1.3.21

मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के 21 विद्यार्थियों का तीन कंपनियों ने किया चयन



गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के 21 विद्यार्थियों का तीन कंपनियों ने नौकरी के लिए चयन कर लिया। तीन से पांच राउंड के कठिन इंटरव्यू में अपना कौशल दिखाते हुए विद्यार्थियों ने यह नौकरी हासिल की। ये तीन कंपनियां हैं-टेक महिन्द्रा, प्रोफिसियो एंड ब्रिलटेक।


चुने गए विद्यार्थी बीबीए और बीकाम के हैं। इनके नाम हैं-जैसमिन तिवारी, आकांक्षा झा, मुस्कान श्रीवास्तव, मोहित सिंह, कुणाल, नेहा झा, शिवानी रतूड़ी, सिमरन चैधरी, रिंकल पांडेय, अभिषेक डागर, अंकुर चैधरी, सत्यम शुक्ला आदि। प्लेसमेंट हैड हर्षवर्द्धन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों ने इंटरव्यू की पूरी तैयारी की हुई थी, इसी का नतीजा है कि तीन नामी कंपनियों ने इनका चयन कर इन्हें हाथोंहाथ आफर लैटर प्रदान कर दिये।

मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डा. अलका अग्रवाल ने कहा कि मेवाड़ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। उनके जीवन की खुशहाली के लिए उन्हें शिक्षित व दीक्षित करने के साथ ही उन्हें रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करने की मुहिम निरंतर जारी है। कोरोनाकाल में जहां रोजगार का संकट देशभर में व्याप्त है ऐसे में उनके काॅलेज के विद्यार्थियों को नौकरी मिलना वाकई अद्भुत है। यह विद्यार्थियों के विकास कौशल का परिणाम है। उन्होंने नौकरी के लिए चुने गये सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।   

No comments:

Post a Comment