नई दिल्ली । देश मे प्रतिष्ठित यूट्यूब न्यूज़ चैनल और न्यूज़ पोर्टल पल पल न्यूज़ www.palpalnews.in को देश के प्रत्येक राज्य और जिले में संवाददाता और ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है ।
पल पल न्यूज़ की मुख्य संपादक खुशबू अख्तर ने बताया कि पल पल न्यूज़ देशभर में अपनी टीम बना रहा है जो निष्पक्ष और बेबाक पत्रकारिता के जरिए आमजन के मुद्दों को उठाएंगे । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से जुड़े लोगो को पल पल न्यूज़ में काम करने का अच्छा अवसर है ।
उन्होने कहा कि प्रत्येक राज्य और जिले में संवाददाता और ब्यूरो चीफ के पद पर कार्य करने के इच्छुक आवेदक हमे अपना बायोडाटा - contact@palpalnews.co.in पर भेज सकते हैं ।
Apply kaise kare
ReplyDelete