आपने अब तक आईएएस, कांस्टेबल, कंपाउंडर, फौजी, पटवारी बनने के लिए परीक्षाएं होते देखी होंगी, जिनके लिए देश के नौजवान किताबें घोटते रहते हैं। लेकिन क्या अब भिखमंगा बनने के लिए भी परीक्षा लगेगी?!
दरअसल, कई बार छोटी-सी ग़लती भी अर्थ का अनर्थ कर देती है। अब जयपुर से प्रकाशित राजस्थान पत्रिका (17.01.2021) में छपा यह विज्ञापन ही देख लीजिए। ये 'बगैर प्री-टेस्ट' लिखना चाहते थे लेकिन लिख दिया 'बैगर प्री-टेस्ट' जिसका अंग्रेजी में अर्थ होगा- भिखमंगा बनने से पहले होने वाली परीक्षा!
.. राजीव शर्मा ..
राजस्थान पत्रिका का एक समर्पित पाठक
No comments:
Post a Comment