25.11.16
रीयल इंडिया मेच्युल बेनेफिट कंपनी की धोखाधड़ी, एजेंट को आत्महत्या से बचाइए...
हमें आप सबकी सहायता से न्याय चाहिए... हम लखनऊ (यूपी) की "रीयल इंडिया मेच्युल बेनेफिट" नामक कंपनी का गुजरात मे काम करते थे पिछले दो साल से। हम निवेशकों के पैसे इस कंपनी मे डेली ओर मंथली एक साल की योजना में लगाते थे। जब हमें पता चला कि कंपनी ने सरकारी टैक्स तक नहीं भरी है तो हमने छानबीन की। छानबीन के जरिए और घोटाले सामने आये कि कंपनी के पास गुजरात सरकार का पंजीकरण भी नहीं था ओर हमें धोखे में रखकर करोड़ों का काम करवाया है।
अब जिन निवेशकों की मेच्योरिटी देने का समय बीत चुका है, उनके पैसे देने से कंपनी वाले मुकर रहे है। हमने कंपनी के MD पी सिंह ओर CMD प्रदीप गुप्ता से कइ बार बातचीत करके देखा। वे लोग झूठे वायदे ही करते हैं। वडोदरा की एक बिजनेस मीटिंग मे श्री प्रदीप गुप्ता की ओर से हमें कुछ चेक दिये गये थे जो निवेशकों के बदले हमारे नाम से दिये थे। वह भी उनकी दूसरी कंपनी के। वो चेक भी बाउंस हो रहे हैं। कंपनी वालों ने आज-कल कहकर चार महीने निकाल दिया है। यहां जनता हमारी जान की दुश्मन बनी है। रोज निवेशक इस कंपनी के एजेंटों को मारपीट करके गालियां देकर जाते हैं। एजेंट को आत्महत्या से बचाइए।
home.ladva@gmail.com
बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति …. very nice article …. Thanks for sharing this!! 🙂
ReplyDelete