2.1.17

संघ प्रचारक मताले जी को मातृ-शोक

रायपुर. मध्य क्षेत्र के संपर्क प्रमुख, संघ प्रचारक श्री राजकुमार मताले जी की माता श्रीमती भागरता बाई मताले का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। ब्रेन हेमरेज के चलते माताजी को अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन विगत 29 दिसम्बर को उन्होंने शरीर त्याग दिया।
श्री मताले जी का मुख्यालय बिलासपुर, छत्तीसगढ़ है लेकिन तेरहवीं का कार्यक्रम 11 जनवरी को उनके गृहनगर बालाघाट, मध्य प्रदेश में रखा गया है।  ईश्वर से प्रार्थना है कि वह मृतात्मा को अपनी शरण तथा शोकाकुल परिवार को सहनशक्ति प्रदान करे।

Anil Dwivedi
divedi.anil@gmail.com

No comments:

Post a Comment