22.9.21

एसपी ऑफिस में तैनात होमगार्ड कवरेज के दौरान पत्रकारों से करते हैं बदतमीजी

राजीव रंजन, शाहजहाँपुर

शाहजहांपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इन दिनों अधिकारियों ने मीडिया पर कुछ ज्यादा ही अंकुश लगा रखा है। आलम यह है कि अगर मीडिया कर्मी अपनी बाईक कार्यालय परिसर में बने स्टैंड  पर खड़ी करना चाहें तो ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी या होमगार्ड्स सख्त लहजे में मना कर देते हैं।


अगर बताया जाए कि हम पत्रकार हैं फिर भी बात करने का लहज़ा नही बदलता। यही नही मीडिया पर सख्ती की बात यही खत्म नही होती है। अगर किसी पीड़ित से उसकी समस्या पत्रकार पूछ लें या उसकी फ़ोटो ले जो मीडिया का काम होता है तो मानो आफत को दावत देने जैसा है। तैनात पुलिसकर्मी पलख झपकते ही पत्रकार को घेर लेते हैं और उसको ऐसा दोबारा न करने की हिदायत देते हैं।

अब सोचने वाली बात यह है कि सूबे की योगी सरकार जहाँ एक तरफ मीडिया को पूर्ण रूप से स्वतंत्र होकर काम करने का दम भर रही है वही शाहजहांपुर पुलिस उनके इस दावे की खुलकर धज्जियां उड़ा रही हैं।


No comments:

Post a Comment