बी पी एन टाईम्स की लौन्चिंग २० जुलाई को शाम ७ बजे LNIPE के सभागार में स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के मुख्या आथित्य में एक भव्य समारोह में होने जा रही है ! बी पी एम् टाईम्स के संपादक बालेन्दु मिश्र के अनुसार बी पी एन टाईम्स की टैग लाइन " सच का पहरेदार " को साथ लेकर ये अखवार ग्वालियर चम्बल हलचल में एक नई पहचान देगा !
लगता है ग्वालियर अखबारों की जंग का नया मैदान बनने जा रहा है। जल्द ही दैनिक आदित्याज़ भी आने जा रहा है। ये अखबार एक उद्योगपति का बताया जा रहा है लेकिन इससे कई जानेमाने पत्रकार जुड़े हैं। राज एक्सप्रेस. पत्रिका और हरिभूमि भी ग्वालियर में आने की तैयारियां कर रहे हैं। बढ़िया है होड़ में शहर के पत्रकारों को नौकरियों और मोटे वेतन का टोटा नहीं रहेगा और पाठकों को सस्ते में अखबार पढ़ने को मिलेंगे।
ReplyDeleteकिशोर, नई दिल्ली
उम्मीद है....
ReplyDeleteबालेन्दु मिश्र जैसे अनुभवी पत्रकार के हाथ में कमान है तो उम्मीदें यूं भी बंध जाती है।
ReplyDeleteमैंने उन्हें बहुत नजदीक से जाना-समझा है। बहुत धमाकेदार नहीं तो, पढ़नेलायक अखबार तो निकाल ही लेंगे बालेंदुजी।
मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं...
अवधेश प्रताप सिंह
इंदौर
बालेन्दु मिश्र जैसे अनुभवी पत्रकार के हाथ में कमान है तो उम्मीदें यूं भी बंध जाती है।
ReplyDeleteमैंने उन्हें बहुत नजदीक से जाना-समझा है। बहुत धमाकेदार नहीं तो, पढ़नेलायक अखबार तो निकाल ही लेंगे बालेंदुजी।
मेरी बहुत बहुत शुभकामनाएं...
अवधेश प्रताप सिंह
इंदौर