लखनऊ में सभी अख़बार और सभी रीजनल चैनल इस समय अखिलेश सरकार की चापलूसी करने में होड़ मचाए हुये हैं. कौन कितना बड़ा तेलू है, इसको लेकर सब कलम और कैमरा कोठे पर रख कर बैठे हैं. प्रिंट के साथ साथ टीवी पर भी केवल सरकार का गुणगान हो रहा है. ईटीवी, समाचार प्लस, समय चैनलों में सरकार को जनता का हितैषी बताने की होड़ लगी है. दैनिक जागरण और राष्ट्रीय सहारा ने अखिलेश की तारीफ में जबरदस्त कसीदे पढ़े हैं.
जागरण के दिलीप अवस्थी ने पौधे को पेड़ बना दिया है तो सहारा के देवकी नन्दन मिश्र ने अखिलेश को सुलतान साबित करवा दिया. यह सब तब हो रहा है जब हाल के सर्वे में सपा तीसरे नम्बर की पार्टी बताई गई है. पैसा और दलाली जो न कराए. उपर दिए गए राष्ट्रीय सहारा में प्रकाशित अखिलेश यादव के गुणगान को आप भी पढ़िए और पत्रकारिता के परम तेलू युग पर हाय हाय करिए. अगर पढ़ने में दिक्कत आए तो उपरोक्त न्यूज कटिंग्स के उपर क्लिक कर दें.
लखनऊ से एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.
No comments:
Post a Comment