15.1.16
दैनिक जागरण की खबर निकली फर्जी, माधवपुर के किसान दुखी
आदरणीय सम्पादक महोदय, 1 जनवरी को दैनिक जागरण के मुख्य पृष्ठ पर ‘भूख से मर जइहों अम्मा’ शीर्षक से एक खबर प्रकाशित हुई थी। यह खबर पूरी तरह फर्जी है। इस झूठी खबर का पर्दाफाश आप करें ताकि पत्रकारिता में अतिश्योक्ति करने वालों को बेनकाब किया जा सके। आज पत्रकारिता की साख में इन्हीं जैसे लोगों के कारण बट्टा लग रहा है।
दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ मनोज सिंह शुमाली बाँदा में यही कर रहे हैं। इनके खिलाफ पहले भी सन 2014 और 2015 में भड़ास मीडिया में ऐसे मामले आ चुके हैं। क्यों कि ऐसी एक कहावत है ‘‘अल्ला मेहरबान तो गधा पहलवान’’। अवैध बालू के कारोबार में भी इनका नाम आता है, क्या पत्रकारिता में ऐसे ही लोगों का बोलबाला होगा ? आपकी जानकारी के लिए कुछ लिंक और अटैचमेंट दिये हैं। सादर अनुरोध है कि इनका अवलोकन अवश्य करें।
No comments:
Post a Comment