Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

24.5.09

कोलकाता में 22 जुलाई को दिखाई देगा सूर्यग्रहण

कोलकाता, महानगर में दस साल बाद 22 जुलाई को सूर्यग्रहण दिखेगा। बिड़ला प्लेनेटोरियम, कोलकाता के निदेशक देवीप्रसाद दुआरी ने बताया कि यह खगोलीय घटना कोलकाता समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर दिखाई देगी। उत्तर बंगाल में पूर्ण ग्रहण दिखेगा जबकि महानगर के आसमान में चंद्रमा सूर्य के 91 फीसदी भाग को ग्रास करता दिखेगा। ग्रहण प्रात: 6.26 बजे शुरू होगा और 7.31 मिनट तक चलेगा। दार्जिलिंग के आसमान में सूर्य चंद्रमा के छाया पथ में प्रात: साढ़े पांच बजे प्रवेश करेगा और 6.27 बजे तक पूरी तरह छिप जायेगा। वहां ग्रहण 6.29 बजे खत्म होगा। श्री दुआरी ने कहा कि जुलाई में मानसून की बारिश शुरू हो जाने से खगोलप्रेमियों को सूर्यग्रहण देखने में दिक्कत हो सकती है। 22 जुलाई के बाद महानगर में अगला सूर्यग्रहण सौ साल बाद दिखेगा। इससे पहले महानगर के आसमान में 11 अगस्त, 1999 को यह खगोलीय घटना हुई थी। भारत में कोलकाता, दार्जिलिंग, पटना और बनारस में सबसे अच्छी तरह सूर्यग्रहण देखा जा सकेगा। सूरत, वड़ोदरा, इंदौर, भोपाल, बनारस, बंगलुरु, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, मुम्बई और नई दिल्ली में भी सूर्यग्रहण दिखेगा। देश में अगला सूर्यग्रहण 23 मार्च, 2034 को जम्मू कश्मीर में सूर्यास्त से पहले होगा। श्री दुआरी ने बताया कि सूर्यग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी व सूर्य के बीच में आ जाता है जिससे सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से छिप जाता है। विश्व में हर साल पांच सूर्यग्रहण दिखाई देते हैं, जिनमें से दो पूर्ण ग्रहण होते हैं। (साभार)

No comments: