16.11.15

क्या डीएम पंकज कुमार यादव ने वोट चुरा कर गणेश यादव को जिता दिया?

यूपी की नौजवान अखिलेश सरकार में जो हो जाए सो कम है क्योंकि यहाँ जंगलराज है.. आम आदमी परेशान है... राजा मस्त है... सबसे बड़ी बात तो यह है कि रोम जल रहा है नीरो बंशी बजा रहा है। इसकी बानगी आगरा में देखने को मिली जब आगरा के डीएम पंकज कुमार यादव पर वोट चुराने के आरोप लगे और इस कांड के जरिए तीन बार काउंटिंग के बाद जीते प्रत्याशी गणेश यादव को चौथी बार दो वोट से हरा दिया।



बताया जा रहा है कि पंकज वोट चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया लेकिन आगरा का मीडिया नपुंसक की भाँति चुप हो गया। नियम साफ़ तौर पर निर्देशित है जिसमें डीएम वोटों पर हाथ नहीं लगा सकते लेकिन इसके बाद भी डीएम पंकज कुमार यादव ने हाथ का कमाल दिखाया और जीते प्रत्याशी को दो वोटों से हरा दिया। यही नहीं, काउंटिंग की परमिशन भी आयोग से नहीं ली और रीकाउंटिंग करा दी।

उपरोक्त रिपोर्ट आगरा से Abhishek ने भेजी है. अभिषेक से संपर्क abhishek.media@yahoo.in के जरिए किया जा सकता है. 

No comments:

Post a Comment