बिहार में रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा के अभ्यर्थी आंदोलन कर रहे हैं. रिक्तियां बढ़ाने की मांग लेकर हजारों की तादाद में युवा सड़कों पर हैं. आंदोलन बढ़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया साथ ही कई को पुलिस ने उठाया भी.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला पत्रकार बिलख-बिलख कर रो रही है. वह कह रही है कि, 'उसके पति को भी पुलिस ने उठा लिया. पास खड़े पुलिसवालों से महिला पत्रकार कह रही है कि ये गलत है सर. मेरे पति को पुलिस कैसे ले जा सकती है. ये तानाशाही है.'
हालांकि, सामने खड़े पुलिसवालों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है.
समाजवादी पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा है, 'बिहार में भाजपा सरकार आते ही उत्पीड़न राज की शुरूआत हो गई है. रोती-बिलखती महिला पत्रकार को देखकर भाजपाई बताएं कि उनका नारी वंदन सच्चा है या यैे नारी क्रंदन.'
No comments:
Post a Comment