1.12.21

सबको सुधारने का दावा करने वाले पत्रकार ने महिला को सरेआम गरिया दिया

के. सत्येंद्र-

पुरानी आग ठंडी भी नही हुई थी कि फिर से धधक पड़ी!

गोरखपुर : गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थानाक्षेत्र में आज एक महिला ने एक टी वी चैनल के पत्रकार पर आरोप लगाकर सनसनी फैला दी । सार्वजनिक तौर पर इस घटना से आहत महिला ने अपनी सहायक महिलाओ को एकत्र कर इस घटना के संबंध में अपना बयान कैमरे पर दिया है । महिला का आरोप है कि वो अपने सहायक महिला साथियों के साथ पत्रकार हरेंद्र दूबे से मिली और उनसे अपनी मदद करने को कहा।


पत्रकार साहब ने मदद करने की बजाय महिला के चरित्र पर ही सार्वजनिक तौर लांछन लगाने लगे तथा उसे सरेआम अपशब्दों औऱ गालियों से नवाजना शुरू कर दिया।

गौरतलब बात यह है कि इन्ही पत्रकार महोदय को कुछ महीनों पूर्व गोरखपुर के धुरंधरों ने पत्रकारिता में विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया था।

सम्मान मिलते ही खुशी से बौराये पत्रकार साहब ने कुछ ही दिन बाद जनपद के समस्त पत्रकारों को एक राजनैतिक पार्टी के समक्ष दलाल घोषित कर  खुद को सोलह आने खरा पत्रकार बता डाला। पुरानी आग अभी ठंडी भी नही हुई थी कि आज सुबह घाटी घटना ने फिर से पत्रकार साहब को पत्रकारिता क्षेत्र में प्राप्त विशेष योगदान पर बड़ा वाला क्वेस्चन मार्क लगा दिया है।


 

No comments:

Post a Comment