21.6.21

पत्रकार के परिवार पर भूमफिया ने करवाया अपने ही परिवार से जानलेवा हमला


सेवा में
श्रीमान थानाध्यक्ष
थाना करौदीकला, कादीपुर, सुलतानपुर, यूपी*

विषय : पत्रकार के परिवार की हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करने के संदर्भ में

-जनवरी से हत्या की दी जा रही धमकी, पत्नी का गला कस दिया, बेटे के हाथ को लाठी से तोड़ दिया

- इससे पहले भी तीन बार किया जा चुका हमला, पुलिस ने भूमफिया पर 107 तक की कार्रवाई नहीं की

-हमला हो जाने के बाद थानाध्यक्ष ने कहा, प्राथमिकी दर्ज करवाओ, कार्रवाई होगी


महोदय

बबुरहिया, पाकरपुर, थाना करौंदीकला निवासी भूमफिया समरसेन सिंह, बद्रीनारायण सिंह पुत्र राजपति सिंह व हरिसहाय सिंह पुत्र राज बहादुर सिंह के उकसाने पर अंबे सहाय सिंह पुत्र राजबहादुर सिंह, उनकी पत्नी- बेटी व अन्य 10-12.लोगों ने मेरी पत्नी का साड़ी से गला 13 मई 2021 को कस दिया। उन्हें बचाने गए बेटा अंकित सिंह उर्फ अभिकर्ष सिंह, भतीजा राहुल सिंह उर्फ अविनाश, छोटे भाई की पत्नी पर लाठी से भी उन लोगों ने प्रहार किया। 60 हजार रुपये मूल्य का मोबाइल भी छीन लिया। सभी घायल हैं।

इससे पहले जनवरी 2021 में मैंने परिवार की हत्या की आशंका जताते हुए प्राथमिक दर्ज करने का आग्रह इंटरनेट मीडिया के माध्यम से प्रशासन व थानाध्यक्ष से की थी। जिसे अनदेखी कर दिया गया। इसके बाद  उक्त भूमफिया का प्रशासन के कार्यालयों पर 1973 से अबतक असाधारण प्रभाव की जानकारी आपको उपलब्ध कराए थे। महोदय उक्त सभी भूमफिया  पर हत्या के प्रयास की प्राथमिकी दर्ज करने की कृपा करें।

बता दें कि इससे पहले उक्त परिवार पर 107 की कार्रवाई की गई होती तो 13 मई 2021 को मेरे परिवार पर  उक्त भूमफिया जानलेवा हमला नहीं करवाता। करौदी पुलिस के सामने तीन बार मेरे परिवार पर हमला किया गया। लेकिन पुलिस दबंग माफिया पर एक भी बार 107 की कार्रवाई नहीं की। यह जानकारी जनवरी 2021 सेक्षडीएम सुलतानपुर और एसडीएम कादीपुर के ह्वाटस ऐप पर देते आ रहा हूं। कादीपुर पत्रकार ग्रुप पर भी यह जानकारी उपलब्ध कराया हूं।

लगता है मेरे परिवार की हत्या कर देने की तैयारी करौंदी थाना पुलिस कर रही है। अन्यथा भूमफिया की प्रशासन पर पकड़ के साथ 1973 से अबतक के सारी काली करतूतें पुलिस- प्रशासन को देने के बाद कार्रवाई अवश्य होती।

सादर-

पत्रकार दुर्केश सिंह
एक्स चीफ दैनिक जागरण
पूर्णिया, किशनगंज, अररिया
बिहार

---- निवासी- बबुरहिया, पाकरपुर, थाना करौंदी कला, कादीपुर, सुलतानपुर।

No comments:

Post a Comment