ही देव एक्सेल फाउंडेशन ने नगर निगम से नारद घाट को स्वच्छ सुन्दर और हरा  भरा बनाने के उद्देश्य से गोद लिया है.  

अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि हम न्यूनतम संसाधन में श्रम दान और स्थानीय लोगो की सहभागिता से एक माडल घाट बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं. इस कार्य में  वाराणसी के पर्यावरण के प्रति सचेत सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग हमे मिल रहा है. आज के अभियान में अभिषेक, प्रीतम, निधि, कुशाग्र, विशाल, अभिषेक, कुलदीप, राहुल, यश, सहर्ष, अरुण, किशन, सन्नी, विवेकानंद, रतन, मनीष, राहुल, सुनील, अंकुर, आक्षा, शिवम्, शुभम, शिवांग शेखर, वैभव, विनय सिंह, रविशेखर, एकता सिंह, धनंजय आदि शामिल रहे.

भवदीय
विनय सिंह
संयोजक
देव  एक्सेल फाउंडेशन
वाराणसी

No comments:

Post a Comment