15.10.16

यूपी में जंगलराज : एक भूमाफिया ने पत्रकार के पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी

सेवा में,
श्रीमान् पुलिस महानिदेशक
उ0प्र0 लखनऊ।

विषयः- भू माफिया एंव दबंग शातिर संजीव गुप्ता उर्फ वासी द्वारा प्रार्थिया के पति एंव समूचे परिवार को जान से मारने की धमकी दिये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,


सविनय निवेदन है कि प्रार्थिया प्रदेश के एटा जनपद के जलेसर नगर की निवासिनी है। प्रार्थिया के पति श्री सुशील शर्मा उ0प्र0 शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं। सामाचार से कुपित होकर जलेसर का भूमाफिया एवं दबंग शातिर संजीव गुप्ता उर्फ पुत्र श्री विशम्बर दयाल गुप्ता निवासी पंजाबी कालोनी जलेसर जनपद एटा जो दैनिक अमर उजाला सामाचार पत्र का अभिकर्ता बताता है, ने मरे पति दोनो पुत्रों सहित समूचे परिवार को जान से मारने व झूठा मुकद्दमा में फसाने कर जेल भेजने की धमकी दी है।

मरे पति समाचार संकलन हेतु स्थानील नगर व ग्रामीण क्षेत्र में आते-जाते रहते है जिससे मेरे पति व परिवार को उक्त शातिर भू माफियया से जानमाल का खतरा बना हुआ है।

अतः श्रीमान् जी से प्रार्थना है कि यदि मेरे पति व पुत्रों सहित मेरे परिवार के ऊपर कोई जानमाल की घटना घटित होती है या किसी फर्जी मुकद्दमें फसाया जाता है तो उसके लिए उक्त भूमाफिया संजीव गुप्ता उर्फ वासी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन जिम्मेदार होगे।

प्रार्थिया
श्रीमती मन्जू शर्मा पत्नी श्री सुशील शर्मा
निवासी वारी का चौक कोतवाली जलेसर
जिला एटा उ0प्र0।
मो0 9837260231

संलग्नक- उपरोक्त भूमाफिया एंव दबंग शातिर संजीव गुप्ता उर्फ वासी के आराधिक कारना में।
दैनिक आज समाचार पत्र के तहसील संवाददाता श्री संजय मोहन वार्ष्णेय को दिनांक 16.06.2005 को जान से मारने की धमकी दिये जाने सम्बन्धी शिकायती पत्र।
यू0पी0 न्यूज चैनल के रिपोर्टर जितेन्द्र शर्मा को आईपीसी 151 में बन्द कराकर जलेसर शहतर से बाहर भगाना।
अभिषेक पुत्र राजबहादुर 46 बटालियन सीआरपएफ कश्मीर घाटी का 26.06.2008 को अपहर कराकर हत्या करवाना।
प्रतिलिपिः-
मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली।
मा9 अध्यक्ष राज्य प्रेस परिषद उ0प्र0 लखनऊ।
मा0 मुख्यमंत्री/ग्रहमन्त्री उ0प्र0 शासन लखनऊ।
मा0 गृहसचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ।
मा0 सम्पादक महोदय दैनिक स्वतन्त्र चेतना।
मा0 श्री राजुल माहेश्वरी जी प्रबन्ध निदेशक अमर उजाला नोएडा।
मा0 अध्यक्षा राष्ट्रीय महिला आयोग नई दिल्ली।
मा0 अध्यक्ष राज्य महिला आयोग उ0प्र0।

No comments:

Post a Comment