सेवा में,
म्यूनिसिपल कमिश्नर महोदय
अहमदाबाद म्यूनिसिपल कार्पोरेशन
अहमदाबाद, गुजरात
विषय- अमेरिका के राष्ट्रपति महोदय के आगमन पर यूनेस्को द्वारा हरिटेज सिटी का ख़िताब पाए हुए शहर “अहमदाबाद” का नाम गलत लिखा होने के संबंध में
महोदय,
आप अमेरिका के राष्ट्रपति महोदय के अहमदाबाद आगमन के कार्यक्रमों में अति व्यस्त होंगे| आपके संज्ञान में लाना है कि अहमदाबाद म्यूनिसिपल कार्पोरेशन द्वारा बड़ी संख्या में स्वागत के होर्डिंग पूरे शहर में लगाए गए हैं| होर्डिंग अंग्रेज़ी, हिन्दी व गुजराती तीनों भाषाओ में लिखे हुए हैं| महोदय आप जानते ही हैं कि अहमदाबाद को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटि का दर्जा 2017 में दिया था| वर्ल्ड हेरिटेज सिटि का दर्जा प्राप्त करने के लिए कार्पोरेशन और गुजरात सरकार ने जो दस्तावेज़ यूनेस्को को दिये उनमे अहमदाबाद को “AHMADABAD” http://whc.unesco.org/en/list/1551/ व http://whc.unesco.org/en/documents/180057 लिखा गया है और AMC की वैबसाइट पर अहमदाबाद के बारे में बताते हुए
https://ahmedabadcity.gov.in/portal/jsp/Static_pages/introduction_of_amdavad.jsp “AHMEDABAD” लिखा गया है|
महोदय आपके कार्पोरेशन के द्वारा लगाए गए अंग्रेज़ी के होर्डिंग में “AMDAVAD” लिखा गया है, वहीं हिन्दी के होर्डिंग में “अमदावाद” लिखा गया है जोकि बिलकुल गलत है| हिन्दी में अहमदाबाद और अंग्रेज़ी में AHMADABAD लिखा जाना चाहिए क्योकि यूनेस्को द्वारा दिये गए प्रमाणपत्र में AHMADABAD है और पूरी दुनिया में अहमदाबाद को इसी स्पेलिंग से पहचाना जाता है|
महोदय 24 तारीख़ को अहमदाबाद में राष्ट्रीय मीडिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया भी बड़ी संख्या में मौजूद रहेगी, उनकी नज़र जब हमारे शहर का नाम की स्पेलिंग पर जाएगी तो वो सोचेंगे कि म्यूनिसिपल कार्पोरेशन अपना नाम सही नहीं लिख सकता तो और कामों के बारे में भी संदेह उत्पन्न होगा और हम अहमदाबाद, गुजरात के साथ साथ भारत और भारत की सरकार को भी हंसी का पात्र बना देंगे|
मेरा विश्वास है कि ये टाइपिंग गलती होगी| मेरा आपसे सादर अनुरोध है कि आप सभी होर्डिंग्स, विज्ञापन जिन पर जनता का करोड़ों रुपया खर्च आपके द्वारा किया जा रहा है में नाम को तत्काल ठीक कराया जाए| अगर ये नाम ठीक नहीं कराये गए तो सभी संबन्धित अधिकारी, कर्मचारियों, पदाधिकारियों के विरूद्ध योग्य धाराओं में विधिक कार्यवाही के लिए बाध्य होना पड़ेगा|
भवदीय,
मुजाहिद नफ़ीस
डी 404,हतीम 1, सोनल रोड,जुहापुरा
अहमदाबाद, गुजरात, 380055 Mob- 9328416230
No comments:
Post a Comment