गुड मार्निंग समूह का आज समाज नामक अखबार दिल्ली में आज लांच कर दिया गया। इसकी लांचिंग सूचना प्रसारण मंत्री और पंजाब के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में की गई। अखबार के समूह संपादक मधुकर उपाध्याय हैं और स्थानीय संपादक प्रदीप सिंह हैं। पहली नजर में अखबार काफी आकर्षक और प्रभावकारी है। इस अखबार का भविष्य अच्छा दिख रहा है क्योंकि इसका प्रजेंटेशन और लेआउट काफी भला और साफ-सुथरा है। हालांकि अभी काफी कुछ किए जाने की संभावना भी है। जैसे इस अखबार को अपनी वेबसाइट और अपना मोबाइल कंपेन भी लांच करना होगा ताकि वह पाठकों को इंटरएक्टिवटी के जरिए जोड़ सके। साथ ही कंटेंट पर लगातार काम करना होगा क्योंकि सारी लड़ाई कंटेंट की है। दिल्ली में प्रसार पाना आसान नहीं है इसलिए उसे मार्केटिंग स्ट्रेटजी भी नई तरीके की प्लान करनी होगी। कुछ ही दिनों पहले दिल्ली में मेल टुडे भी लांच किया गया। इस तरह से दो नए अखबारों के आने से दिल्ली के मार्केट में लड़ाई और तीखी हो गई है।
फिलहाल भड़ास की तरफ से इन दोनों अखबारों के बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं और यहां काम कर रहे सभी पत्रकारों और गैर पत्रकारों को बधाई...बेहतर अखबार लाने के लिए।
जय भड़ास
यशवंत
maine bhi yahan interview diya tha yashwant ji....
ReplyDelete