आज तक के कंसल्टिंग एडिटर और एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ रांची में एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ है. बता दें कि चौधरी आज तक में ब्लैक एंड व्हाइट नाम का प्राइम टाइम शो होस्ट करते हैं.
आरोप है कि सुधीर चौधरी ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी की है. रांची के एससी-एसटी थाने में लिखाई गई एफआईआर में न केवल सोरेन बल्कि पूरे आदिवासी समाज का अपमान किए जाने का आरोप लगाया गया है.
शिकायतकर्ता का दावा है कि चौधरी ने अपने शो के दौरान कहा कि, हेमंत सोरेन को 40 साल पीछे जाकर जंगल में आदिवासी बनकर रहना होगा. शिकायत में कहा गया है कि चौधरी जातीय विद्वेष से ग्रस्त व्यक्ति हैं जिनकी निगाह में आदिवासी मतलब पिछड़ापन और जंगली होना होता है.
शिकायतकर्ता ने मांग की है कि चौधरी पर एससी-एसटी एट्रोसिटी प्रीवेंशन एक्ट- 1989 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए. विरोध दर्ज कराने वालों में आदिवासी सेना के महानगर अध्यक्ष अजीत लकड़ा, आकाश तिर्की, पंकज भगरा, निशांत, उत्तम सांगा इत्यादि शामिल रहे.
No comments:
Post a Comment