15.10.16
भास्कर के पत्रकार साहिब संधू पर देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग
साहिब संधू भदौड़ जिला बरनाला पंजाब से दैनिक भास्कर का पत्रकार है जो गत कई वर्षों से देश विरोधी ताकतों के साथ मिलकर समय समय पर देश विरोधी कार्रवाइयों में शामिल रहा है। इसके अलावा दैनिक भास्कर के जिला इंर्चाज हिमांशु दुआ के साथ मिलीभगत के चलते दैनिक भास्कर कार्यालय में बैठे स्थानीय संपादकों को पता नहीं चलने दिया और दैनिक भास्कर के नाम के तले देश विरोधी कार्रवाईयां चलती रही।
तीन वर्ष पहले इसी साहिब संधू के खिलाफ पुलिस थाना लुधियाना में 295, 298A के तहत धामिर्क भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज हुआ था। उपरोक्त केस में जेल हो गई थी और जमानत पर वापस आया हुआ है। वह लगातार दैनिक भास्कर में कार्य करता रहा और लोगों को लूटते हुए देश विरोधी कार्रवाइयों में हिस्सा लेता रहा। आज का माहौल है कि पत्रकार साहिब संधू के पुतले जलाते हुए देश को प्यार करने वाले लोग पुलिस से साहिब संधू पर देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
Vijay Jindal
tru.khabar@gmail.com
हे ये कौन जो उपरोक्त को मेरे नाम व ईमेल के साथ शेयर कर रहा है
ReplyDelete