22.10.20

कोरोना से जंग के साथ डिप्रेशन से भी लड़ रहे हैं लोग

भारत में कोरोना संकट ने करोड़ों लोगों को अलग थलग और बेरोजगार कर दिया है |डॉक्टर चेतावनी दे रहे हैं कि चिंता, डिप्रेशन और आत्महत्या के मामले बढ़ सकते हैं और देश में मानसिक स्वास्थ्य नए संकट का रूप ले सकता है| स्वतंत्र रिसर्चरों के एक हालिया सर्वे में पता चला है कि भारत में  चले लंबे लॉकडाउन के कारण कोरोना वायरस से इतर होने वाली मौतों में आत्महत्या एक बड़ा कारण हैं |सर्वे के मुताबिक, इस साल मार्च में 125 लोगों की मौत संक्रमण के डर, अकेलेपन, बाहर आने जाने की आजादी छिन जाने या फिर घर न जा पाने की हताशा के कारण हुई| अध्ययन में वित्तीय तंगियों और शराब ना मिल पाने को भी आत्महत्या के कारणों में गिनाया गया है|हालात यहां तक देखने को मिल रहे हैं कि कोरोना अवसाद के कारण चिकित्सक तक मौत को गले लगाने में नहीं हिचकिचा रहे हैं। पिछले दिनों कोविड सेंटरों पर आत्म हत्याओं के मामले देश के अलग-अलग कोनों में देखेने को मिले हैं। कोरोना ने एक तरह से सब कुछ हिला कर रख दिया है। हालांकि दोष केवल कोरोना को ही नहीं दिया जा सकता है। हां, कोरोना के कारण डिप्रेशन के हालात बहुत अधिक बढ़े हैं। दरअसल कोरोना का भय और शुरुआती दौर में दुर्भाग्य से कोरोना संक्रमित होने पर जिस तरह से उसे कोविड सेंटरों में आइसोलेट करने की तस्वीर देखने को मिली हैं उससे लोगों में दहशत और अधिक बढ़ गई है।


शुरुआती दिनों में कोविड संक्रमितों को घर से ले जाने, फिर घर को सेनेटाइज करने और फिर आसपास के इलाके को सील करने की तस्वीर डिप्रेशन बढ़ाने में और अधिक सहायक रही है। इसके साथ ही कोरोना के कारण लॉकडाउन के दौरान घर में कैद होने और सभी आर्थिक गतिविधियों के ठप्प होने के कारण रोजगार की समस्या ने एकाएक डिप्रेशन के हालात अधिक पैदा किए हैं। लॉकडाउन के कारण जो जहां था वह वहीं बंद होकर रह गया। उद्योग धंधे बंद होकर रह गए। नौकरी पर तलवार लटक गई तो कहीं नौकरी से निकालने का सिलसिला चला तो सैलेरी कम करने या भत्तों में कमी आम हो गई। इसके साथ ही वर्क फ्रॉम होम को अभी आदत में लाना मुश्किल भरा काम हो गया है। कुछ समय तक तो वर्क फ्रॉम होम ठीक लगा। कुछ ऐसे काम धंधे रहे हैं जो लॉकडाउन हटने के बाद भी पटरी पर नहीं आ सके हैं। इनमें होटल्स, मॉल्स, सिनेमा, स्कूल, कोचिंग, टूरिज्म और इसी तरह के अन्य धंधें हैं जिनके पटरी में आने में समय लगेगा। देखा जाए तो कोरोना के कारण निजी चिकित्सालयों के हालात भी काफी बदल गए हैं। ऐसे में लोगों में डिप्रेशन आम होता जा रहा है।

पिछले दशकों में जिस तरह से हमारी संयुक्त परिवार व्यवस्था छिन्न-भिन्न होने लगी है, जिस तरह से रहन-सहन व जीवन शैली बदली है उससे डिप्रेशन के मामले कुछ ज्यादा ही तेजी से बढ़ने लगे हैं। पति-पत्नी दोनों के ही नौकरीपेशा होने, एक ही बच्चा होने, बच्चे को बचपन के स्थान पर प्रतिस्पर्धा में धकेलने और भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए उधार संस्कृति डिप्रेशन के प्रमुख कारकों में शामिल है। घर, वाहन या अन्य के लिए लिए गए लोन की किश्तें तनाव का कारण बन रही हैं। आय के साधन सीमित होने की संभावना से तनाव हो रहा है, कुंठा बढ़ रही है। गलाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते भविष्य को लेकर अधिक चिंता होने लगी है। व्यक्ति की सोच में बदलाव आने लगा है तो उसकी प्राथमिकताएं भी बदलने लगी हैं। दरअसल कोरोना ने सामूहिकता के स्थान पर व्यक्तिगतता को बढ़ावा दिया है। जिस एकाकीपन को सजा माना जाता था वह कोरोनाकाल में जीवन रक्षक बन गई है। एक जो सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है वह है नकारात्मकता का प्रसार। कोरोना की इस संकट की घड़ी में थोड़ी भी सकारात्मकता रहती है तो वह बड़ा संबल होगी।

इंडियन साइक्रेटिक सोसायटी ने अपने अध्ययन में यह पाया है कि लॉकडाउन में ढील के बाद भी लोगों के मन में भविष्य को लेकर अनिश्चितता और चिंता का भाव उन्हें डिप्रेशन की ओर धकेल रहा है। अप्रैल में किए गए एक सर्वे में शामिल लोगों में 40 फीसदी लोगों को अवसादग्रस्त पाया गया। हो सकता है यह अतिश्योक्तिपूर्ण आंकड़ा हो पर चिंता व विचार का विषय अवश्य है। कोरोना के इस दौर में अब मनोचिकित्सकीय सुविधाओं के विस्तार की अधिक आवश्यकता हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की मानें तो एक मोटे अनुमान के अनुसार 30 लाख लोगों पर एक मनोचिकित्सक व कुछ मनोवैज्ञानिक हैं वहीं अमेरिका में 30 लाख लोगों पर 100 मनोचिकित्सक व 300 मनोविज्ञानी हैं। यूरोपीय देशों में भी स्थिति में सुधार है तो दुनिया के देशों में इंग्लैण्ड ने पहल कर के इसके लिए अलग ही मंत्रालय व मंत्री बना दिया है ताकि डिप्रेशन के कारण आत्महत्याओं को रोका जा सके। लोगों की सही तरीके से काउंसलिंग हो सके। कोरोना के हालातों में अब दुनिया के देशों में मनोचिकित्सकों और मनोविज्ञानियों की अधिक आवश्यकता हो गई है और इस दिशा में विश्व स्वास्थ्य संगठन सहित देशों की सरकारों को ठोस प्रयास करने होंगे।

अशोक भाटिया, A /0 0 1  वेंचर अपार्टमेंट ,वसंत नगरी,वसई पूर्व ( जिला पालघर-401208) 

No comments:

Post a Comment