1.3.21

प्रयागराज सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन को भी झूठा साबित कर दिया

 नहीं दिया कर्मचारियों को कुंभ मेला की प्रोत्साहन राशि

करोड़ों रुपए की कॉन्टिजेंसी  राशि की किया बंदरबांट

 राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री जी से जांच की किया मांग


 लखनऊ : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक पत्र प्रेषित करते हुए 2018 , 2019 कुंभ मेला  को दिन-रात परिश्रम कर सफल बनाने वाले कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रोत्साहन राशि दिए जाने की घोषणा में सार्वजनिक निर्माण विभाग में भ्रष्टाचार का उजागर करते हुए पत्र प्रेषित किया है ।


उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि 2018 ,2019 का कुंभ मेला माननीय मुख्यमंत्री जी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न था । उस मेले के सफल आयोजन के बाद उत्तर प्रदेश की छवि पूरे विश्व में विश्व के सबसे बड़े आयोजन को सफल बनाने में अग्रणी नायक के रूप में उभर कर आई थी ।इसके लिए मुख्यमंत्री जी को देश विदेश से बधाइयां भी मिली थी ।

मुख्यमंत्री जी ने मेले के आयोजन में लगे हुए सभी विभागों के कर्मचारियों को एक माह की वेतन के बराबर एकमुस्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दिए जाने की घोषणा किया था।

मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप पुलिस विभाग, प्रशासन एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि बांटी गई  गई लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को विभागीय अधिकारियों ने प्रोत्साहन धनराशि आज तक नहीं दिया। लगातार प्रयास करने के बावजूद भी अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी।

 प्रशासन का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहन धनराशि उनको आवंटित किए गए बजट के 1% कॉन्टिजेंसी की धनराशि  में से दिया जाना था लेकिन विभागीय अधिकारियों ने करोड़ों की कांटीजेंसी की धन राशि का बंदरबांट तो कर लिया लेकिन कर्मचारियों को प्रोत्साहन धनराशि नहीं दिया ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने सार्वजनिक निर्माण विभाग प्रयागराज के अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए मुख्यमंत्री जी से मांग किया है कि 2018,2019 कुंभ मेला में सार्वजनिक निर्माण विभाग की  कॉन्टिजेंस में हुए भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए एवं  कुंभ आयोजन में लगे हुए कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि का वितरण कराया जाए ।ऐसा न करने से माननीय मुख्यमंत्री जी की घोषणा पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा होगा सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने प्रोत्साहन राशि का वितरण नही करके मुख्यमंत्री जी की इमेज धूमिल करने का प्रयास किया है ।उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग भी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद में किया है।

 जे एन तिवारी
   अध्यक्ष

 प्रेस विज्ञप्ति

No comments:

Post a Comment