24.11.07

जय भड़ास.......50वां मेंबर कौन होगा?

आज मेंबरलिस्ट देखी तो 49 लोग पहुंच चुके हैं। हर रोज कुछ न कुछ सदस्य बढ़ रहे हैं। इसमें एक खास चीज है कि किसी को भी भड़ास का मेंबर बनने के लिए अलग से कहना नहीं पड़ा। लोग खुद ब खुद जुड़ रहे हैं। आज 50वां मेंबर बनेगा। जो भी बंधु 50वां मेंबर बनें वो तुरंत एक पोस्ट लिखकर अपने 50वां मेंबर बनने की घोषणा कर दें और खुद के बारे में थोड़ा बता दें। भड़ास दोबारा शुरू होने पर पहला सदस्य अनिल सिन्हा दद्द कानपुर वाले बने, अब देखना है 50वां कौन होता है।
जय भड़ास
यशवंत

No comments:

Post a Comment