भारत को यदि सचमुच का लोकतंत्र बनना है, तो उसे अपनी ताकत दिखानी होगी। जयपुर बम विस्फोटों मे यदि वास्तव मे बंगला देश का हाथ है। तो क्या वजह है कि आज ढाका क्याँ नही जल रहा है? भारत कब तक एक कमजोर देश बना रहेगा? हमने परमाणु बम क्या आरती उतरने के लिए बनाया था? भारत एक बड़ी ताकत है, लेकिन हमे शर्म नही आती कि पिद्दी से देश हमको आखें दिख रहे है। वोट कि राजनीती ने भारत को कहीं का नहीं छोड़ा है। पाकिस्तान, बंगला देश और नेपाल कि हमारे सामने औकात कितनी है, फ़िर भी ये देश हमे आखें दिखा देते है। और हमारे नालायक नेता चुप रहते है। अब समय आ गया है कि हम इन नेताओं को उखाड़ फेंकें। देश के स्वाभिमान को बचने के लिए यह काम बहुत जरुरी है, जय भड़ास, राजेंद्र चतुर्वेदी .
राजेंद्र भाई,
ReplyDeleteहमारे नेताओं को ......... से फुरसत कहाँ है कि इन चीजों की ओर देखेंगे. रिक्त स्थान को आप अपने विवेक और शब्द भण्डार के अनुसार भर सकते हैं. मैं फ़िर कहूँगा कि हम आप ही कुछ कर सकते हैं नहीं तो इसी तरह भड़ास या कहीं और अपना रोना रोते रहेंगे .
वरुण राय