3.11.15
अपने आस-पास हम स्वच्छता रखेंगे तो हमारा घर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण शहर स्वच्छ होगा
प्रकाशनार्थ
वाराणसी। आज दिनांक 3 सितम्बर, 2015 को मातृभूमि जन सेवा संस्थान द्वारा
जायका सहायतित गंगा एक्शन प्लान प्रोजेक्ट के जन जागरूकता और जन सहभागिता
के अन्तर्गत “न्यू ग्लोरियस पब्लिक स्कूल, बलुआबीर, वाराणसी” में
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण और
स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और उनसे उन विषयों पर प्रश्न भी किए,
प्रश्नों के सही जवाब देने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के रूप में
प्रमाणपत्र और पेन दिये गए व छात्र-छात्राओं में स्वच्छता को अपने आदत
में डालने के लिए संस्था द्वारा विद्यालय को डस्टबिन दिया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पृथ्वी राज सिंह ने छात्र-छात्राओं को
पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुये बताया कि
सामुदायिक सहभागिता के आधार पर ही पर्यावरण का संरक्षण किया जा सकता है।
यदि हम स्वयं ठान ले कि पर्यावरण का संरक्षण और अपने आस-पास हम स्वच्छता
रखेंगे तो हमारा घर ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण शहर स्वच्छ होगा। बच्चे हमारे
भविष्य हैं, आज बच्चों में जो संस्कार डाले जाएंगे उसका छाप उनके पूरे
जीवन भर रहेगा। यदि आज बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील किया जाता
है तो वो सदैव अपने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील रहेंगे। अतः संस्था अपने
विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने
का प्रयास कर रही है।
शमीमा खान ने कहा कि पर्यावरण आज की आम समस्या बन गयी है, जिससे समाज का
हर वर्ग ग्रसित है और ये कहना गलत नहीं होगा कि आज बनारस सबसे प्रदूषित
शहर हो चुका है। इसलिए समाज के हर वर्ग को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहना
होगा तभी हम और हमारा देश तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ सकेगा।
संस्था के परियोजना समन्वयक श्री बनारसी लाल प्रजापति ने गंगा प्रदूषण,
पर्यावरण, स्वच्छता और स्वस्थ्य विषय पर समुदाय की सहभागिता पर प्रकाश
डालते हुये “जन जागरूकता और जन सहभागिता” कार्यक्रम के अंतर्गत संस्था
द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला। और कहा कि आज भारत ही नहीं
पूरे विश्व की ज्वलंत समस्या पर्यावरण का प्रदूषित होना है। इस प्रदूषण
को दूर करने का देश के हर नागरिक का कर्तव्य बनाता है कि इसकी शुरुआत हम
आज ही अपने घर से करें, उसके लिए हमें शपथ लेना होगा कि इस काम में कोई
लापरवाही न बरते और आम जन कि सहभागिता बढ़ाई जाए।
कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र सिंह ने किया, कार्यक्रम में संस्था के
परियोजना समन्वयक श्री बनारसी लाल प्रजापति, कार्यकर्ता योगेंद्र सिंह,
शमीमा खान और विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।
भवदीय
(दीपक कुमार मौर्य)
सचिव
09389220813
No comments:
Post a Comment