अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया । वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार सुनील सौरभ को पत्रकारिता तथा साहित्य के माध्यम से हिंदी की लंबे समय से सेवा करने के कारण विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर ने इनका चयन ' विद्यावाचस्पति' सम्मान के लिए किया है। सुनील सौरभ को यह सम्मान 18-19 दिसम्बर 2021 को विद्यापीठ परिसर में आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया जाएगा।
के बी हिंदी सेवा न्यास,बदायूं ,उत्तर प्रदेश की ओर से भी सुनील सौरभ को हिंदी की सेवा के लिए ' हिंदी भूषण श्री' सम्मान दिए जाने की घोषणा की गई है।यह सम्मान नबम्बर 2021 के अंतिम सप्ताह में बदायूं में आयोजित सम्मान समारोह में दिया जाएगा।सम्मान में धनराशि,शॉल,प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र व पुष्पगुच्छ प्रदान किया जाएगा।
सुनील सौरभ पिछले साढ़े तीन दशक से अधिक समय से पत्रकारिता तथा साहित्य के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने अपनी सेवा दैनिक हिन्दुस्तान, राष्ट्रीय सहारा, आज, पाटलिपुत्र टाइम्स तथा साप्ताहिक चौथी दुनिया, खबरदार इंडिया के अलावा अन्य कई पत्र-पत्रिकाओं में दे चुके हैं। इनकी तीन काव्य संग्रह और दो शोध पुस्तक समेत आठ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। अब तक दस हजार से अधिक रिपोर्ट/फीचर देश की पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी है। पत्रकारिता व साहित्य के लिए सुनील सौरभ को डेढ़ दर्जन से अधिक राष्ट्रीय-राज्य स्तरीय सम्मान, पुरस्कार मिल चुका है।
No comments:
Post a Comment