अंकित माथुर
आदरणीय ब्लागर बन्धुओं आप सभी की सकारात्मक प्रतिक्रियाओं एवं आपकी संवेदनशीलता का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं।
आप सभी की शुभकामनाओं के फ़लस्वरूप कोमल आज अपने परिवारीजनों के साथ है।
अपनी गुमशुदगी के तकरीबन २० दिन के बाद, पुलिस, एस टी एफ़ तथा परिवार के प्रयासों से कोमल मिल गई है।
आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।
यशवंत भाई का मै तहेदिल से शुक्र गुज़ार हूं कि उन्होने अपने ब्लाग पर इस सार्वजनिक एवं जन हित में जारी सूचना को सर्वोपरि रखते हुए भड़ास के सकारात्मक रुख को सभी के सामने प्रस्तुत किया है।
उनके द्वारा इस पोस्ट को प्रमुखता से शीर्ष पर रखना इसी ओर इंगित करता है कि दुनिया के सबसे बड़े हिन्दी ब्लाग भड़ास पर किसी भी प्रकार से पीडि़त व व्यथित व्यक्ति की आवाज़ को प्रमुखता से एक देश व्यापी अभियान की तरह दिशा दी जाती है।
धन्यवाद
जय भड़ास
अंकित माथुर
kahan aur kse mili..btate to jigyasa shant ho jati...!khair hardik badhaai...
ReplyDeleteRajnish sahi kah rahe hai...Sachchi Ghatna Batayen taki baki log Satark Rahen.
ReplyDeletechalo achha hua
ReplyDeleteghar k log ghar pahunch jayen toh sukoon mil jata hai
BADHAI
SAVDHAN:AB MAT GUM HONE DENA
बधाई आपलोगों को .. और जानकारी के लिए चित्र पर क्लिक किया है ।
ReplyDeletebhadhai sabako.
ReplyDeleteअच्छी खबर दी आपने अंकित भाई। आपकी सक्रियता और हम सभी की दुवाएं काम आईं।
ReplyDeleteआभार
यशवंत