अंकित माथुर:
ब्लाग के सभी सदस्यों से सहायता हेतु एक अपील
आदरणीय यशवंत भाई, एवं समस्त ब्लाग सदस्य गण। आप सभी से एक अपील है, मेरे परिचय में एक परिवार के साथ दुर्भाग्यवश एक अप्रत्याशित घटना घटित हो गई है। मामला कुछ यूं है। मेरे परिचित और उनके परिवार के कुछ सदस्य दिनांक ६ मई २००९ को मरुधर एक्स्प्रेस में एस ७ कोच संख्या में यात्रा कर रहे थे। अचानक ट्रेन टूंडला स्टेशन के आउटर पर कुछ समय के लिए रुकी व मेरे परिचित परिवार की पुत्र वधू श्रीमति कोमल तोतलानी परिवार के सदस्यों को बताकर टायलेट गईं। इसी दौरान ट्रेन चल दी, टूंडला के बाद २०-२५ मिनट तक भी जब वे वापस नहीं आईं तो परिवारीजनों द्वारा इनकी खोज की गई, पूरी ट्रेन में इन्हे खोजा गया लेकिन इनका कोई पता नहीं चल पाया। टूंडला थाने के पर इनकी गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पूरे मामले में स्थानीय एव जी आर पी पुलिस के हाथ कोई भी सूत्र नहीं लग पाया है। किसी भी व्यक्ति ने ना तो परिवार के साथ कोई संपर्क स्थापित किया है न ही किसी प्रकार की सूचना प्रेषित की है। इस मामले में जी आर पी के पुलिस अधिकारी उपेंद्र कुमार अग्रवाल का कहना है कि अभी तक इस प्रकरण में कोई खास कारण सामने नही आया है। अपहरण के मामले को उन्होने स्पष्ट रूप से खारिज कर दिया है। मेरा इस ब्लाग से जुड़े सभी पत्रकार एवं गैर पत्रकार बंधुओं से नम्र निवेदन है कि यदि किसी भी प्रकार से इनसे जुडी़ कोई जानकारी मिले तो कृपया नीचे दिये गये नम्बरों पर सूचना देने का कष्ट करें। आपकी जानकारी के लिए दर्ज कराई गई प्राथमिकी की कापी एवं गुमशुदा की तस्वीरें मैं नीचे पोस्ट कर रहा हूं। मुझे यकीन है कि पहले की तरह सभी सदस्य सक्रिय रूप से इस विषय को ध्यान में रख कर पीड़ित परिवार की अवश्य सहायता करेंगे।
0141- 2785444 आवास
09413280700 मोबाईल
09785297911 मोबाईल
05612- 285014 कण्ट्रोल रूम फ़िरोज़ाबाद
09454404422 एस ए़च ओ टूण्डला
एफ़ आई आर की कापी
अखबार में छपी खबर
5 comments:
jan kar bada dukh hua,hum prayaas k sath sath ishwer se prarthna bhi karenge ki vah pidit parivar ki madad kare
भाई,
यह बहुत दुखद सूचना है। सभी लोगों से अपील है कि इस संबंध में जिससे जो बन पड़े, मदद करे।
यशवंत
bada duk dene waalai news he.......ankit bhai achha kaam kiya hai.......good
हम सभी ब्लोगर बन्धु इस प्रकरण में आप की यथा संभव मदद करेंगे.
आश्विन भाई, जानकार दुःख हुआ मैं जो कर सकता हूँ करूंगा मेरी पहली कोशिश यह है की आपकी बात ज्यादा से ज्याद लोगो तक पहुचाने के लिए मैं इसे अपने ब्लॉग पर भी प्रकाशित कर दिया है आप इसे यहाँ http://hamarahindustaan.blogspot.com/2009/05/blog-post_20.html देख सकते है, मैं जिन ब्लोग्स का का सदस्य हूँ मैं उन पर भी यह बात पहुचा दूंगा.......
Post a Comment