क्षमा चाहता हूँ, आज़ इस ग्रुप में अपनो के मध्य कुछ लिख रहा हूँ। लिखना स्वाभाविक भी लगा, आए दिन खब़रनवीशों के साथ हो रही धटनाएं प्रदेश में अपने तरह की कोई पहली और अंतिम धटना नहीं है। पूरे देश एवं प्रदेश के कलमकारों के साथ ऐसी धटनाएं आम हो गयी है। जो कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करना चाहते है उन्हे हमारा समाज़ एवं हमारा तंत्र कार्य नहीं करने देना चाहते है।
हमारी कलम की नोक को पैसों की ताकत से तोड़-मरोड़ दिया जाता है, हम बस बेवश और लाचार अपनी कर्तव्यनिष्ठा पर आँसू बहाते रहते है, हमारी कोई सुनने वाला नहीं है न समाज़ न सरकारें जिस समाज़ को हम विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अपनी जान जोखिम में ड़ाल देते है वही समाज़ चन्द पैसों की खनखनाहट में हमारे खिलाफ़ खड़ा हो जाता है।
धर का भेदी लंका ढावै
आज़ हमारे समाज़ के लोग ही दुराचारियों और भ्रष्टाचारियों तथा भ्रष्ट तंत्र की मुखालिफ करते है, दोषी वह नहीं उन्के संस्कार है, क्योकि उन्की परवरिश ही ऐसे संस्कार के बीच हुयी है, जहा आत्मसम्मान से ज्यादा पैसों को तवज्जों दी जाती है। अपने पत्रकार बंधु ही हमारे खिलाफ़ सुर बुलंद कर देते है, क्योकि उन्को अपनी बिरादरी से कोई ताल्लुकात नहीं है, अपितु वह पैसा रुपी संस्कार को अपने जीवन में धारण करना चाहते है, किन्तु ज्ञात होना चाहिए यह रास्ता हमें नर्क की ओर ले जाता है, हमारे सांस्कृतिक, चारित्रिक एवं नैतिक बल का पतन कर देता है। जो लोग हमारी तरफ टकटकी लगाये आशा की भाव से देख रहे है, उन्के मन में ही हमारे प्रति घृणा उत्पन्न हो जायेगी।
हर माँ-बाप अपनी आने वाली पीढ़ियों से एक ही उम्मीद करेगा की सब कुछ बन जाना लेकिन कभी पत्रकार मत बनना क्योकि यह म्युजियम में जो आपके पुर्वजों की तस्वीरें लगी है इन सबकी जिम्मेदार पत्रकार नामक प्रजाति है।
यह एक पत्रकार का दर्द है उसके मन की बात है।
शायद सबको समझ में न आये।
किन्तु यह अकाट्य सत्य है
भ्रष्टाचार आज़ राजनैतिक विमर्श का मुद्दा न होकर सामाजिक विमर्श का मुद्दा है, प्रत्येक युवा को आज़ जागरुक होने की अवश्यकता है, मेरे अनुसार सबसे ज्याद़ा विटामिन आज़कल पैसों में पाया जाता है, किन्तु सिर्फ़ पैसों के लिए अपने सामाज़िक एवं चारित्रिक विकास का पतन कर देना किसी भी प्रणाली का अंग नहीं है, कभी कहा जाता था कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, किन्तु इसे भ्रष्टाचार प्रधान देश मान लिया जाएं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योकि आज़ के समय में भारत की 70% आबाद़ी भ्रष्टाचार पर निर्भर है, आज़ लगभग 69% लोगों ने स्वीकार किया है, कि वह पूरी तरह भ्रष्टाचार की प्रणाली में संलिप्त है, मेरी नजर में एक बार देश को समाज़ को बचाने का अंतिम प्रयास कार्य किया जाना तदोपरांत देश को भ्रष्टाचार प्रधान देश धोषित कर देना चाहिए।
भ्रष्टाचार एक ऐसा दीमक है, जो हमारी समाजिक कोशिकाओं को धीरे-धीरे चाट कर हमारे नैतिक एवं सामाज़िक आदर्श का पतन कर हमें विमूढ़ एवं मूर्धन्य बना देगा।
संगठित बनो, शक्तिशाली बनो।
युवा बनो, पत्रकार बनो।
अवधेश वर्मा
awadhesh800@gmail.com
ये भी पढ़ें...
हमारी कलम की नोक को पैसों की ताकत से तोड़-मरोड़ दिया जाता है, हम बस बेवश और लाचार अपनी कर्तव्यनिष्ठा पर आँसू बहाते रहते है, हमारी कोई सुनने वाला नहीं है न समाज़ न सरकारें जिस समाज़ को हम विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए अपनी जान जोखिम में ड़ाल देते है वही समाज़ चन्द पैसों की खनखनाहट में हमारे खिलाफ़ खड़ा हो जाता है।
धर का भेदी लंका ढावै
आज़ हमारे समाज़ के लोग ही दुराचारियों और भ्रष्टाचारियों तथा भ्रष्ट तंत्र की मुखालिफ करते है, दोषी वह नहीं उन्के संस्कार है, क्योकि उन्की परवरिश ही ऐसे संस्कार के बीच हुयी है, जहा आत्मसम्मान से ज्यादा पैसों को तवज्जों दी जाती है। अपने पत्रकार बंधु ही हमारे खिलाफ़ सुर बुलंद कर देते है, क्योकि उन्को अपनी बिरादरी से कोई ताल्लुकात नहीं है, अपितु वह पैसा रुपी संस्कार को अपने जीवन में धारण करना चाहते है, किन्तु ज्ञात होना चाहिए यह रास्ता हमें नर्क की ओर ले जाता है, हमारे सांस्कृतिक, चारित्रिक एवं नैतिक बल का पतन कर देता है। जो लोग हमारी तरफ टकटकी लगाये आशा की भाव से देख रहे है, उन्के मन में ही हमारे प्रति घृणा उत्पन्न हो जायेगी।
हर माँ-बाप अपनी आने वाली पीढ़ियों से एक ही उम्मीद करेगा की सब कुछ बन जाना लेकिन कभी पत्रकार मत बनना क्योकि यह म्युजियम में जो आपके पुर्वजों की तस्वीरें लगी है इन सबकी जिम्मेदार पत्रकार नामक प्रजाति है।
यह एक पत्रकार का दर्द है उसके मन की बात है।
शायद सबको समझ में न आये।
किन्तु यह अकाट्य सत्य है
भ्रष्टाचार आज़ राजनैतिक विमर्श का मुद्दा न होकर सामाजिक विमर्श का मुद्दा है, प्रत्येक युवा को आज़ जागरुक होने की अवश्यकता है, मेरे अनुसार सबसे ज्याद़ा विटामिन आज़कल पैसों में पाया जाता है, किन्तु सिर्फ़ पैसों के लिए अपने सामाज़िक एवं चारित्रिक विकास का पतन कर देना किसी भी प्रणाली का अंग नहीं है, कभी कहा जाता था कि भारत एक कृषि प्रधान देश है, किन्तु इसे भ्रष्टाचार प्रधान देश मान लिया जाएं तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए क्योकि आज़ के समय में भारत की 70% आबाद़ी भ्रष्टाचार पर निर्भर है, आज़ लगभग 69% लोगों ने स्वीकार किया है, कि वह पूरी तरह भ्रष्टाचार की प्रणाली में संलिप्त है, मेरी नजर में एक बार देश को समाज़ को बचाने का अंतिम प्रयास कार्य किया जाना तदोपरांत देश को भ्रष्टाचार प्रधान देश धोषित कर देना चाहिए।
भ्रष्टाचार एक ऐसा दीमक है, जो हमारी समाजिक कोशिकाओं को धीरे-धीरे चाट कर हमारे नैतिक एवं सामाज़िक आदर्श का पतन कर हमें विमूढ़ एवं मूर्धन्य बना देगा।
संगठित बनो, शक्तिशाली बनो।
युवा बनो, पत्रकार बनो।
अवधेश वर्मा
awadhesh800@gmail.com
ये भी पढ़ें...
- मजीठिया मामले में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने जरूरी कदम उठाने का दिया भरोसा
- एलटी शिक्षक भर्ती परीक्षा : यूपी सरकार या तो बेकार है या फिर यहां सिर्फ भ्रष्टाचार है!
- सुप्रिय प्रसाद आजतक न्यूज चैनल के ‘दिमाग’ हैं!
- अमीश देवगन ने दोबारा गालियां सुनीं या कहिए जो पहले सुनी थीं, उन्हें कंफर्म करा लिया, देखें वीडियो
- अमीश देवगन जैसे स्टार एंकर से मज़बूत तो साप्ताहिक झपट्टा टाइम्स का पत्रकार है!
- नरेंद्र मोदी से निराश कैजुअल एनाउंसर्स राहुल गांधी की शरण में पहुंचे, देखें वीडियो
- उपेंद्र राय को सीबीआई रिमांड से मुक्ति मिली तो अब पश्चिम बंगाल पुलिस पीछे पड़ी
- कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने एंकर अमीश देवगन को ‘दलाल’ और ‘भड़वा’ कह दिया! देखें वीडियो
- आजतक ने बाकी सारे न्यूज चैनलों को बहुत पीछे छोड़ा, इंडिया न्यूज सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा
- बिहार के 20 जिलों को तुरंत सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित करे सरकार
- सुप्रिय प्रसाद को मिला तगड़ा प्रमोशन, आजतक ग्रुप के न्यूज डायरेक्टर बनाए गए
- एनडीटीवी के मालिक प्रणय राय की बेटी की मौत
- Nearly half of the newly diagnosed Head & Neck Cancers die within 12 months of diagnosis
- वेब चैनल के लिए ग्राफिक्स डिजाइनर की जरूरत
- यशवंत के माफीनामे पर विनोद कापड़ी ने यूं दिखाई दरियादिली…
- तो आत्महत्या को इसलिए मजबूर हुए कल्पेश याग्निक…
- प्रश्न पूछ रही है कल्पेश की आत्महत्या!
- दैनिक जागरण के फोटोग्राफर का पैसा लेते हो गया स्टिंग, देखें वीडियो
- जैसा मैंने कश्मीर को देखा… : हमारे हिस्से में केवल भूभाग है, जनता नहीं!
- हिंदुस्तान, मेरठ के असिस्टेंट मैनेजर ऋषभ अग्रवाल ने शोभना भरतिया को पत्र लिख दी उत्पीड़न की जानकारी
- राज्यसभा टीवी के लिए हो रहे इंटरव्यू में उम्मीदवारों का चयन मनमाने तरीके से!
- निर्दोष युवक को इनामी बदमाश बनाए जाने की शिकायत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग तक पहुंची
- महाराष्ट्र वाले ‘छोटे नीरव मोदी’ ने किसानों से हजारों करोड़ हड़प कर फिल्मों में बहा दिया
- वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम की लिखी कविता सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, आप भी पढ़ें
No comments:
Post a Comment