अ चाँद ! आ आज !! ई ईद है !!
ऐ , एक बार सिर्फ़ -
ऊ ,उर्स-सी रौशनी की चादर बनकर ,
ओ ,ओस की शीतल महक होकर ,
औ ,और कुरान की पाक इबारत-सा ,
अं ,अंग-अंग में मेरे आकर छा जा !!
अः,अंततः मुझे सूरज बना जा !!
क , कालिमा की एक लकीर हूँ मैं !
ख,खुदी से बिल्कुल परे हूँ मैं !
ग, गाफिल हूँ मैं तुझ-तक से भी !
घ, घायल हूँ किस तीर का मैं ?
च,चुप क्यूँ है तू बोल ना ?
छ,छुपा हुआ है तू अब तक कहाँ ?
ज ,जहाँ भर में मैं तुझे ढूंढें फिरूँ!!
झ,झाडू-सा तू अब मुझे बुहार !!
ट ,टट्टू-सा मुझे जोत दिया !
ठ,ठठेरों के आगे फ़ेंक दिया !
ड ,डमरू-सा ना मुझे और बजा !
ढ,ढूंढता हूँ तुझे,अब मिल भी जा !!
त ,ताक रहा हूँ मैं सारी राह तेरी !
थ,थकती नहीं कभी आँखे मेरी !
द,देखता है तू मुझे अब क्या ?
धः,धधक रहा है ये सीना मेरा !
न ,नाफ़रमानी कभी करूंगा नहीं !
प ,प्रीत की डोरियाँ बाधुंगा मैं !
फ,फलक-सा अब तू मुझे बना दे !
ब ,बच्चों-सा मुझे निर्मल कर दे !
भ,भगत तो तेरा हो ही गया हूँ !
म ,माँगता हूँ जो,मुझे वर दे !
य ,यार तू बेमिसाल बन जा मेरा !
र ,राह की पतवार बन जा मेरा !
ल ,लड़कपन खेल में गवां चुका मैं !
व् ,वां के अब सब भेद बता दे !
स ,साफ़-स्वच्छ-सा सब दिखा दे !
श,शंख-नाद अब मुझमें बजा दे !
ह ,हाँ-हाँ मेरे यार तू आज -
मेरी सच्ची-मुच्ची की ईद मना दे !!
आज मुझे तू पुरे चाँद-सा खिला दे !!
मुझसे सबको गले लगा दे !
आज मुझको सबसे गले लगा दे !!!!
अच्छा और सच्चा प्रयोग है
ReplyDeleteईद मुबारक .........
manayenge bhai manayenge
ReplyDelete