Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

31.8.08

ये पब्लिक है सब जानती है.....

हमारे देश में साक्षरता चाहे कम hओ....नेता चाहे कितने ही चालाक हो पर...ये पब्लिक है ना...सब जानती है ...८४ के दंगे हो या गोधरा काण्ड....पब्लिक सब जानती है....गुजरात के दंगों पर पूरे विशव में हल्ला मचता है...नरेन्द्र मोदी को अमेरिका का विज़ा नही मिलता.....पर कश्मीर से हजारों पंडितों को निकाल बहार किया जाता है...पर कोई ख़बर नहीं बनती...क्यूँ भाई क्यूँ...ये दोहरा मापदंड क्यों.....पकिस्तान में हिन्दुओं पर जुल्म होते है उनकी माँ maबहने उठा ली जाती है ....वो भारत से मदद की गुहार लागतें है पर सब बेकार....इधर २ मुस्लिम बम विस्फोट में पकडे जाते है तो प्रमुख समाचार बन जाता है क्यों....क्योंकि ये यहाँ का फैशन बन गया है....कश्मीर हमारे मुल्क का ज्यादातर बजट खा जाता है लेकिन गुणगान पाकिस्तान का ...क्यों भाई....ये सब नहीं चलेगा.....रजनीश परिहार,बीकानेर

मेरा प्यारा रामधन


मेरा प्यारा रामध

दो दिन baad bhee ghar nahin aaya hai .

२९ तारीख को chhindwara रेलवे स्टेशन से लापता है

...घर में माँ ... परेशान है ...और हम सब लोग ....

क्या सम्पादक दलाल होते हैं?

शायद यह सवाल आप को परेशान करे लेकिन मैं भी परेशान हुँ कि शायद कहीं सम्मान जनक पेशे के सौदागरो को भी इस इल्ज़ाम से अपनी पोल खुलती नज़र आए और वह अपने अन्दर सुधार की बात सोचें.

समाज को सही रासता दिखाने वाला और समाज में हो रही किसी गलत काम पर लगाम लगाने वाला जब खुद ही इस तरह के काम पर ऊतारु हो जाए तो अफसोस होता ही है. बल्कि सम्मान जनक पेशे में शामिल व्यक्ती को सौदागर और दलाल तक कहने के लिए मजबूर होना पड़ता है. यह शब्ज के चुनाव पर हमें निजी तौर पर अफसोस है.

आप देखेंगे के हर अख़बार के सम्पादक को मोटी रकम दी जाती जाती है. लेकिन अख़बार में करने वाले छोटे पत्रकारो एवं सब ऐडिटरो को बहुत कम पैसे दिए जाते हैं. कारण यह नही है कि मैनेजमेंट उम्हे कम पेसे देना चाहता है. बल्कि अख़बार का सम्पदक यह कहता है कि काम कैसे कराना है (यामी कम पैसे में) यह हम तैय करेंगे.

उस समय सम्पादक के ज़ेहन मे यह बात कतई नही आती के अफसर और नौकर की ही तरह यहाँ भी तनख़ाह का पैमाना रखा जाए.

आप को याद होगा के छठे वेतन आयोग ने तनखाहो का जो नया पैमाना तैय किया है उस के मुताबिक एक सबसे छोठे दर्जे के मुलाजिन को अगर 10,000 तनखाह दी जाएगी तो सबसे बड़े अफसर को उससे दस गुणा एक लाख की तनखाह दी जाएगी.
इस पर कई अखबारो नें अपनी चिनता जताइ थी और उसे ऊचनीच बढ़ाने वाला कहा था.

लेकिन उन्हे अपने यहॉ की खाई का ख्याल तक नहीं आता. एक अखबार में जो तन्खाह एक पत्रकार को मिलती है उससे 25 गुणा ज़्यादा तन्खाह सम्पादक को मिलती है. कारण साफ है कि सम्पादक एक दलाल की भुमिका में आ जाता है और वह मेनैंजनेट को कहता है कि चिनता छोड़ो पाँच बड़े अधिकारियो को इतनी रकम दो. बाकी को हम देखेगे और मैं अख़बार चला दुंगा. और इस तरह एक नौकर की तन्खाह पर पत्रकार काम करने को मजबुर हो जाता है.

आप बताए ऐसे सम्पादक को आप क्या कहेंगे?

श्रधांजलि एक विराट व्यक्तित्व को.

स्वतंत्र भारत के एक भीष्म

कल बाबु का निधन हो गया, बाबु यानि की भारतीय विकास की एक धुरी, बाबु यानि की एक कल्पना जिसने वाकई कल्पना को अंजाम दिया हो, बहुमुखी प्रतिभा के मालिक बिरला जी।
बिरला जी के निधन पर भड़ास परिवार शोकाकुल है और वयोवृद्ध भीष्म को श्रद्धांजलि देता है। बिरला जी का योगदान और भारतीय विकास किसी से छुपा नही है, उद्योगों, शिक्षा,संगठन और मीडिया और सबके धुरी बाबु जी,
बाबु जी का मीडिया समूह दी हिन्दुस्तान टाईम्स लिमिटेड एक मील का पत्थर था जिसे बाबूजी ने अपने खून से सींच कर बनाया था, गुणवत्ता और पत्रकारिता के साथ लोगों का मध्यम हिन्दुस्तान टाइम्स समूह बाबु जी के ज़माने में वाकई में पत्रकारिता के माप दंड हुआ करता था, मगर बाबूजी के बाद समूह के व्यवसायी करण ने पत्रकारिता के जिस तरह से चीथरे उडाये जरुर ही बाबु जी भी दुखी हुआ करते होंगे।
बहरहाल भारतीय उद्योग, विकास और पत्रकारिता उद्योग के साथ लोगों के लिए आम खयालात वाले बाबूजी को श्रधांजलि।

Minorities are also Human

By MAHTAB ALAM
"The victimization and deionization of Muslims in the guise of investigation of terror offences is having a very serious psychological impact on the minds of not only the families of the victims but also other members of the community," the jury member of the People’s Tribunal made this observation after hearing 40 victims or their family members from across the country deposed before them .
The tribunal has been set up to hear the cases of atrocities, torture, harassment and victimization by the police and intelligence agencies of the members of Muslim community in the name of fight against terrorism, held in Hyderabad from 22 -24 August.
The tribunal, comprising jury members including Justice S.N. Bhargava, former chief justice of the Rajasthan High Court, Justice Sardar Ali Khan, former Chief Justice, Andhra Pradesh High Court and former Chairman of National Minorities Commission, Mr. K.G. Kannabiran, Senior lawyer, Mr. Kingshuk Nag, resident Editor, Times of India, Mr. Lalit Surjan, Group Editor, Deshbandu Hindi Daily, Prof. Ram Punyani, activist-intalectual, Prof. Rooprekha Varma, former V C of Lucknow University, Dr. Asgar Ali Engineer, noted Civil Rights Activist, Mr. Prashant Bhusan, Supreme Court Lawyer-Activist and Prof. Hargopal of Hyderabad University.
After hearing complaints of victims or their family members, of police torture in the name of fight against terrorism, national-level People's Tribunal made following interim observation and recommendations.
Interim Observations

The testimonies showed that a large number of innocent young Muslims have been and are being victimized by the police on the charge of being involved in various terrorist acts across the country. This is particularly so in Maharashtra, Gujarat, Madhya Pradesh, Andhra Pradesh and Rajasthan, though not limited to these States.

In most of the cases, the persons picked up are not shown to be arrested by the police until many days after their arrest in gross violation of the law. Their families are also not informed about their arrest. In many cases, they have been tortured in Police custody and made to "confess" and sign blank papers. The police has been often humiliating Muslim detenues on the ground of their religion. The testimonies show widespread communalization of the police across states in the country.

In most of these cases, the Courts are routinely allowing police remand and not granting bail, merely on the police statements that they are required for further investigation. They do not examine whether there is any evidence against the accused. Unfortunately, the media too uncritically publicizes the charge and allegations leveled by the police. This has resulted in the destruction of the lives and reputations of a large number of persons so picked up by the police who have later been found to be innocent.

When the police charge sheets the victims, the trials go on almost interminably during which poor victims are virtually defenceless since they are often not even able to get lawyers. In some cases, Bar Associations have been preventing lawyers from appearing on behalf of persons accused by the police of such terror offences. However, though this is gross contempt of Court, the Courts have not taken action against such Bar Associations and lawyers who are coercing other lawyers in this manner.

Even when the victims are acquitted or discharged on being found innocent, they are not compensated for the destruction of their lives and reputations. Even when the case against the victims is found to be totally cooked up, no action is being taken to hold the concerned police officials accountable. This has led to an impunity among the police officials as a result of which they are casually and callously picking up and victimizing innocent persons, particularly Muslims, sometimes to extract money from them.

It was been reported by the victims that those citizens who are picked up by the police officers for interrogation and are subject to repeated harassment and torture, are implicated in false cases even after release or acquittal and are further subjected to mental and physical torture.

Unfortunately, the Courts are going along with this behaviour of the police and are virtually ignoring allegations of torture in police custody. Hardly anyone is being held accountable for the torture and third degree methods that are being routinely practiced in police and even in judicial custody.

Unfortunately, the Human Rights Commissions which should have taken suo moto cognizance of such victimization and violation of human rights of these people have by and large been treating even complaints about this with casual indifference. They either do not take up such cases on the ground that they are the subject matter of court proceedings or just ask for a routine police report without getting any independent investigation done on such serious charges of human right violations.

This victimization and demonisation of Muslims in the guise of investigation of terror offences, is having a very serious psychological impact on the minds of not only the families of the victims but also other members of the community. It is leading to a very strong sense of insecurity and alienation which may lead to frightful consequences for the nation.

Interim Recommendations
1. State Human Rights Commission and National Human Rights Commission and State Minority Commission should take up such matters seriously and should come to independent finding itself and awarding adequate compensation in suitable Cases. It should not wait for somebody to approach the commission but should take action Suo-moto. They should utilize their own agency to find out the truth. The malafide prosecution of innocent persons is also a serious violation of Human Rights which must be vigorously pursued by the Human rights Commissions.
2. The courts must not routinely grant police or judicial custody but must examine at that stage whether there is any credible evidence against the accused. The Courts should keep in mind that no reliance should be placed on the alleged confession of the accused even for consideration of bail/remand.
3. Whenever any person is released by the police for want of evidence against him the Courts should award adequate compensation for the destruction of his life and reputation. In such cases the courts should examine if the prosecution was malafide, and if it is so found, the police officials involved must be held accountable and the compensation payable to the victim must be recovered from the officers concerned.
4. Cr.P.C should be amended to make it obligatory on the Courts to award adequate compensation to the innocent victim who is discharged or acquitted due to lack of evidence or was falsely implicated.
5. There ought to be separate department/wing for investigation who should be given specialized training on modern scientific basis, in line with the recommendations of the National Police Commission, duly endorsed by the Supreme Court. Independent police complaints authorities must be immediately set up at all levels in line with the Supreme Court's judgment in the Police Reforms case.
6. The trial courts are provided with a medical officer who can immediately examine any accused complaining of torture in Police or judicial custody. The courts must immediately, on any complaint being made, order such examination and take stringent action if the allegation is found true. The number of Trial courts must be greatly increased to ensure speedy conclusions of Trials. Investigations must also be concluded within the shortest possible time and extensions of time must not be routinely given. An adequate cadre of competent defence lawyers must be created to defend those accused who cannot afford their own lawyers. An independent statutory office of public prosecutors must be created.
7. The Police during interrogation or investigation cannot get blank papers signed by the accused; Police officers found indulging in such practice must be severely punished. Narco analysis is a psychologically and physically third degree method of investigation which is not even scientifically proven. It must not be allowed on persons particularly without consent.

8. Persons including officials of Bar Associations seeking to prevent lawyers from representing accused persons must be hauled up for Contempt of Court for interfering with the adminstration of Justice.
9. Special sensitization programmes should be organized for the Judiciary and Police regarding Human Rights.
10. The Governments should provide adequate compensation to the relatives of the person who died due to police firing at Mecca Masjid. No discrimination should be made based on religion or caste or place of residence. Employment should also be provided to the dependents of the deceased.
11. The Media, both Print as well Electronic should be very careful not to publicize mere allegations or claims of the police which can irreparably damage reputations of innocent persons without subjecting them to basic scrutiny.
12. In cases where all the bread earners of a family have been arrested by the police, the families of the victims, especially minor children and desolate women are rendered penniless and helpless and are driven to starvation. In such cases, until and unless the accused are convicted by courts, the State must provide regular financial help to the extent that the education of children is not disrupted and the family is not starved.
13. India must immediately sign the International Criminal Court Treaty known as the Rome Statute which has been signed by most countries.


The tribunal's report will be submitted to the Prime Minister, the Union home ministry and International human rights organisations within a month.
The Tribunal was organised by ‘Act Now for Harmony and Democracy’ (ANHAD) and ‘Human Rights Law Network’ (HRLN) in association with several Civil and Human Rights group like PUCL, APCLC, CLMC along with Siyasat Urdu Daily. More than hundred Civil rights activists, academicians, judicial luminaries and media persons participated in the tribunal apart from victims and their family members.
(Mahtab Alam is associated with Association for Protection of Civil Rights (APCR) and can be reached at mdmahtabalam@gmail.com)

दुःख हुआ

भाई रामधन ...लापता, जानकर दुःख हुआ, में भाई रामधन के लिया दुआ करता हू कि वह सकुशल घर वापस आ जाए

हल्ला बोल

गर होता समुंदर जो गहरा...
थाह न ले पाता कोई।
चांद होता दूर अगर तो...
जा न पाता वहां कोई।
मुश्किल नहीं है कुछ भी...
बस थोड़ी आग दिल में चाहिए।
जुनून हो खूं में...
तनिक विश्वास मन में चाहिए।


यह संदेह उन सभी हिंदुस्तानियों के लिए है, जो अपने देश और समाज से थोड़ा-बहुत भी प्रेम करते हैं। उनके दिलों में एक आग है, एक छटपटाहट है, एक उन्माद है हर तरह की बुराइयों के प्रति। वैसे हिंदुस्तान में 100 में से 99 बेईमान, भ्रष्ट, कामचोर या गद्दार हो सकते हैं, लेकिन सिर्फ 1 प्रतिशत हिंदुस्तानी भी काफी हैं, देश की सूरत बदलने के लिए। यह भी सच है कि कामकाज और स्वार्थ में हम इतने डूब चुके हैं कि हमारे पास अपने देश-समाज के लिए थोड़ा-सा भी समय नहीं बचा। हममें से ज्यादातर यही मानकर चुप बैठ जाते हैं कि एक अकेला क्या कर सकता है? लेकिन यह अधूरा सच है। कहीं से तो शुरुआत होती ही है। भले ही हम सौ बार असफल हो जाएं, लेकिन एक बार की कामयाबी भी बहुत कुछ बदलाव ला सकती है।
हल्ला बोल एक मंच है, एक ऐसी क्रांति का शंखनाद है, जिसका मकसद सबको जोड़ते हुए तमाम बुराइयों के प्रति एक साथ उठ खड़े होना है। अगर किसी मुद्दे या समस्या पर अधिकारी या विभाग को हम एक साथ ई-मेल करेंगे, ब्लॉग या पोर्टल पर लिखेंगे तो यकीन मानिए, बदलाव अवश्य आएगा। हमें अपना ब्लॉग या पोर्टल लिंक ई-मेल farogh_amitabh@yahoo.com पर भेजें और मुद्दे या समस्या उठाएं।
दुष्यंत कुमार ये पंक्तियां अपने दिलो-दिमाग में बसा लीजिये ...

हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए।
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए।

आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए।
हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गांव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए।

सिर्फ हंगाम खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए।

मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए।
जय हिंद
अमिताभ बुधौलिया 'फरोग'

देखें ब्लॉग
http://www.gidhh.blogspot.com

क्यों हटा होककेय से ध्यान...

ध्यानचंद के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या करें इन नेताओं का.....?

हमारे देश के नेता न जाने कौनसे घाट का पानी पीते है जो इनकी जुबान सबसे जुदा है.अभी राम विलास जी अजमेर आए...यहाँ उन्होंने फ़रमाया की सिमी पर पाबंदी लगना ग़लत है..लगनी ही है तो बजरंग दल पर लगाइए.......शर्म आती है इन नेताओं पर....अरे कभी तो वोट बैंक की चिंता छोड़ कर बात कीजिये.....किसका पक्ष ले रहें है आप....क्या आपने जयपुर विस्फोट में मारे गए लोगों का दर्द देखा है...शायद नहीं वरना ऐसा बेहूदा बयां नहीं देते? आंतकवादी का कोई धरम नहीं होता...जब आप जैसे नेता ..जिनका कोई जनाधार नहीं है......जिनको मनमोहन सिंह जी गठबंधन की मजबूरी मान कर झेल रहें है.......को ये हक ही नहीं है की ऐसी बयानबाजी करें.....आप हमें माफ़ करें पासवान जी.....समाज को बांटने....भड़काने की राजनीती करनी बंद कीजिये ........-रजनीश परिहार बीकानेर

ट्रेन से उमरानाला जा रहा 27 वर्षीय युवक लापता

ट्रेन से उमरानाला जा रहा 27 वर्षीय युवक लापता

लापता युवक राधेश्याम

छिंदवाड़ा। तन्सरा (उमरानाला) का 27 वर्षीय राधेश्याम डोंगरे शुक्रवार को अचानक छिंदवाड़ा से उमरानाला जाते वक्त लापता हो गया। राधेश्याम उर्फ रामधन 28 अगस्त को अपनी बहन के यहां छिंदवाड़ा आया था।
शुक्रवार को उसके जीजा ने उसे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर उमरानाला जाने के लिए छोड़ा। राधेश्याम टिकट खरीदकर नागपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बैठते हुए भी देखा गया, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।
करीब पांच फुट छह इंच लंबा राधेश्याम पीली शर्ट और क्रीम कलर का पेंट पहने है, तथा एक लाल रंग का थैला लिए था। परेशान घरवालों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ करा दी है।

30.8.08

एकता में अनेकता . . .

एकता जी आज की सास बहु सीरियल की पितामाह. जिनके सारे सीरियल मैं सास, बहु, महिला खलनायिका, फेशन, साड़ी और षडयंत्र. कल के शो मैं उनका स्वयं का रोल बड़ा अजीब लगा. पैर पर रखा हिलता हुआ पैर, मुह मैं चुन्गम और मोर्डेन स्टायल के कपड़े. शायद एकता जी को पता नही की वे देश की होनहार पीढी की रोल माडल है.
वैसे गलती तो उनकी भी नही थी प्रोग्राम ही कुछ ऐसा था वरना वे आज तक बिना तिलक के बाहर नही गईं.
मंजुराज ठाकुर सह संपादक www.narmadanchal.in

आइये साहब

जिस दिन ब्लॉग पर पहली पोस्ट लिखी थी उसी दिन लगभग सारे दोस्तों को पैसे खर्च करके संदेश भेजा था। सब से कहा था की समय निकाल कर ब्लॉग को एक बार देख जरुर लें। लेकिन वही बात के सीधी ऊँगली से घी नहीं निकलता। एक दो को रहने दूँ तो शायद ही कोई आया हो। आज एक बार फ़िर से पैसा खर्च करके मसेज किया है। आज कुछ लोगों के लिये वेद वाक्यों का भी प्रयोग किया है। हालाँकि जनता हूँ की उन्हें बुरा नहीं लगेगा। और अगर लगेगा भी तो जो बन पड़े कर लें।
उम्मीद करता हूँ की जिन महानुभाबों को आज मसेज किया है वे एक दो दिन में जरूर ब्लॉग देखेंगे। एक बात और बता दूँ की ब्लॉग पर आने वाले हर व्यक्ति को अपना कमेन्ट देना जरुरी है।

पहचानो देशद्रोहियों को अब......

जब से बम धमाको के मुजरिम पकडे गए है तभी से कुछ नेताओं को ये हज़म नहीं हो रहा की सिमी पर रोक लगी रहे .इसलिए ये कभी बजरंग दल और कभी दुर्गा वाहिनी पर रोक लगाने की करते है.हमारे इन नेताओं के होते हमें दुश्मनों की जरुरत ही नहीं है क्यूंकि उनका सारा काम ये यहीं बैठ कर कर रहें है.मैं इनको पूछना चाहता हूँ की बजरंग दल और दुर्गावाहिनी पर रोक लगे न लगे....क्या सिमी पर रोक लगाना गलत है?अगर नहीं तो इनको मालूम नहीं की इनके ऐसे बयानों से देश का कितना नुकशान हो रहा है?-रजनीश परिहार,बीकानेर

पहचान कौन?

सुनो भोपाली
यह पहेलियां मनोरंजन का एक सूत्र हैं। इनमें पत्रकारों का साहस भी नजर आएगा और उनका हुनर भी। इनसे दूसरे सबक भी ले सकते हैं और इन पहेलियों में छिपे अपने मित्रों को समझाइश भी दे सकते हैं। इनमें जीने का फलसफा भी है और ऊंचाइयां पाने का तरीका भी।

अमिताभ बुधौलिया 'फरोग'

1
आलस ने मोटा किया, निकला बाहर पेट।
मन से तो वे साफ हैं, पर बोली इकदम ठेठ।
रसिक ’बिहारी‘, बदलो पारी, करो नई तैयारी।
खेल-खेल में बिगड़ न जाए सेहत कहीं तुम्हारी।
अब बदल भी दो संस्थान!

2
नाम जैसा कुछ न बचा, फंसे पड़े मझधार।
वक्त के आगे घुटने टेके, मान ली अपनी हार।
नई नौकरी गए ढूंढने, मालिक ने ऐंठे कान।
दिया वचन अब इसी राज में त्यागेंगे अपनी जान।।
इतने न बनो महान।।

3
कलम घसीटी छोड़कर अब करते बकर-बकर।
कठ-काठी से पहलवान, कहते हैं फकर-फकर।
परिवहन की बीट में करते नित नया कमाल।
नौकरी तो बस नाम की, आगे...नो सवाल?
सेठ हैं भैया, समझो न दलाल।

4
जर्नलिजम का भूत है, जिसके दिलो-दिमाग पर छाया।
अस्पताल में दिनभर भटके, फिर भी सूखी काया।
कम समय में नाम कमाया, गढ़ दी नई कहानी।
हाव-भाव सब ऐसे, जैसे हो झाँसी की रानी।
हर जगह ढूंढे ख़बर।

क्या बिहारी समाज एक करुर समाज है?

बिहार में बाढ़ की त्रासदी अपरिहार्य तौर पर एक बड़ी वीपत्ती है. सरकारी सहायता की कमी, नेपाल से पानी छोड़े जाने की जानकारी पहले से नहीं मुहिया करना से लेकर राजनैतिक पारट्रियो की आपसी रश्सा कशी निंदनीय है. लेकिन इस बीच एक बड़ा प्रश्न खुद बिहारियो के आचरण को लेकर है. जो खबरे आरही है उसके मुताबिक गरीब और कमजोर लोगो के साथ बाहुबल बहुत अत्याचार कर रहे हैं. साथ ही चोर भी अपना हाथ साफ कर रहे हैं.

सरकारी अमले द्रवारा बाढ़ में फंसे गरीब लोगो को बाहार निकालने मे दोहरा पैमाना अपनाया जारा है. उन्हे मरने के लिए छोड़ दिया गया है. उनके नाव को छीन लिया गया है. साथ ही उन इलाको की तरफ जाने वाली नावो को भी रोक कर अमीर अपनी दादागिरी देखा रहे है. गरीब सहायता के लिए तरस रहे हैं. लेकिन हम उन्हे मरने के लिए छोड़ कर अपने को एक बहादुर कोम साबित करने मे लगे हुऐ है. वाह रे बिहारी मानवता.

सबसे दुखद पहलु यह है कि इस बुरे वक्त में लोग सुरक्षित स्थान की तरफ जा रहे लोगो के सामान की चोरी भी कर रहे हैं जोकि एक करुर बिहारी समाज की झलक पैश कर रहा है. इस विपत्ती के समय हमें अपने बुरे आचरणो को भी देखना चाहिए.

शाद आप को लेगो को लगे के किसी एक घटना के बाद पुरे समाज को सवालो के कटघरे मे डालना कहॉ का इन्साफ है तो मै आप को बता दु के इस से पहले भी हमने ऐसी ही हरकते बिहारी समाज में देखी हैं.

मैं अपने बचपन के समय को याद करता हुँ तो भी एक कुरुर बिहार की छवी ऊभरती है. मुझे याद पड़ता है कि मेरे गाँव मे आग लगी थी गाँव के बड़े आग पर काबु पाने की कोशिश कर रहे थे जबकि कुछ लोग अपने अपने घरों से सामान बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे. इस काम मे महिलाए भी उनकी सहायता कर रही थीं. लेकिन इस बीच सबसे दुखद घटना यह घटी के जिस सुरक्षित स्थान पर सामान लाकर रखा जारहा था वहाँ से सामान गायब हो रहे थे आप अन्दाजा लगा सकते है कि यह सामान अपने आप तो गायब नही हो रहे थे. जी यही हमारा समाज है.

आपकी पार्टी,आपकी मर्जी

दुनिया भर में सम्मानित श्रीमती सोनिया गाँधी आप बहुत व्यस्त हैं। इसी कारण से राजस्थान के श्रीगंगानगर इलाके में आपकी पार्टी का सूरज फिलहाल अस्त है। इसका कारण है खेमे बंदी। कोई धन के दम पर टिकट मांग रहा है तो कोई काम के दम पर। राजस्थान में जितने गुट हैं उस से अदिक यहाँ दावेदार हैं। गत विधानसभा चुनाव में आपकी पार्टी के उम्मीदवार रिकॉर्ड वोटों से हारे थे। एक सीट पर तो ऐसा हुआ कि आपके उम्मीदवार को वोट उसकी हार के अन्तर से भी कम मिले। आपको तो शुक्र गुजार होना चाहिए बीजेपी के विधायकों का जिन्होंने अपने व्यवहार से आपकी पार्टी में कुछ उम्मीद डाल दी। यह उम्मीद तभी विधानसभा तक पहुंचेगी जब आपकी पार्टी के उम्मीदवार सही होंगे। यहाँ तो आपके नेता इस प्रकार एक दूसरे से खार खाते हैं जैसे आजकल श्रीमान बुश बेचारे मुशर्रफ से। आपको इस लिए कहना पड़ा क्योंकि आपके इस इलाके के लीडर इन्टरनेट के बारे में उतना ही जानतें हैं जितना आप उनके बारे में। वैसे जब भी कंप्यूटर का जिक्र होता है तो आपके सभी लीडर श्री राजीव गाँधी का यशोगान करते हैं। लेकिन इन्टरनेट पर कितने नेता कांग्रेस की साईट देखते हैं। ये तो मेल आई डी तक के बारे में नहीं जानते। आपके जितने प्रवेक्षक आए सब के सब गुट बाजी को और हवा दे गए। आप और आपके नेता ये सोच रहें होंगे कि मैं यह सब क्यों लिख रहा हूँ। बात ये कि मैं जर्नलिस्ट हूँ,मेरा काम है लिखनाकिसी पर असर हो तो ठीक न हो तो ठीक। पार्टी आपकी है इसलिए आप जानें आपका काम। हम तो उस बिरादरी से हैं जो सबकी चिंता करती है।

मेरे भाई तुम कहाँ हो ...


मेरे भाई तुम कहाँ हो ...
जल्दी लौट आओ ....

दोपहर दो बजे तक का डेवलप मेंट ये है ...

chhindwara के kundipura thane और

उमरानाला थाने में एफआईआर लिखा दी गई ...

जीआरपी पुलिस को भी ख़बर कर दी गई है ...


इसके अलावा नागपुर की तरह कुछ लोग देखने गए है

...बाकी सभी जगह ... रिश्तेदारी में खोजा जा रहा है ...

फ़िर भी कुछ पता नहीं लग पा रहा है ...


रामधन कहाँ चला गया होगा ...

रामधन तुम कहाँ हो ...

बस यहीं सवाल सभी के मन में है ...


मेरा भाई ...दीदी को घर पहुँचाने 28 tarikh ko chhindwara गया था

...जीजाजी ने उसे 29 tarikha ko dophar 2.45 par chhindwara स्टेशन पर छोड़ा पर ...

वह घर नहीं पहुँचा ....

कहाँ गया होगा वह ...


घर में माँ और अशोक भइया ... भाभी ... सब परेशान है

...दीदी - जीजाजी , मामा लोग और दोस्त लोग ...

अनिमेष भाई सब परेशान है ...


और मैं यहाँ परेशान हूँ ...

कहीं कोई ऐसी - वैसी बात नहीं हुई ...


फ़िर अचानक कहाँ चला गया रामधन ...


रामकृष्ण डोंगरे +91-9873074753

सरकार तत्काल सेना उतारे

यह बात बिहार के मुख्यमंत्री नितिश कुमार नहीं कह रहे मधेपुरा-मुरलीगंज के लोग आकाश की तरफ उड़ते वायुयान को देख कर चिल्ला रहें है। 2 लाख से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सरकार की तरफ से कोई राहत कार्य अभी तक नही पहुँच पा रही है। हर तरफ त्राही-त्राही का आलम है। बच्चे दूध के लिये तरस रहें हैं सभी व्यापारियों ने अपने दूकान का समान राहत सेवा के लिये खोल दी है। 300 वर्ष के इतिहास में यह घटना पहली बार घट रही है। मधेपुरा शहर के अन्दर अभी समाचार लिखने तक 2 से 3 फीट पानी आ चुका है, मुरलीगंज में तो 4-5 फीट पानी आ गया है। गाँव के गाँव डूब चुके हैं। नाव वाले लुटेरे चारों तरफ गिद्ध की तरह मंडरा रहें हैं। इंसान इनसे सुरक्षा की गुहार लगाते हैं पर ये उनके खाली घरों को लुटने की बात करते हैं या मूँह-मांगी रकम की माँग कर रहें हैं। मोबाइल फोन नो. 094312-87924 से मधेपुरा के श्री राम भगत अग्रवाल व श्री रामअवतार केजड़ीवाल ने इस लेख के लेखक को बताया कि "मधेपुर-मुरलीगंज" बिहार के नक्से से विलुप्त हो जायेगा। कोसी नदी इस पूरे इलाके को लील चुकी है। अब बचाने की बात छोड़ कर बचने की बात करनी पड़ रही है। मधेपुरा के 26 वार्ड पानी में डूब चुकें हैं। अब तक अरबों रुपये के क्षत्ति का अनुमान लगाया जा रहा है, पशुधन, के साथ-साथ लाखों परिवार इस चपेट में आ चुके हैं। सहरसा एक मात्र मार्ग यातायात हेतु उपलब्ध है, इसमें भी कई जगह नाव का सहारा लेना पड़ रहा है। मधेपुरा का उत्तर-दक्षिण-पश्विमी हिस्सा पूरी तह जलमग्न हो चुका है। सरकारी व्यवस्था के नाम पर सिर्फ सरकारी खजाना खाली किया जा रहा है। -शम्भु चौधरी
बिहार राहत कार्य हेतु यदि कोई सहयोग राशि भेजना चाहते हों तो वे हमसे संपर्क कर सकतें हैं।

Shambhu Choudhary,
FD-453/2, Salt Lake City,
Kolkata- 700106
मो.-09831082737
E-mail to Help: Bihar Flood


Cheque/D.D can be post to us in favour of "All India Marwari Yuva Manch"


 

फूलों की घाटी के अस्तित्व पर ही खतरा

फूलों की घाटी के अस्तित्व पर ही खतरा

राजेन्द्र जोशी
देहरादून : उत्तराखण्ड की फूलों की घाटी में फूलों से ज्यादा ऐसी घास उग आयी है कि इसके कारण यहां उगने वाले फूलों के अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है। वैसे तो पूरी की पूरी भ्यूंडार घाटी इस घास से परेशान है लेकिन फूलों की घाटी जिसका अंर्तराष्ट्रीय महत्व है को लेकर पर्यावरणविद से लेकर वन विभाग तक के आला अधिकारी इसके कारणों को खोजने में लगे हैं। पौलीगोनियम जिसे स्थानीय भाषा में अमेला अथवा नाट ग्रास कहा जाता है इस फूलों की घाटी को अपने चपेट में ले चुकी है। इसे जड़ से समाप्त करने के लिए अब प्रदेश के वन विभाग ने इसे उखाड़ने के लिए एक कार्ययोजना बनाई है, जिसपर कार्य आरम्भ भी हो चुका है।
प्रदेश के ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोविन्दघाट से सिक्खों के पवित्र तीर्थ हेमकुण्ड को जाने वाले मार्ग मेें घंघरिया से पांच किलोमीटर बायीं ओर लगभग 87.5 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस क्षेत्र में लगभग पांच सौ से ज्यादा फूलों की प्रजातियां कभी यहां पाई जाती थी। आज इस घाटी के अधिकांश भाग में इन मोहक फूलों की जगह पौलीगोनियम घास जिसे स्थानीय भाषा में अमेला कहा जाता है, फैल चुका है। यह घास घाटी में उगने वाले फूलों की अन्य प्रजातियों पर क ैंसर की तरह लग गया है। इसके क ारण फूलों की घाटी का अस्तित्व ही समाप्त होने को हैं। वहीं घाटी में इससे मिलती-जुलती पौलीस्टाइका (सरों) घास , पार्थीनियम (गाजर घास ) भी यहां उगने लगी है। फूलों की घाटी में बहने वाले बामनदौड़, स्विचंद आदि नालों तक में पौलीगोनियम घास फैल चुका है। इस क्षेत्र में कई प्रकार की जड़ी बूटियां भी अब देखने को मिलती थी जो इस तरह की घास के उग जाने के कारण अब नहीं दिखाई देती।
उल्लेखनीय है कि 6 नवम्बर 1982 में फूलों की घाटी को नन्दादेवी बायोस्फेयर रिजर्व (नन्दादेची जीवमंडल विशेष क्षेत्र) घोषित किया गया था और तभी से इस क्षेत्र मे पशुओं के चुगान तथा प्रवेश को प्रतिबंधित भी कर दिया गया था। यह इसलिये किया गया था ताकि पशुओं के पैरों से यहां मिलने वाले फू लों की विशेष प्रजातियां कहीं खत्म न हो जांए। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि पशुओं की आवातजाही न होने कारण भी इस क्षेत्र में फूलों की संख्या में कमी हुई है। इनका कहना है कि भेड़-बकरियों के आने जाने तथा उनके गोबर से यहां पैदा होने वाले फूलों को खाद तो मिलती ही थी साथ ही बकरियों के खुरों से बीज भी इधर से उधर होने पर अन्य प्रजातियां विकसित होती थी। इन्हीं लोगों का कहना है कि यहां उगने वाले विनाशकारी घास की जो प्रजातियां आज फूलों की घाटी में उग रही उन्हे उस दौरान यहां आने वाले जानवर ,भेड़-बकरियां चुग लेती थी।
वनस्पतिशास्त्रियों के अनुसार यहां उगने वाले नुकसान देह पौधे की लंबाई ज्यादा होने के कारण छोटी प्रजाति के पुष्प इनके नीचे नहीं पनप पाते हैं। नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के डीएफओ श्रवण कुमार ने माना कि पौलीगोनियम यहां पनप रहा है और इसके जल्दी बढने से छोटी प्रजाति के फूल नहीं खिल पा रहे। उन्होंने बताया कि पौलीगोनियम की करीब चार प्रजातियां फूलों की घाटी में विकसित हुई हैं। इनके अनुसार यदि इस तरह की घास को यथाशीघ्र इस क्षेत्र से उखाडा नहीं गया तो एक दिन यह फूलों की घाटी जहरीली घास की घाटी में बदल जाएगी।

बेगुसराय पुलिस भी अब इन्टरनेट पर : बनाया अपना ब्लॉग साईट

ब्लॉग की जानकारी प्रेस को देते हुए बेगुसराय एस पी अमित लोढा
ब्लॉग बनाने वाले मनीष राज प्रेस को ब्लॉग के बारे मे बताते हुए


बेगुसराय पुलिस ने सूचना और प्रोधोगिकी में एक कदम हुए अपना ब्लॉग साईट का निर्माण किया है। बेगुसराय पुलिस संभवतः बिहार की पहली ऐसी पुलिस है जिसको अपना ब्लॉग साईट होने का गौरव प्राप्त हुआ है यह ब्लॉग का निर्माण वर्त्तमान एस पी अमित लोढा के दिशा निर्देशन में बनाई गयी है
और यह ब्लॉग साईट बनाने का गौरव पत्रकार मनीष राज को मिला है।
इस ब्लॉग साईट मे पुलिस की हर बातो को रखा गया है जिले के सभी थानों की जानकारी और थानों में दर्ज मुकदमे की जानकारी अब आम लोगो को इस साईट से मिल जाया करेगी लोग अपनी बातो को सीधे एस पी तक इस ब्लॉग के माध्यम से पहुंचा सकेंगे।
आज एस पी अमित लोढा ने प्रेस को इसकी जानकारी देते हुआ बताया की इस ब्लॉग के बनने के बाद पुलिस की छवी और सुधरेगी और जनता का पुलिस पर और विस्वास बढेगा .उन्होने कहा की अब बेगुसराय जनता का सीधा सम्बन्ध एस पी कार्यालय से हो गया है जनता अपनी समस्याओ को इस ब्लॉग के माध्यम से भी बता सकती है और पुलिस उस पर कारवाई करेगी इस प्रकार हम जिले को अपराध मुक्त कर पायेंगे। इस ब्लॉग को बनाने वाले पत्रकार मनीष राज ने बताया की ऐसा उन्होने विदेशो के पुलिस को देखा और उनके मन मे आया की क्यों न अपने जिले के पुलिस को भी नए तकनीक से जोर दिया जाये इस विचार को उन्होने एस पी के समक्ष रखा जिसे एस पी अमित लोढा ने मंजूरी दे दी। इस ब्लॉग साईट को आप begusaraipolice.blogspot.com पर लोंग ओन कर के देख सकते है आज इस मामले पर मनीष राज ने भी प्रेस को इसकी पुरी जानकारी दी

http://blogsmine.com पर हिन्दी में कैसे लिखे

मै कोशिश कर रहा हु की आप http://blogsmine.com पर हिन्दी में लिख पाए और जल्दी ही आप ऐसा कर
पायेगे। तब तक आप एक काम कर सकते है । आप ब्लॉगर.कॉम पर लोगिन करके राइट न्यू पोस्ट पर जाए
जाए और वहा हिन्दी में अपनी बात लिख ले फ़िर उससे सेलेक्ट करके ctrl+c क्लिक करके उससे सेलेक्ट कर ले ।
अब http://blogsmine.com पर लोगिन करके राइट न्यू पोस्ट पर जाए और वहा पेस्ट करके पोस्ट करदे बस हो गया.आपकी पोस्ट हिन्दी में ही दिखाई देगी ।
वैसे मै कोशिश कर रहा हु और जल्दी ही आप http://blogsmine.com पर भी हिन्दी में टाइप कर पायेगे ।
तब तक साथ बनाये रखे और इसके साथ ही अगर और कोई सुविधा भी आप http://blogsmine.com पर
चाहते है तो मुझे ईमेल केरे या यहाँ पर अपना कमेन्ट दल दे।
धन्यवाद

कहाँ गए आप


चुटकी
नज़र में रहे जब तक
सोनिया जी की
आपने खूब किए ठाठ,
नज़र से गिर कर
नटवर जी
कहाँ चले गए आप।
---गोविन्द गोयल, श्रीगंगानगर

29.8.08

बूझो मीडिया लाल

  • अमिताभ बुधोलिया 'फरोग'

भोपाली दोस्तों,
ये वो पहेलियां हैं, जिनमें निंदा रस भी है और विष सरीखे तीर भी। यह आपका नजरिया है कि आप इन्हें किस नजर से देखते हैं। बेहतर होगा, मन और मस्तिष्क दोनों स्वच्छ रखें।

1

आदमी में औरत हैं, नहीं पचती कोई बात।

मुंह पर बोलें मीठा-मीठा, पीछे करते घात।।

धोबी के कुत्ते हुए, घर मिला न घाट।

राज गया, सब ठाठ गया, लगी पड़ी है बाट।।

बूझो इनकी जात?

2

फीचर देखें, खबरें देखें फिर भी खिंचती खाल।

मित्र कराते हम्माली, फिर नहीं मलाल।।

'गुप्त' 'काल' में खोई जवानी' निकला सारा तेल।

दिन जागरण, रात जागरण दिनभर पेलमपेल॥
दाऊ, बड़ा गजब है खेल।

3

नस-नस में गद्दारी जिसके , जन्मजात बेईमान।

थूक रही है दुनिया सारी, शान बची न मान।

जिस मूरत को पूजें , करें उसी को खंडित।

कब सुधरोगे हे! मूरख पंडित?

तेरी यादें.............


उसको बस इतना बता देना,

इतना आसान नहीं हैं तुम्हे भुला देना,

तेरी यादें भी तेरे जैसी ही हैं,

उन्हें आता है बस रुला देना।


Unknown Source

हिट मनमोहन जी

चुटकी

मनमोहन जी हो गए
कांग्रेस में हिट,
गुरूजी को कर दिया
झारखण्ड में फिट,
कामरेडों का "काम" तमाम
माया को कर रहे लालसलाम
----गोविन्द गोयल श्रीगंगानगर

28.8.08

मेरठ प्रेस क्लब....

पत्रकार की मौत के बाद मेरठ प्रेस क्लब ने बनाया "मेरठ पत्रकार राहत कोष"

मेरठ के जाने माने पत्रकार साथी कमल वालिया की असामायिक मौत का सभी को दुःख है, लेकिन कमल वालिया को मेरठ की भूमि पर पत्रकार जगत में हमेशा याद किया जाता रहेगा... क्योकि राजनीति का अखाडा बन चुके मेरठ प्रेस क्लब ने एक अच्छी पहल करते हुए "मेरठ पत्रकार राहत कोष" खोलने की घोषणा की है, इस एकाउंट में जमा की गई धनराशि से ऐसे पत्रकार साथियो के आश्रित परिवारों की आर्थिक मदद की जायेगी जो दुर्भाग्य से अपने परिवार को मझधार में छोड़, ऊपर वाले के पास चले जाते है...
नाम नही खोलूँगा मगर इस सन्दर्भ में बुलाई गई पहली ही मीटिंग में आए सभी पत्रकारों ने दिल खोल कर इस कोष में धन सहयोग देने की घोषणा की, जो वाकई काबील ऐ तारीफ़ है,
इस योजना को चलाने में भड़ास पर करुणाकरण के लिए चलाये गए अभियान से भी खासी प्रेरणा मिली है जिसके लिए भड़ास को भी मैं नमन करता हु....
उम्मीद है मेरठ प्रेस क्लब इसी तरह के सकारात्मक कार्यक्रम चला कर पत्रकार जगत की भलाई के लिए लिया गया संकल्प पुरा करता रहेगा...
मैं गुजारिश करूँगा अपने सक्षम पत्रकार साथियो से की वो आगे आए और इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करे...

एनबीएसए का स्वागत..... भ्रष्ट पत्रकारों की शामत...

नीचे लिखी ख़बर भड़ास४मीडिया से उठायी है उसके लिए यशवंत जी से क्षमा .....
मेरा सवाल ये है कि क्या अब भ्रष्ट तथाकतिथ पत्रकारों की शामत आने वाली है.... क्या हम उम्मीद करें की एनबीएसए छोटे शहरों में स्ट्रिंगर के रूप में फैली अपनी उन जड़ो और स्तंभों की गुणवत्ता का भी ख्याल करेंगे जिनकी भेजी हुयी फर्जी खबरों पर वो दिल्ली में बैठ कर झंडे गाड़ते है...

चैनलों ने स्व-अनुशासन के लिए बनाया एनबीएसए
मीडिया खबर
Written by Administrator
Thursday, 28 August 2008 03:58
सरकार और जनता की ओर से चौतरफा पड़ते और बढ़ते दबाव को देखते हुए देश के प्राइवेट न्यूज और करेंट अफेयर्स प्रसारणकर्ताओं ने खुद को दुरुस्त व आत्म संयमित करने के लिए न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्डस अथारिटी का गठन किया है। न्यूज ब्राडकास्टर्स एसोसिएशन (एनबीए) जिसमें देश के ज्यादातर न्यूज चैनल शामिल हैं, की तरफ से यह पहल की गई है। एनबीए की घोषणा के मुताबिक न्यूज ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्डस अथारिटी (एनबीएसए) अपनी तरफ से सभी प्रसारणकर्ताओं पर कोड आफ एथिक्स और ब्राडकास्टिंग स्टैंडर्डस लागू करने के लिए दबाव डालेगा। यह अथारिटी 2 अक्टूबर से काम करने लगेगा। अथारिटी में कुल नौ सदस्य होंगे जिसकी अध्यक्षता पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएस वर्मा करेंगे।
अन्य जो लोग इसके सदस्य हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं- इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा, नासकाम के पूर्व अध्यक्ष किरन कार्निक, जेएनयू के विख्यात सोशियालॉजिस्ट प्रोफेसर दीपांकर गुप्ता, अर्थशास्त्री नितिन देसाई, इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडीटर विनोद कापड़ी, जी न्यूज के ग्रुप एडीटर बीवी राव, स्टार न्यूज के मैनेजिंग एडीटर मिलिंद खाडेकर, टाइम्स नाउ के एडीटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी।
अथारिटी के उद्येश्यों पर दीपांकर गुप्ता का कहना है कि इस अथारिटी का गठन स्व-शासन, स्व-अनुशासन और कोड आफ एथिक्स के लिए किया गया है। इनके अनुपालन पर अथारिटी के सदस्यों की निगाह रहेगी। दूसरा उद्देश्य पत्रकारिता के स्तर को और ज्यादा उन्नत बनाना है। इस प्रक्रिया में अगर कोई दिक्कत आती है तो उसे स्पष्ट व पारदर्शी तरीके से ठीक किया जाएगा। नितिन देसाई का कहना है कि एनबीए में जितने भी न्यूज चैनल हैं, उन सभी पर अथारिटी के नियम-कानून लागू होंगे।
इस बीच, एनबीए की तरफ से जो विज्ञप्ति जारी की गई है उसमें पत्रकारिता, आजादी, चौथा खंभा, सरकार से मुक्ति, स्व अनुशासन, लोकतंत्र...जैसी बड़ी बड़ी बातें की गई हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मीडिया पर किसी भी तरह का नियंत्रण सरकार की तरफ से न हो, वरना मीडिया की विश्वसनीयता खतरे में पड़ जाएगी। बोलने और कहने की जो आजादी है उसके तहत मीडिया को कंटेंट व सेंसरशिप के मामलों में सरकारी नियंत्रण से हमेशा आजाद होना चाहिए। तब मीडिया पर निगाह, नियंत्रण, जवाबदेही जैसे दायित्व खुद ब खुद पत्रकारीय पेशे से जुड़े लोगों के कंधे पर आ जाते हैं। मीडिया के लोगों पर ही मीडिया पर नजर रखे जाने के लिए संस्थाएं व व्यवस्थाएं बनाने की जिम्मेदारी है। इसी उद्देश्य के तहत खासकर इलेक्ट्रानिक मीडिया के लिए कई मानदंड तैयार करने व उसके पालन पर नजर रखने की जिम्मेदारी के लिए अथारिटी का गठन किया गया है। एनबीए ने दावा किया है कि अथारिटी गठित करने के उसके फैसले का सरकार ने स्वागत किया है।

एनबीएसए का एक बार फ़िर स्वागत, और उम्मीद की अब पत्रकारिता में आ रही गिरावट में कुछ रुकावट आएगी....

एक और ब्लॉग्गिंग साईट

भडासी भाईयो को राजा सांगवान का नमस्कार । तो भाई लोगो आज मैंने आप लोगो को ये बताने के लिए
ये पोस्ट लिखी है की एक नई ब्लॉग्गिंग साईट ब्लॉगर के जैसी मैंने भी बनाई है । मेरी वेबसाइट ब्लॉगर जीतनी
पोपुलर तो नही है लेकिन उसपर वो सारी सुविधाए है जो हमें ब्लॉगर.कॉम पर मिलती है ।
जैसे की एक साथ कई ब्लॉग लिखना या ब्लॉग पर विगयापन देना । मेरी वेबसाइट का पता है
http://blogsmine.com/ इस वेबसाइट पर ब्लॉग लिखने का फायदा ये है की ब्लॉगर पर तो अब ढंग का sab-डोमेन मिलता नही है लेकिन http://blogsmine.com/ पर आप कोई सा भी आप अच्छा सा डोमेन रजिस्टर करके अपना ब्लॉग बना सकते है या चाहे तो ख़ुद का डोमेन नेम भी अपने ब्लॉग पर रेख सकते है। और एक बात
http://blogsmine.com/ per aap jo bhi post likhege usper apna vigyapa bhi show ker sackte hai usme bhi aapko kai alaga or naye option milege to bhai logo ek bar jara meri website per blog banao or ager pasand na aaye to mujhe batavo ki or kya kya cheese usme jodi ja sacti hai ya ap log usme or kya chahte hai mera email address hai sangwanraja1@gmail.com

तकनीक दिक्कतों से भड़ास4मीडिया कई जगह नहीं खुल रहा

bhadas4media.com भड़ास4मीडिया.काम, नंबर वन न्यूज पोर्टल आफ हिंदी मीडिया... कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से बीएसएनएल, एमटीएनएल और रिलायंस के इंटरनेट कनेक्शन वाले कंप्यूटरों पर नहीं खुल रहा है। यह दिक्कत पिछले कई दिनों से है। आज इस दिक्कत को कुछ हद तक दूर कर लिया गया है। कई साथियों ने मेल कर और फोन कर इस प्रसिद्ध पोर्टल के न खुलने की शिकायत की। एक साथी ने तो मेल में यहां तक लिखा कि पत्रकारिता में जगह बनाने के लिए एक मात्र सहारा भड़ास4मीडिया भी कई दिनों से साथ नहीं दे रहा और सूचनाएं नहीं मिल पा रहीं। इन सभी से कहना चाहूंगा कि कृपया वे थोड़ा धैर्य रखें। अब साइट खुल रही होगी। अगर नहीं खुल रही है तो वो मुझे मेल करके बताएं। साथ में ये भी बताएं कि उनका नेट कनेक्शन किसका है।

पिछले ढाई महीनों में भड़ास4मीडिया की अपार लोकप्रियता का अंदाजा इसके कंटेंट हिट (पेज व्यू) से लगाया जा सकता है। यह पेज व्यू साढे तीन लाख तक पहुंच गया है। इतने कम समय में एक नई साइट का इतना पेज व्यू हासिल करना काफी बड़ी बात बताई जा रही है।

उम्मीद है, भड़ास से पैदा हुआ इसका बच्चा भड़ास4मीडिया यूं ही तरक्की करता रहेगा। ऐसा तभी होगा जब आप लोगों को प्यार बना रहेगा। अगर आपके पास भी मीडिया से जुड़ी कोई सूचना या खबर है तो उसे आप yashwantdelhi@gmail.com पर मेल करते रहें।

हां, एक अनुरोध जरूर करना चाहूंगा। भड़ास4मीडिया को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और इसे स्वतंत्र रूप से चलाने के लिए हमें आप सभी पत्रकार साथियों का सहयोग चाहिए। आप में से कोई भी अगर भड़ास4मीडिया को विज्ञापन दिला पाने में सक्षम है तो इसके लिए वो मुझसे yashwantdelhi@gmail.com पर संपर्क कर सकता है। विज्ञापन के दर और प्रपोजल मेल के जरिए भेज दिया जाएगा। मुझे यह वाकई उम्मीद है कि हजारों की संख्या में अपने हिंदी पत्रकार भाइयों की मौजूदगी में अगर एक पत्रकार एक वर्ष में केवल एक बार भी दस हजार रुपये तक का विज्ञापन दिला दे तो हम बड़े आराम से भड़ास4मीडिया का आफिस और इसके स्टाफ का खर्च वहन कर सकते हैं। यह एक सामूहिक और सामुदायिक प्रयास है, इसमें आपकी भागीदारी अपेक्षित है। उम्मीद है आप सभी इस अनुरोध को गंभीरता से लेंगे।

मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि 10 पत्रकार मित्रों ने खुद पहल कर मुझे फोन किया और भड़ास4मीडिया को विज्ञापन दिलाने का वादा किया। इसमें से 7 पत्रकार मित्रों ने दस हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक के विज्ञापन दिलाए हैं। यह सिर्फ आगाज मात्र है। उम्मीद है, हर पत्रकार साथी जो भड़ास से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ा है, खुद ब खुद भड़ास4मीडिया के लिए काम करेगा। तभी यह छोटा बच्चा एक बड़े वट वृक्ष का रूप धारण कर सकेगा।

रूपेश जी ने भड़ासियों के 420 होने पर जो बधाई दी है, उसे मैं भी स्वीकार करता हूं। हम सब लगातार बढ़ रहे हैं और धीरे धीरे भड़ास अपने असली मुकाम तक पहुंचने की ओर अग्रसर है। आज 22 नए लोगों को भड़ास का सदस्य बनने के लिए लिंक भेज दिया है। इन सभी ने अपने नाम, पता, काम और मोबाइल नंबर yashwantdelhi@gmail.com पर भेज दिए थे।

भड़ास4मीडिया के चलते मेरी व्यस्तताएं लगातार बढ़ती जा रही हैं इसलिए भड़ास ब्लाग पर कम ही समय दे पा रहा हूं। इसी के चलते न तो कोई नई पोस्ट लिख पाता हूं और न कमेंट डाल पा रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि साथी लोग इसका बुरा नहीं मानेंगे।

डा. रूपेश जी भड़ास ब्लाग पर हमेशा मौजूद रहते हैं और हर पोस्ट को पढ़ते रहते हैं। कई पर तारीफ के तो कई पर आलोचना के रूप में अपने कमेंट लिखते रहते हैं। हम सभी को डा. रुपेश के कमेंट पर बुरा मानने के बजाय उसे अपने संरक्षक द्वारा कही गई अपनी बात के रूप में लेना चाहिए। मानना या न मानना आपकी मर्जी है और आपकी मर्जी पर कोई जबरदस्ती नहीं कर सकता। यही भड़ास की खासियत है। भड़ास पर लिखने में कोई रोक नहीं है लेकिन आपकी भड़ास दूसरे की जुबान बंद कर दे, ऐसा भी न हो।

उम्मीद है आप सभी स्वस्थ और सकुशल होंगे।


जय भड़ास
यशवंत

मीडियाई मठ, मठाधीश और 'मट्ठेबाज'

  • अमिताभ बुधौलिया 'फरोग'
सुनो भोपाली बन्धु रे!
भोपाली मीडिया में इन दिनों तीज-त्यौहार-सा माहौल हैं। नए 'मीडियाई मठों के अवतरण से पत्रकारों की भक्ति को अधिक 'भाव' नसीब हुआ है। दो कोड़ी के भाव वाले पत्रकार भी खूब भाव खा रहे हैं। मठों के धीशों की विवशता है कि उन्हें शीर्ष की लड़ाई में सड़ा-गला माल भी ऊंचे रेट पर खरीदना पड़ रहा है। यह कमाल ही तो है कि हर माल बिक रहा है। यह मंडी पूरे साल तक जमी रहने की उम्मीद है। सो, संभव है कि पत्रकारों की बीवियां इस तीज पर अपने पति की सदबुद्धि के लिए व्रत रखें, ताकि वे 'ठेकेदरों' के प्रलोभनों में पड़कर बुद्धू न बनें। दरअसल, कारपोरेट कल्चर के बावजूद ये मठ ठेकेदारी प्रथा से मुक्त नहीं हो पाए हैं। ...और इसे मठाधीशों की व्यावसायिक कमजोरी भी मान सकते हैं, क्योंकि अपना मठ बचाने की खातिर प्रतिद्वंद्वी मठों में मट्ठा देना 'साम' का एक हिस्सा है। ...और इस 'साम' में माहिर मट्ठेबाज लड़ैये किसी न किसी ठेकेदार के पाले में पल-बढ़ रहे हैं। इन ठेकेदारों और मट्ठेबाजों का गठबंधन वैसा ही है, जैसे शेर और लड़ैयों की यारी। इस भाईचारे में बंधु जैसा कोई भाव नहीं है, मोल है, तो सिर्फ चारे का ....क्योंकि दोनों एक-दूसरे के बगैर नकारा और दुर्बल हैं, ...और अकेले में इन्हें कौन चारा डालेगा?मृत्युलोक में गति और मति ही नियति और नीयत तय करते हैं। बहुत अधिक वक्त नहीं गुजरा जब भोपाल में एक नए मीडियाई मठ की आधारशिला रखी गई थी। इसे यहां के धीश का दुर्भाग्य कहें या उसकी मति मारी गई, उसके मठ में ठस ही ठस जा घुसे। यह घोर आश्चर्य ही रहा कि यहां सांप और छंछूदर भी हम प्याला बने। इस प्याले में जिन्हें पीने का सौभाग्य नसीब नहीं हुआ, वे अपने ही मठ में मट्ठा डालने में जुट गए। गोया इस मठ की आधारशिला में ही मट्ठा यूज किया गया हो? राज़ की इस लड़ाई में लड़ैयों की खूब पौ बारह हुई। यह कोई राज की बात नहीं, सार्वजनिक हो चुका है कि दर-दर लतियाते रहे इन लड़ैयों ने दोगलाई करके शेरों पर घेरा बनाया और पीठ पर वार किया। बाद में शेर की खाल चढ़ाकर अपनों की ही खाल खींचने में जुट गए। इन मट्ठेबाज लड़ैयों ने अपना पेट पालने की खातिर दूसरों के पेट पर लात मारने में कोई संकोच और शर्म नहीं की । खैर, इस राज-नीति से मठ और धीश को जो भी नफा-नुकसान हुआ हो, मट्ठेबाजों ने खूब चांदी काटी। इस लड़ाई में उन लड़ैयों ने भी मलाई चाटी, जो हर मोर्चे पर पैर में 'मोच' का बहाना बनाकर भागते रहे हैं। यह वो शुरुआत थी, जिसने भोपाली मीडियाई मठों के बीच 'ऊंच' की लड़ाई में 'नीचता' के बीज बोए। यह शास्वत सत्य है कि मीडियाई मठों की कुंडली और काल में सदैव सर्पयोग बना रहता है। इन मठाधीशों की आस्तीनों में बेशुमार सर्प कुंडली मारे बैठे रहते हैं, लेकिन वे अपनी कमीज उतारकर झिड़क नहीं पाते। वजह, आस्तीनों में पले-बढ़े ये सर्प पाला बदलने पर और अधिक घातक साबित होते हैं। बहरहाल, कुछ महीने पहले एक और नये मठ का अवतरण हुआ। वहीं एक पुराने मठ ने अपना परंपरावादी चोला उतार फेंका। इन मठों के आने से उन ठेकेदारों की दुकान चल पड़ी, जिनके अहाते में खूब सड़ा-गला माल पड़ा था, वो सबका सब खप गया। खफा-खपाई के इस दौर में एक नया परिवर्तन जरूर देखने को मिला, यहां लट्ठ बूढ़ों के बजाय नौजवान लड़ाकों के हाथों में आ पहुंचा। गोया पुरातनपंथी ठेकेदार रीढ़विहीन कर दिए गए हों। हालांकि इन दोनों हालात में मट्ठेबाज लड़ैयों की तादात कतई कम नहीं हुई। दोनों ही मठों की नींव में मट्ठा देने का काम सतत जारी है। इस प्रयोजन में वे ठेकेदार प्रायोजक बने हुए हैं, जिनकी दाल नहीं गल पाई।किसकी दाल गली और किसकी नहीं, अगर इस प्रसंग को छोड़ दिया जाए, तो समूचे भोपाली मीडियाई लड़ैयों के लिए यह रमजान और दीपावली काफी सौगातें ला रहा है। कुछ नए इलेक्ट्रोनिक मीडियाई मठ चालू हो गए हैं, तो कुछ नए मठों की नींव पड़ चुकी है। इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक दोनों ही किस्मों के मठ शामिल हैं। मौका मलाई मारने का है, इसलिए...
हे! मेरे बंधु रे, मट्ठा करो इकट्ठा, मुंह फाड़ो, विषधर बनो अपने फन का फैलान करो।

पिंटू के पांच हजार रुपये दे दो जी

कल पिंटू से मुलाकात हुई । वैसे वह कोई बड़ी शख्सीयत तो नही जिसकी चर्चा की जाय, लेकिन वह आजकल परेशान है। कुछ माह पहले पिंटू एक अखबार में फोटोग्राफर का काम कर रहा था। रांची में जब दूसरा नया अखबार लांच हुआ तो अपने बेहतर भविष्य के सपनो के साथ वहां चला गया। लेकिन पुराने प्रबंधन ने उसकी मेहनताना के ५००० रुपए नही दिए। पिंटू ने चारा घोटाले में गिरफ्तार एक अपराधी की तस्बीर छापी थी जब वह आरोपी कोर्ट परिसर में छूटे घूम रहा था। खुश होकर अख़बार प्रबंधन ने इनाम की घोषणा की लेकिन वह राशि भी अभी तक नहीं दी गई।

इस अखबार के प्रबंधन से गुजारिश है किसी के मेहनत के पैसे ना रोके। आप के लिए ५००० रुपए बहुत कम हैं। पर छोटे कर्मचारिओं के लिए वह रोटी का माध्यम है।

27.8.08

शरीफ मुशर्रफ

चुटकी
मुशर्रफ बेचारा शरीफ था
तभी तो गद्दी छोड़ी है,
वरना तो पाक में
सभी ने अपने अपने
विरोधी की गर्दन ही तोडी है।
------गोविन्द गोयल, श्री गंगानगर

बंद संस्कृति पर बुद्धदेव बाबू की बेबसी



प्रकाश चण्डालिया


बंगाल के मुख्यमंत्री पर किसी को भी तरस आ सकता है। वे यदि अपनी पार्टी में निचले स्तर के कार्यकर्ता होते, तो बात समझ में आती, पर मुख्यमंत्री के ओहदे पर बैठकर जिस तरह अपनी लाचारी व्यक्त कर रहे हैं, वह बुद्धदेव भटाचार्य जैसे विवेकशील प्राणी के लिए स्तरीय नहीं कही जा सकती। मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा है कि वे बंद संस्कृति के खिलाफ हैं, लेकिन उनकी मुश्किल यह है कि वे जिस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, वह खुद बंद संस्कृति की पोषक है। यह बयान मुख्यमंत्री ने मंगलवार 26 अगस्त को उद्योगपतियों की बैठक में दिया।
दरअसल, सिंगुर में टाटा के प्रोजेक्ट पर ममता बनर्जी के आन्दोलन ने उन्हें कहीं का नहीं छोड़ा है। मुख्यमंत्री के रूप में निसंदेह वे अपने प्रदेश को आगे ले जाना चाहते हैं, अधिक से अधिक निवेश बटोर कर राज्य को खुशहाल बनाना चाहते हैं, लेकिन करें कैसे? तीस सालों से उनकी पार्टी ने उद्योगपतियों को तो बैरी समझा। जब कभी विकास की बयार बहती दिखी,यूनियनबाजी के नाम पर विरोध शुरू कर दिया। अब किसानों को साथ लेकर ममता बनर्जी उनकी छाती पर मूंग दल रही हैं।
हालांकि विधानसभा में उनके पास जबर्दस्त बहुमत है, फिर भी विपक्षी नेत्री का आन्दोलन इतना तुल पकड़ लेगा, इसकी उम्मीद उन्हें नहीं रही होगी। अब जब ममता बनर्जी के आन्दोलन से दुखी होकर रतन टाटा ने बंगाल छोडऩे की धमकी दे डाली है, तो बुद्धदेव बाबू के पैरों तले जमीन खिसकती नकार आ रही है।
मुख्यमंत्री महोदय भलीभांति जानते हैं कि बंगाल में बन्द संस्कृति को उन्हीं की पार्टी ने खाद-पानी दिया है। बंगाल में हर साल 8-10 बार प्रदेश बंद कराया जाता है। सत्तारूढ़ वामपंथियों के झंडे का खौफ इतना है कि किसी दुकान पर यदि भूल से भी झंडा लगा दिया जाए तो उसकी हिम्मत नहीं होगी झंडे को हटाने की। लाल पार्टी की जमीनी सच्चाई तो यह है कि बंगाल का विकास न होने देने में खुद उसी का हाथ है। जिस मोर्चे को लगातार तीस सालों से राज करने का मौका मिल रहा हो, उसके मुख्यमंत्री बतौर कुर्सी पर बैठा नेता इतनी बेचारगी क्यों दिखाने लगा भला? भट्टाचार्य साहब की पार्टी को चाहिए कि बंगाल को विकास की पगडंडी पर ले जाने के लिए अहम का रास्ता छोड़े और उद्यमियों के साथ-साथ उस सर्वहारा वर्ग के विकास की बात भी सोचे, जिसका इस्तेमाल अब तक केवल भीड़ जुटाने के लिए किया जाता रहा है।
वैसे हर साल बंगाल में दुर्गापूजा के दिनों में किसी न किसी बहाने बन्द आहूत किया जाता है। यदि इस बार दुर्गापूजा का त्योहारी बन्द न हुआ तो बुद्धदेव बाबू निश्चय ही बधाई के पात्र होंगे।

भडास के मुख्य प्रवक्ता मनीष राज किए गए सम्मानित

भडास के मुख्य प्रवक्ता मनीष राज का सम्मान करते हुए श्री दानी प्रसाद
समारोह का उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मुख्य अतिथि
बिहार प्रांतीय कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति की राष्ट्रीय इकाई ने बेगुसराय नगर स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्रांगन में एक भव्य समारोह का आयोजन कर भडास के मुख्य प्रवक्ता मनीष राज को शॉल और प्रशस्ति सम्मान दे कर सम्मानित किया गया। श्री राज को यह सम्मान बेबाक पत्रकारिता और एक बच्चे की नृशंश हत्या के मामले के तह तक जाकर साहसिक पत्रकारिता के परिचय देने के लिए दिया गया। आयुर्वेदिक महाविद्यालय के परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के अवसर पर महामंत्री दानी प्रसाद , कोलकत्ता हाई कोर्ट के आधिवक्ता नारद जी , जिला पार्षद किशोर कुमार, संस्था के जिला अध्यक्ष इंजिनीअर कन्हाई पंडित , जिला के प्रख्यात चिकित्सक डाक्टर एस पंडित ,डाक्टर शशि प्रभा, डाक्टर अरविन्द कुमार के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मनीष राज को ढेरो शुभकामनाये
संजीत कुमार(प्रधान जी डौट कॉम )

हम सब चार सौ बीस है

दिल है कि बल्लियॊं उछल रहा है और इस सर्गेई बुबका छाप उछाल-कूद से न जाने और कितने रिकार्ड भड़ास पर बनने बाकी हैं। हम बुरे थे, गन्दे थे, लड़कियों को घूरने वाले थे,कुत्ते थे, सुअर थे,बंदर थे, गैंडे थे, संसार के हिंदी के सबसे बड़े ब्लाग थे और न जाने क्या-क्या थे लेकिन आज एक और उपलब्धि इस कतार में हम सब भड़ासियों से जुड़ गई है कि हम 420 हैं। जो इस बात पर खुश हो सकते हों खुश हो लें वरना आगे हम कुछ और हो जाएंगे तब आप अपनी चार सौ बीसी का उत्सव न मना पाएंगे। सभी भड़ासियों को इस चार सौ बीसी के लिये हार्दिक शुभकामनाएं।
जय जय भड़ास

कुछ तो सोचो

काश्मीर

आज हमारा देश अपने ६० सालो के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है| हमने जिनको अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को भेजा वे कुपमँडुक कि तरह बैठ कर अपना राग अलाप रहे है| काश्मीर की समस्या कोई आज की नही है ये हमारे पुरखो के द्वारा विरासत मे दी गई सौगात है और हम पुरे ६० सालो मे भी ईसे सुलझा न सके तो हम दोष किसे दे, मुझे लगता है ईन सभी समस्याओ के पीछे कही न कही हम सब जिम्मेवार है, जब कभी भी हमारे भागीदारी की बात आती है तो हम ये बोलकर पीछे हो लेते है की ईस देश का कुछ नही हो सकता और ईस तरह हम अपने जिम्मेवारि से मुँह चुरा लेते है| पता नही कब तक एसा करते रहेगे, कब तक १ स्वर्ण १ कांस्य १ रजत से संतोष करते रहेगे| १ अरब की आबादी से हम ५० लोग नही निकाल सकते जो कुछ कर सके|

शाहबानो

पुरी दुनियाँ जानती है कि काश्मीर मे क्या हो रहा है, लेकिन हमारे गृह मंत्री जी को वहा पर सब कुछ सही नजर आता है उनका कहना है की संघर्ष समिती जो तिरंगा ले कर नारे लगा रही है और तथाकथित अलगाववादी जो पाकिस्तानी झंडे ले कर मुजफ्फराबाद चलो के नारे लगा रही है दोनो एक है| भगवान उनको सदबुधी दे पता नही हम शुरु से ही रक्षात्मक क्यो हो गये चाहे वो शाहबानो का मामला हो या समान नागरिक संहिता, हमेशा से फैसला वोटो की राजनीति को देखते हुये ही किया गया| आज़ जब जरुरत हमे कडे कदम उठाने की है तो हम ईन्तजार करो की नीति अपना रहे है| ये परिचायक है हमारे घटीया घरेलु नीति की, जब हम अपने घरेलु समस्यओ खुद नही निपटा नही सकते तो आप कैसे सोचते हो की आपकी विदेश नीति पे कोई भरोसा करेगा, हमारे नेता भले ही यह बोलकर पीठ ठोक ले की हम एशिया मे एक बडे भाई की तरह है पर यह हकिकत से कोशो दुर है हमारी स्थिति श्रीलंका और बांग्लादेश कही बद्तर है| कम से कम उनकी पह्चान एक अविकसित देश की तरह तो है पर हम तो अपने आप को कही भी नही रख सकते है| ध्न्य है हमारे देश के नेता और हम जो ईन्हे नेता बनाते है|

26.8.08

राजनीति में पैठ तो नहीं

हरकतों से बाज नहीं आ रहा पड़ोसी मुल्क
क्योंकि उसे नहीं देना पड़ता है सीमा शुल्क

पाक सेना ने फिर कराई आतंकियों की घुसपैठ
राजनीति में तो कहीं नहीं है उसकी तगड़ी पैठ.

मेरे बारे में ...

जहां मेरे परिचय की बात है तो मैं एक ऐसे छोटे शहर से हूं जहां हर किसी को सब से मतलब होता है, जहां की सड़के भी मुंबई की गलियों की सड़कों की तरह ही हैं। नाली न होने बरसाती पानी कई बार घरों में पानी भर जाता है। गंदगी की तुलना किसी ओर जगह से करने में हमारी तौहीन होगी। जहां पर झोपड़ियों में एकबत्ती कनेक्शन के नाम पर विलासिता की हर वस्तु का उपयोग किया जाता है। जहां आज भी लड़की रात को 9 बजे के बाद अकेले आने जाने में कतराती है। ऐसे शहर में मैंने भी कुछ नया करने का कदम उठाया। मैं सफल रही, पर पूरी तरह से नहीं। मैंने पहले प्रशासनिक परीक्षा में अपना भाग्य आजमाना चाहा, पर वहां हम नहीं चले। तीसरे पायदान से फिसल गये। पत्रकारिता से 15 वर्षों के जुड़ाव के बाद, पुन: इसी फील्ड में आना चाहा और फिर एक बार अपनी हसरत पूरी करने के लिए बेबसाइट www.narmadanchal.in के लिए काम किया और फिर रिपोर्टिंग की शुरूआत ये जानते हुए भी की के जहां में बढ़ना चाह रही हूं वहां पर हर बढ़ने वालों की टांग खिचीं जाती है, शहर पिछड़ा है जहां पर लोगों को हिलाहिलाकर हमने क्या किया ये बताना होता है। इन सब में मेरे अंदर बैठा कोई नाना पाटेकर जैसा बंदा कुछ लिखने, कुछ बोलने या आप सभी की भाषा में कहूं तो भड़ासी बनने के लिए एक अवसर का इंतजार करने लगा और जैसे ही मुझे ये मौका मिला, मैं भड़ासी बन गई।

मेरी पहली कविता...... अधूरा प्रयास


एक अनोखा एहसास सा क्यों है.......
आओगी तुम पास मेरे यह आस क्यों है.....

न मिलोगी कभी भी तुम मुझे यह जानता हू ....
लेकिन फिर भी यह तलाश क्यों है.......

न जाने क्यों हर वक्त चाहता है आपका साथ यह मन.........
जानते ही यह मुमकिन नही, फिर भी क्यों बेकरार है यह मन........

चाहते है आपसे बस थोड़ा सा प्यार.....
उसके लिए भी यह लंबा इंतज़ार क्यों है......

छमा चाहता हू सभी से... कोई लेखक या कवि नही हू मै.. बस मन में जो भाव आए उन्हें शब्द दे दिए.. इसे कविता का अपमान न समझियेगा :-)

वसुंधरा मैडम के नाम

आदरणीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी आपको नमस्कार,जय जय राजस्थान। मैं श्री गंगानगर का निवासी हूँ। आज हर वर्ग आपकी जय जय कार करने में लगा है। इसका सबूत है अख़बारों में आ रहे बड़े बड़े विज्ञापन। आपने जो किया उसके बारे में जनता को बताना आपका धर्म है। क्योंकि आप के मंत्री,विधायक आप के किए कार्यों को जन जन तक नहीं पहुँचा सके। आपने तो अपनी ओर से बहुत कुछ ठीक किया मगर हमारे विधायकों ओर मंत्री का क्या करें। अधिक कहना तो सूरज को दीपक दिखाना है। कुछ समय बाद ही चुनाव होने वाले हैं तब आपको पता लग जाएगा कि श्रीगंगानगर जिले के विधायकों ने ऐसा कुछ नही किया जिसके चलते जनता उनको फ़िर से अवसर दे। आपने अगर इन्हीं को मैदान में उतारा तो ये सब के सब हार जायेंगे। आपके इन कर्ण धारों को तो कांग्रेस ही बचा सकती है जो गुट बाजी में उलझी हुई है। आप तो सभी देवी देवताओं के अलख जगाती हो शायद उन्होंने इस बात के संकेत भी दे दिए होंगे। अगर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार जनता की मन पसंद उतरे तो परिणाम इस बार गत चुनाव की तुलना में उलट जायेंगें। आप तो गुजरात की तरह "सारे घर के बदल डालूँगा" सिस्टम अपनाओ , फ़िर देखना क्या होता है। कांग्रेस देखती रह जायेगी। वरना तो बीजेपी की हालत वैसी हो जायेगी जैसी आपके भेजे गए जिला कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक की है। बेसक ये काम कितना भी करते हों मगर जनता में इनकी कोई छवि नही है।थोड़ा लिखा ज्यादा समझना .

तीन "सी" का कमाल

मीडिया आजकल क्या दिखा और पढ़ा रहा है सब जानते है। प्रिंट हो या टी वी न्यूज़ चैनल मीडिया सभी "सी" के चक्कर में है। पहला सी क्राईम , दूसरा "सी" क्रिकेट और तीसरा "सी" है सेलेब्रिटी । इनके पीछे पत्रकार उस प्रकार भागते हैं जैसे फ़िल्म "नायक" में अमरीश पुरी कहता है। इनके बाद मीडिया के पास जो टाइम बचता है वह महानगर खा जाते है। ऐसा लगता है कि इनकी नज़र में इसके अलावा तो देश में कोई रहता ही नहीं। हमने तो यह पढ़ा था कि भारत गांवों में बसता है। पता नहीं किताबें ग़लत थी या पढ़ने वाले। पत्रकारों ने अपने आप को इतना सस्ता बना लिया है कि जो बात नहीं करना चाहता उसके पीछे भी घूमते रहते हैं,उसके सामने रोयेंगें,हाथ जोडेंगें उनकी लल्ला लोरी करेंगें । अरे भाई जब उसको जरुरत ही नहीं है अपनी पब्लिसिटी की तो क्यों अपना समय ख़राब करते हो। मजा तो तब आए जब ये लोग ख़ुद चलकर आयें हमें इनकीलल्ला लोरी करने के स्थान पर किसी पीड़ित के पास जन चाहिए जिस से उसको हेल्प मिल सके। तभी पत्रकार की गरिमा रहेगी। वरना तो उसकी इज्जत जैसी है वैसी भी नहीं। रहनी। अभी भी वक्त है,संभल जाओ वरना किसी भी गिनती में नही रहोगे.

रिएलिटी शो बिगबॉस


बिगड़ैल जिन्दगियों का मेजबान


प्रकाश चण्डालिया

रिएलिटी शो बिग बॉस में प्रमोद महाजन की बिगड़ैल संतान राहुल महाजन की हरकतों को सोमवार की रात चैनल वाले बेचते रहे। रजत शर्मा के इंडिया टीवी चैनल को शायद हार्ड खबरें कम मिलती हैं, इसीलिए अंधविस्वास और सनसनी फैलाने वाली ऐसी बेहूदा हरकतों को खबर बनाकर परोसते रहते हैं। बहरहाल, 25 अगस्त की रात चैनलों पर दिखाया जाता रहा कि किस तरह बिग बॉस के घर में राहुल महाजन रात के तीन बजे लड़कियों के कमरे में घुस आते हैं और वहां बैठी पूर्व बदचलन लड़की पूजा बेदी, राखी, संभावना आदि के साथ रासलीला करते हैं। हालांकि रासलीला जैसा कुछ था नहीं, अलबत्ता राहुल का कैरैक्टर ढ़ीला था, ऐसा जरूर देखने को मिला। बातचीत के क्रम में जो कुछ शब्द सुनाई पड़ रहे थे, उनसे किसी को भी आभास हो सकता है कि रिएलिटी शो के नाम पर यह सब युवा पीढ़ी को बिगाडऩे की पुरअसर कोशिश है। राहुल की हरकतों के क्रम में जो कुछ सामने आया, उसे सभ्य परिवार के लोग साथ बैठकर देखने में शर्मिन्दगी महसूस करेंगे। शायद राहुल की मां और उनकी बहन को भी उसकी हरकत पर गुरेज हो। एक अवसर पर राहुल को बोलते हुए दिखाया गया है, अरे-अरे प्रभु की धोती तो मत खोल देना...(यह तब होता है, जब राहुल बाकायदा कृष्ण का रूप धारकर घूम रहा है, गोपियां बनी लड़कियां उसके ईर्द-गिर्द हैं), एक दूसरे अवसर पर वह संभावना को दबाने के लिए कहता है। हालांकि उसका ईशारा बांह दबाने से है, पर इस द्विअर्थी संवाद का मतलब साफ है-उत्तेजना पैदा करना। एक अन्य अवसर पर वह कहता है, यार, अबी -अभी तो तलाक से आया हूं। यह वाक्य सुनकर ऐसा लगता है, जैसे कोई बड़ी उपलब्धि हासिल कर लौटा हो...।
रिएलिटी शोज में इस बेहूदी हरकत से पहले धक्कामुक्की और थप्पड़बाजियां दिखायी जा चुकी हैं। अब राहुल महाजन, राखी, पूजा बेदी, संभावना, पायल जैसी महान आत्माओं की जिन्दगियों का सच देश को दिखाकर आखिर क्या हासिल करना चाहते हेैं आयोजक-प्रायोजक? संजय निरूपम जैसा पत्रकार -राजनेता आखिर किस लोभ में फंस गया नहीं कहा जा सकता, अलबत्ता उनको बिग बॉस से निकालकर अब जवान छोकरे-छोकरों से छिछोरेपन के सिवा क्या अपेक्षा की जा सकती है। पूजा बेदी से एक बड़े वर्ग की हमदर्दी अवश्य हो सकती है, लेकिन डर है कि उसकी उम्र की लड़कियां ऐसे शो देखकर और बिगड़ न जाएं। प्रमोद महाजन आज संसार में नहीं हैं, पर राहुल की हरकतों को देखकर उन्हें दु:ख अवश्य होता।

25.8.08

कशमकश कश्मीर की

बड़े दुःख की बात है। आख़िर कश्मीरी नेता ख़ुद को भारतीय बोलने में शर्म क्यूँ महसूस करते हैं । बीती रात महबूबा मुफ्ती आज तक के सीधी बात कार्यक्रम में हाजिर थी । लेकिन वो ख़ुद को भारतीय ना मानकर सिर्फ़ कश्मीरी मान रही थी । यहीं नहीं उनकी बातो से ऐसा लगा की वे भी अलग कश्मीर की हिमायिती हैं । उन्होंने कश्मीर से सेना हटाने की मांग की , लेकिन भूल गई की जब जब सेना की कमी हुई आतंकी वारदातों में तेजी आई । कारगिल जैसी घटनाओ से हमें रु ब रु होना पड़ा । कश्मीरी पंडितों के मुद्दों पर चुप रही । महबूबा जी आप ही बताये क्या कश्मीर सिर्फ़ मुसलमानों का है । और हां ये भी जान ले की कश्मीर का भला पाकिस्तान के साथ नहीं हो सकता । मुद्दों को सुलझाने में योगदान दीजिये और गर्व से कहिये -
जय भारत , जय भड़ास

पहले विकलांगता को समझिये

ये पोस्ट विशेष रूप से हर बात में कमेन्ट करने वाले रूपेश जी के लिए लिखी जा रही है. मेरी पिछली एक पोस्ट क्या सही, क्या ग़लत पर आपने अपनी टिप्पणी दी थी. आगे लिखने से पहले उस टिप्पणी को देना जरूरी लगता है. टिप्पणी इस तरह थी-जब औरत और मर्द के बीच के मुद्दों पर शांति समझौता हो जाए तब इस खोल से बाहर आकर मनीषा दीदी जैसे लैंगिक विकलांग लोगों के बारे में बात करियेगा अगर साहस जुटा पाएं तो.....जय जय भड़ास
उनकी विगत कई टिप्पणियों की तरह ही मुझे इस पर अपनी पोस्ट के लिए कोई आपत्ति नहीं थी क्योंकि उनकी शायद आदत सी बन गई है किसी भी पोस्ट पर कुछ भी टिप्पणी करने की. कभी की ये भडासियों को मालूम है, कभी ये कि बाहर निकल जाने दो....बगैरह-बगैरह..... वे अपनी पोस्ट पर उतना ध्यान नहीं देते न अपनी टिप्पणियों पर बस धकापेल लिखा देते हैं। भूल जाते हैं कि बहुत लोग हैं जो अंदरसे निकालने का दिखने का काम करते हैं. बहरहाल उन पर चर्चा नहीं उनकी टिप्पणी पर चर्चा करना है.
यहाँ उनहोंने एक शब्द इस्तेमाल किया है "लैंगिक विकलांग" मेरा मानना है कि किसी व्यक्ति किसी अंग विशेष बेकार हो या काम न कर रहा हो वो विकलांग होता है। रूपेश जी चूंकि डॉक्टर हैं और चिकित्सा सेवा से जुड़े है मैं नहीं जानता कि चिकित्सकों की दृष्टि में विकलांग की और क्या परिभाषा क्या होती है? बात विकलांगता की है तो वे बताएं कि इस समाज में विकलांग कौन नहीं है. डॉक्टर साहब शरीर से परिपूर्ण (लैंगिक परिपूर्णता) हैं तो वे विकलांग नहीं हैं पर मनीषा दी...........बहरहाल मेरी दृष्टि में सभी विकलांग हैं. जो चश्मा लगा रहा है वो दृष्टि विकलांग..........जो छड़ी लेकर चल रहा है वो चाल से विकलांग........जो पढ़-लिख नहीं सकता वो शिक्षा से विकलांग......जिसको पेट की बीमारी बनी रहती है वो पाचन विकलांग........और गिनाएं या बंद करें?
इसी श्रेणी में वे लोग भी आते हैं जिन्हें बेवजह किसी न किसी बात पर अपने विचारों को प्रकट करना है। वे गधों की भाषा समझ कर बता देते हैं कि देश का हाल ठीक है, वे प्रेमिका के लिए एक फूल खरीदने का मशविरा देकर बच्चों के कष्टों को दूर कर देने का दम भर लेते हैं......कहीं आप भी तो इसी श्रेणी में नहीं आते हैं?
जहाँ तक आपके शब्द "लैंगिक विकलांगता" वालों के दर्द का सवाल है तो जो लैंगिक संपूर्ण हैं वे भी किसी न किसी दर्द से परेशान हैं. नारी के अपने दर्द, पुरूष के अपने दर्द. शरीर होने के बाद भी शारीरिक सुखों को (पति-पत्नी वाला शारीरिक सुख ही शारीरिक सुख नहीं होता) नहीं उठा पाते, क्या वे आपकी निगाह में विकलांग होंगे? आपकी मनीषा दीदी के दर्द को इतना समझ सकता हूँ जितना एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में मैं स्वयं मिला हूँ. (एक विनती डॉक्टर साहब आपसे, किसी के बारे में जाने बिना किसी तरह का कमेन्ट न किया करिए) मनीषा जी के ब्लॉग पर जाता रहता हूँ उनके विचरों को देख कर भी यदि उनका आकलन आपकी शब्दावली में करें तो ये मानसिक विकलांगता होगी.
अब लगता है बहुत हो गया. शेष डॉक्टर साहब आप टिप्पणी करने से चूकेंगे नहीं. वो कहते हैं न कि चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से न जाए.

24.8.08

खेलों का आयोजन या ताकत का प्रदर्शन?

बीजिंग ओलम्पिक का आज समापन उसी भव्यता से हुआ जिस तरह से उसका आगाज़ हुआ था. चीन ने अपने आयोजन से सारे विश्व के सामने अपनी हनक को स्पष्ट कर दिया है. चीन अपनी नीतियों, अपने कार्यों के लिए हमेशा विवादों के, संदेह के घेरे में बना रहता था. इस आयोजन के पहले भी कई सारे देश इस ताक में थे कि कैसे भी कुछ कमी इस आयोजन में दिखे और वे चीन को नीचा दिखाने में कोई कसर बाक़ी न रखें. चीन ने अपने उदघाटन समारोह में जिस तरह से अपनी तकनीक, अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया वो वाकई कमाल का था तथा हैरत में डालने वाला था.
देखा जाए तो चीन ने हमेशा बंद अर्थव्यवस्था (Closed Economy) को अपने देश में बनाये रखा है और बिना महाशक्तियों के सहारे उन्नति की. जब उसने अपने बाज़ार को खोला तो फ़िर समूचे विश्व के बाज़ारों को अपने सामान से भर दिया. बहरहाल बात करें ओलम्पिक की तो लग रहा था कि चीन सफलता की कहानी लिख नहीं पायेगा. उदघाटन में एक बारगी तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ये चीन की ताकत है. एक एक कार्यक्रम लोगों के भ्रम को तोड़ रहा था. तमाम महाशक्तियों के महानायक स्टेडियम में बैठे-बैठे सिर्फ़ तमाशा देख कर अपनी ताकत का अनुमान लगा रहे थे.
चीन की ताकत से कोई देश घबराए या नहीं, कोई संभले या नहीं पर हमारे देश को कुछ सीखने, कुछ संभलने की जरूरत है। जिस तरह चीन का अप्रत्यक्ष हस्तक्षेप हमारी सीमाओं में होता रहता है वो अब नजरंदाज करने वाला नहीं है. हमने कितने भी परमाणु बना लिए हों, कितने भी हथियार जमा कर लिए हों पर जिस तरह से चीन ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है वो दिखाता है कि चीन की तकनीक कितनी उन्नत है. चीन ने ने खेलोंके माध्यम से समूचे विश्व को एक संकेत दिया है जिससे भारत को सतर्क रहने की जरूरत है.
इसे केवल खेल न समझा जाए एक प्रकार की कूटनीति ही मन जाए. इसे केवल भ्रम न समझा जाए, कुछ वास्तविकता भी इसमें देखी-समझी जाए.

आजमगढ़ में सूचना की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर

इसे व्यवस्था का नाकारापन कहें या राजनीतिक नेताओं की विश्वसनीयता का संकट, लेकिन एक चीज साफ होती जा रही है कि आम आदमी अब अपने हक की लड़ाई खुद ही लड़ने के मूड में है। इसके लिए उसे सूचना के अधिकार के रूप में एक कारगर हथियार भी मिल गया है। इस हथियार की ताकत को वर्तमान व्यवस्था के पैरोकार बखूबी समझते हैं। यही कारण है कि वे एक ओर जहां इस हथियार को भोथरा और निष्प्रभावी बनाना चाहते हैं, वहीं सूचना मांगने वालों को प्रताड़ित करने की भी हर मुमकिन कोशिश की जाती है।

सूचना मांगने वालों को प्रताड़ित करने की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। पिछले साल 26 दिसंबर को आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज ब्लाक स्थित ग्रामसभा देहदुआर-कैथौली में दो ग्रामीणों को केवल इसलिए जेल में ठूंस दिया गया क्योंकि उन्होंने अपने गांव में आ रहे पैसे का सूचना के अधिकार के तहत हिसाब-किताब मांगा था। उनपर आरोप लगाया गया कि उनकी संस्था पंजीकृत नहीं है। इंद्रसेन सिंह और अंशुधर सिंह नामक जिन दो ग्रामीणों ने अपने गांव में आ रहे पैसे का हिसाब मांगा था, वे दो महीने जेल में बिताने के बाद तब बाहर आ सके जब उच्च न्यायालय ने उन्हें जमानत दी। प्रशासन ने उन्हें जमानत दिए जाने का जिला न्यायालय और उच्च न्यायालय में भरपूर विरोध किया। यद्यपि दोनों ग्रामीण जेल से बाहर हैं, लेकिन उनके खिलाफ अभी भी मुकद्दमा चल रहा है। जिस सूचना के लिए यह सब हुआ, वह सूचना भी उन्हें नहीं मिली। हालात यह है कि एक ओर उन्हें अपने मुकद्दमें की पैरवी के लिए अदालतों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं तो दूसरी ओर सूचना हासिल करने के लिए लखनऊ में सूचना आयोग की परिक्रमा करनी पड़ रही है।

जब सूचना मांगने वाले ग्रामीणों को जेल भेजा गया तो इसकी मीडिया में उस समय खूब चर्चा हुयी। इसी का प्रभाव था कि तत्कालीन जिलाधिकारी विकास गोठलवाल को गांव में हुए विकास कार्यों की बी.डी.ओ. से जांच करवानी पड़ी। बी.डी.ओ ने अपनी जांच में ग्राम प्रधान सहित कुछ अन्य अधिकारियों को राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 77,307 रुपए के गबन का दोषी पाया और आवश्यक कार्रवायी हेतु अपनी रिपोर्ट (पत्रांक संख्या 539 शि.लि.पं./जांच/देहदुआर/07-08 दिनांक 04.02.2008) जिलाधिकारी को सौंप दी। इसी बीच पूर्व जिलाधिकारी का तबादला हो गया। वर्तमान जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने कई बार मिलकर बी.डी.ओ. की जांच रिपोर्ट पर कार्रवायी करने का निवेदन किया, लेकिन उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कुछ भी करने से मना कर दिया। यह घोर आश्चर्य का विषय है कि प्रशासन ने एक ओर तो दो ग्रामीणों को केवल इसलिए जेल भेज दिया क्योंकि वे एक ऐसी संस्था के तहत गांव के विकास कार्यों की जानकारी मांग रहे थे, जो पंजीकृत नहीं है। वहीं दूसरी ओर उसी गांव के ग्राम प्रधान और अन्य पंचायत कर्मियों को गबन करने का दोषी पाए जाने के के पांच महीने बाद भी कोई कार्रवायी नहीं की गयी।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पर आवश्यक कार्रवायी के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से जब बसपा के स्थानीय नेताओं से संपर्क किया तो उन्हें एक और कड़वी सच्चाई मालूम हुयी। पता चला कि मायावती के एक अत्यंत निकट सहयोगी जो पड़ोस के बड़गहन गांव के रहने वाले हैं और सरकार में एक जिम्मेदार पद पर आसीन हैं, वो खुद आरोपियों को संरक्षण दे रहे हैं। यहां यह बताना आवश्यक है कि आरोपी ग्रामप्रधान और उसके परिवार के लोग समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। बसपा और सपा के बीच दुश्मनी की खबरों के बीच ऐसे तथ्य जमीनी स्तर पर एक अलग ही तस्वीर पेश करते हैं।

हालांकि मौजूदा व्यवस्था में अपनी समस्याओं का हल ढूंढने की ग्रामीणों की हर कोशिश अभी तक बेकार ही साबित हुयी है। फिर भी उनका हौसला नहीं टूटा है। सूचना मांगने के जुर्म में दो महीने जेल काट चुके इंद्रसेन सिंह अब अपनी लड़ाई को एक गांव तक सीमित नहीं रखना चाहते। वे इसे पूरे जिले में फैलाना चाहते हैं। उनका प्रयास है कि हर गांव से लोग अपने गांव के पैसे का हिसाब किताब मांगें। उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर आसपास के गांव वालों को जागरूक करना शुरू कर दिया है। आजमगढ़ शहर, लखनऊ और दिल्ली में काम कर रहे विभिन्न संगठनों से भी संपर्क साधा गया है। परिवर्तन संस्था के अरविंद केजरीवाल, जिन्हें हाल ही में मैग्सैसे पुरस्कार मिला है, उनसे मिलने के लिए वो अपने साथियों के साथ दिल्ली आए। यहां के.एन. गोविन्दाचार्य सहित कई अन्य वरिष्ठ लोगों से भी उनकी मुलाकात हुयी। आजमगढ़ और लखनऊ में भारत रक्षक दल जैसे कई संगठन उनकी मुहिम में शामिल हो चुके हैं।

ग्रामीणों की कोशिश है एक साझा मंच बनाने की। एक ऐसा मंच जो व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई को जंतर-मंतर पर लड़ने की बजाय गांव-देहात में लोगों को साथ लेकर लड़े। वो चाहते हैं कि गांव वालों को यह बताया जाए कि समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों और नेताओं की चिरौरी करने की बजाय उनकी आंखों में आंख डालकर सवाल पूछने की जरूरत है। इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ जिले में सूचना के अधिकार को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का पहला मकसद है जनता के बीच नौकरशाही के खौफ को कम करना। इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे नौकरशाही के मुखिया यानि जिलाधिकारी से सीधे सवाल पूछें और उनसे काम का ब्यौरा मांगें।

अभियान की शुरुआत करते हुए दिनांक 13 अगस्त, 2008 को आजमगढ़ के कुछ प्रबुध्द नागरिकों और दिल्ली के कुछ पत्रकारों ने जिलाधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सवाल पूछा है कि पिछले चार महीनों में जिलाधिकारी को जनता की ओर से कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए? इसी के साथ पूछा गया है कि आवेदन किसकी ओर से और कब दिया गया? आवेदन में क्या मांग की गयी? आवेदन पर जांच करने की जिम्मेदारी किस अधिकारी को और कब दी गयी? अंत में जिलाधिकारी से प्रत्येक आवेदन पर की गयी कार्रवायी का संक्षिप्त विवरण मांगा गया है। इसी तरह जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायती पत्रों के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है। जिलाधिकारी से सवाल पूछने का यह सिलसिला 29 अगस्त, 2008 तक चलेगा।

आजमगढ़ के कोने-कोने से लोग सूचना के अधिकार के तहत यही सूचना जिलाधिकारी से मांग रहे हैं। सूचना के अधिकार के क्षेत्र में काम कर रहे देश भर के कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। 29 अगस्त को श्री अरविन्द केजरीवाल एवं रामबहादुर राय सहित देश भर के कई सामाजिक कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में जाकर जिलाधिकारी से वही सवाल पूछेंगे जो सवाल जिले की जनता जिलाधिकारी से इन दिनों पूछ रही है। इससे पहले 28 अगस्त को ये लोग जिले के मार्टिनगंज ब्लाक में भी जाएंगे सूचना के अधिकार के लिए संघर्षरत मार्टिनगंज के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हीं के क्षेत्र में एक जनसभा आयोजित की जा रही है।

सूचना मांगने की जो मुहिम आजमगढ़ में शुरू हुयी है, उससे एक ओर जहां जनता में उत्साह है, वहीं भ्रष्टाचारी तत्वों में बेचैनी भी साफ दिखायी दे रही है। वे इस अभियान को रोकने लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। भय, प्रलोभन और राजनीतिक दबाव जैसे सारे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। जिले के भ्रष्टाचारी तत्वों और जागरूक जनता के बीच की लड़ाई बड़े नाजुक दौर में है। जिस प्रकार भ्रष्टाचारी तत्व लामबंद हो रहे हैं, उसे देखते हुए जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाले भी इकट्ठा हो रहे हैं। ऐसा लगता है कि आजमगढ़ में इस व्यवस्था को सुधारने का एक नया प्रयोग शुरू हो चुका है।


विमल कुमार सिंह
संपादक : भारतीय पक्ष-मासिक पत्रिका
(अभियान के समन्वय का दायित्व)
मोबाइल - 9868303585
ईमेल : vimal.mymail@gmail.com

चिरौरी छोड़ो, सवाल पूछो!

स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने अनगिनत बलिदानों से हमें आजादी दिलायी, हमें अपने देश का मालिक बनाया। लेकिन, दुर्भाग्यवश हम अभी भी अपनी गुलाम मानसिकता से उबर नहीं पाए हैं। जो नौकरशाही हमारी सेवा के लिए बनी है, उसे हम साहब बनाकर ढोए जा रहे हैं, उसकी जी हुजुरी में दिन-रात एक किए रहते हैं। इसे क्या आप विडंबना नहीं कहेंगे कि जनता, जो इस देश की मालिक है, अपने कर्मचारियों से पत्राचार करते समय 'सेवा में' लिखती है। यह छोटी सी बात हमारी मानसिकता को उजागर कर देती है। इससे साबित होता है कि मन के किसी कोने में हम खुद को नौकर और सरकारी कर्मचारियों को अपना मालिक माने बैठे हैं।
आज जरूरत इस बात की है कि हम अपने अधिकारों को पहचानें और मालिक की तरह व्यवहार करना सीखें। मालिक बनने की पहली शर्त है कि हम अपने कर्मचारियों के काम पर नजर रखें, उनसे पूछताछ करें। आज की तारीख में नौकरशाही की नकेल कसने के लिए 'सूचना का अधिकार' एक बहुत ही कारगर हथियार है। हमें इसे इस्तेमाल करने की कला अच्छी तरह से सीखनी होगी।
इन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ जिले में सूचना के अधिकार को लेकर एक अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का पहला मकसद है जनता के बीच नौकरशाही के खौफ को कम करना। इसके लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है कि वे नौकरशाही के मुखिया यानि जिलाधिकारी से सीधे सवाल पूछें और उनसे काम का ब्यौरा मांगें। प्रथम चरण में अभियान की योजना इस प्रकार है:

सवाल पूछने का सिलसिला
दिनांक 13 अगस्त, 2008 को आजमगढ़ के कुछ प्रबुध्द नागरिकों और दिल्ली के कुछ पत्रकारों ने जिलाधिकारी से सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत सवाल पूछा है कि पिछले चार महीनों में जिलाधिकारी को जनता की ओर से कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए? इसी के साथ पूछा गया है कि आवेदन किसकी ओर से और कब दिया गया? आवेदन में क्या मांग की गयी? आवेदन पर जांच करने की जिम्मेदारी किस अधिकारी को और कब दी गयी? अंत में जिलाधिकारी से प्रत्येक आवेदन पर की गयी कार्रवायी का संक्षिप्त विवरण मांगा गया है। इसी तरह जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायती पत्रों के बारे में भी जानकारी मांगी गयी है। जिलाधिकारी से सवाल पूछने का यह सिलसिला 29 अगस्त, 2008 तक लगातार चलेगा।
आजमगढ़ के कोने-कोने से लोग सूचना के अधिकार के तहत यही सूचना जिलाधिकारी से मांग रहे हैं। सूचना के अधिकार के क्षेत्र में काम कर रहे देश भर के कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। आप भी यही सूचना यदि जिलाधिकारी से मांगेंगे तो हमारे अभियान को बल मिलेगा। हम जिलाधिकारी को यह समझा पाएंगे कि अब उन्हें अपने उच्च अध्किारियों और राजनीतिक आकाओं के साथ-साथ जनता को भी काम का ब्यौरा देना पड़ेगा।

हम नहीं डरते
पिछले दिनों जिले के मार्टिनगंज ब्लाक स्थित ग्रामसभा देहदुआर कैथौली के दो लोगों को केवल इसलिए गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया क्योंकि उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत अपने गांव में आने वाले सरकारी पैसे का हिसाब मांगा था। प्रशासन की यह कार्रवायी उसकी हताशा को दर्शाती है। प्रशासन में बैठे लोग नहीं चाहते कि जनता उनसे सवाल पूछे। लेकिन वो भूल जाते हैं कि वे जनता के अधिकार को जितना दबाएंगे, लोगों में उसका उपयोग करने की इच्छा उतनी ही बलवती होती जाएगी।

सूचना के अध्किार के लिए संघर्षरत मार्टिनगंज के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हीं के क्षेत्र में एक जनसभा आयोजित की जा रही है। राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन, परिवर्तन और भारत रक्षा दल के तत्वावधान में आयोजित इस सभा में स्थानीय जनता को मैगसैसे पुरस्कार विजेता और सूचना के अधिकार को जन-जन तक पहुंचाने वाले श्री अरविन्द केजरीवाल तथा प्रख्यात पत्रकार एवं जे.पी. आदोलन के नायक श्री रामबहादुर राय संबोधित करेंगे।

सभास्थल : जूनियर हाईस्कूल सोहौली (बरदह-मार्टिनगंज रोड पर लल्लूगंज बाजार के पास स्थित)
समय : 28 अगस्त, 2008 सायं 3 बजे से सायं 6 बजे विषय : सूचना का अधिकार और आम आदमी

मुख्यालय में दस्तक
मार्टिनगंज में सभा करने के बाद अगला पड़ाव जिला मुख्यालय होगा। दिनांक 29 अगस्त, 2008 को प्रात: 11 बजे श्री अरविन्द केजरीवाल एवं रामबहादुर राय सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक जिला मुख्यालय में जाकर जिलाधिकारी से वही सवाल पूछेंगे जो सवाल जिले की जनता जिलाधिकारी से इन दिनों पूछ रही है। उनका सवाल पूछना प्रशासन के लिए चेतावनी है कि वह जनता के सवाल को अनदेखा करने की भूल न करे, क्योंकि आज सूचना के अधिकार के क्षेत्र में काम कर रहा प्रत्येक कार्यकर्ता आजमगढ़ की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।
पूरे अभियान की दिशा तय करने के लिए अपरान्ह में कलेक्ट्रेट स्थित नेहरू हाल में 'स्वतंत्राता सेनानियों के सपने और वर्तमान विधान' विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान केशरीनरायन सिंह द्वारा अनूदित पुस्तक 'अगस्त-सितंबर 1942 में आजमगढ़ के कांग्रेसी विद्रोहियों की कहानी : निबलेट की जुबानी' का लोकार्पण किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि 1939 से लेकर 1942 तक निबलेट आजमगढ़ का डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट था और उस समय के स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओं को उसने अपनी डायरी में विस्तारपूर्वक लिखा है।

निवेदन

पूरे अभियान में आपके सहयोग की हमें हरपल जरूरत है। आपकी उपस्थिति हमारे संकल्प को दृढ़ता प्रदान करेगी। आपके साथ मिलकर हम आजमगढ़ को सूचना के अधिकार की लड़ाई का सबसे खास मोर्चा बनाना चाहते हैं। किसी भी प्रकार की और जानकारी के लिए संपर्क करें :

-निवेदक
भारत रक्षा दल, आजमगढ़
9415377222
9336461760
05462-224903

जनता कर रही है डी.एम. से जवाब-तलब


अबू सलेम और सिमी आतंकवादियों की जन्मस्थली का कलंक झेल रहे आजमगढ़ के लोगों ने अपने जिले में एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। दिनांक 13 अगस्त, 2008 को आजमगढ़ के कुछ नागरिकों ने एक अभियान के तहत डी.एम. अर्थात जिलाधिकारी से सवाल पूछना शुरू किया है कि पिछले चार महीनों में उन्हें जनता की ओर से कुल कितने आवेदन प्राप्त हुए? इसी के साथ पूछा जा रहा है कि आवेदन किसकी ओर से और कब दिया गया? आवेदन में क्या मांग की गयी? आवेदन पर जांच करने की जिम्मेदारी किस अधिकारी को और कब दी गयी? अंत में जिलाधिकारी से प्रत्येक आवेदन पर की गयी कार्रवायी का संक्षिप्त विवरण मांगा गया है। इसी तरह जिलाधिकारी को प्राप्त शिकायती पत्रों के बारे में भी जानकारी मांगी जा रही है।

आजमगढ़ के कोने-कोने से लोग सूचना के अधिकार के तहत यही सूचना जिलाधिकारी से मांग रहे हैं। सूचना के अधिकार के क्षेत्र में काम कर रहे देश भर के कार्यकर्ताओं ने भी इस अभियान को अपना समर्थन दिया है। 29 अगस्त को मैगसैसे पुरस्कार विजेता एवं सूचना के अधिकार को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्री अरविन्द केजरीवाल तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री रामबहादुर राय सहित देश भर के कई सामाजिक कार्यकर्ता जिला मुख्यालय में जाकर जिलाधिकारी से वही सवाल पूछेंगे जो सवाल जिले की जनता जिलाधिकारी से इन दिनों पूछ रही है। इससे पहले 28 अगस्त को ये लोग जिले के मार्टिनगंज ब्लाक में जाकर वहां के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाएंगे।

डी.एम. से ही सवाल-जवाब क्यों, यह पूछे जाने पर अभियान की योजना बनाने वालों में से एक मार्टिनगंज ब्लाक के ही इंद्रसेन सिंह ने बताया कि जिले में नौकरशाही का बहुत खौफ है। सूचना मांगने वालों का परेशान करने की घटनाएं यहां आम हैं। खुद उन्हें गांव में आए पैसे का हिसाब मांगने के कारण ग्रामप्रधान और स्थानीय अधिकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ा। उन्हें एक फर्जी मुकद्दमें में फंसा कर दो महीने जेल के लिए जेल भेज दिया गया। ऐसी स्थिति में जरूरी था कि लोगों का डर दूर करने के लिए सीधे स्थानीय प्रशासन के मुखिया यानि डी.एम. से ही सवाल-जवाब किया जाए और वह भी सामूहिक रूप से। संगठित अभियान होने के कारण जहां नौकरशाही सवाल पूछने वालों को परेशान नहीं कर पाएगी, वहीं लोगों के बीच इस कानून को लेकर जागरूकता भी फैलेगी। इसका परिणाम होगा कि लोग आने वाले समय में बिना डरे इस कानून का इस्तेमाल कर सकेंगे। नौकरशाही को भी साफ संदेश जाएगा कि वे अब अपने उच्च अधिकारियों एवं राजनीतिक आकाओं के साथ-साथ जनता के प्रति भी जवाबदेह है।



विमल कुमार सिंह
संपादक : भारतीय पक्ष-मासिक पत्रिका
(अभियान के समन्वय का दायित्व)
मोबाइल - 9868303585
ईमेल : vimal.mymail@gmail.com

मीडिया की भूमिका

आज कुछ घटनाक्रम इस तरह नज़र के सामने से गुजरे की दिमाग तुंरत मीडिया की भूमिका को लेकर सक्रिय हो गया. विगत वर्षों, माहों की कुछ घटनाओं ने मीडिया की साख को बढाया है तो उससे अधिक कम भी किया है. अभी एक-दो माह पहले तक मीडिया के पास आरुशी को लेकर ही खबरें हुआ करतीं थीं, अब पता नहीं की उस केस में असली मुजरिम कौन है? इसी तरह अभी तक पता नहीं था कि अभिनव बिंद्रा कौन हैं, अब जहाँ देखो बिंद्रा ही बिंद्रा हैं. कुछ समय पूर्व कुछ क्रिकेटर बुरी तरह आलोचना का शिकार हुए अब वो ही सर-आँखों पर चढ़े हैं।
कुछ समय से, जबसे मीडिया के कई सारे आइटम (चैनल) हो गए तब से मीडिया के पास सबसे पहले (मैंने कर दिखाया की तर्ज़ पर) कुछ करने की हडबडाहट रहती है. क्या सही है क्या ग़लत इसका ख्याल नहीं रहता. यहाँ हम आरुशी, क्रिकेट, बिंद्रा आदि की बात नहीं कर रहे बल्कि मीडिया द्वारा उठाये जा रहे मुद्दों का बच्चों पर कितना प्रभाव पड़ रहा है उसे दिखाने की कोशिश मात्र है।
अभी लगभग हर इलेक्ट्रोनिक चैनल में ये ख़बर बड़े जोर-शोर से आ रही थी कि 2012 में प्रलय होगी और समूची धरती नष्ट हो जाएगी, देवताओं के अवतार कल्कि ने जन्म ले लिया है आदि-आदि. इन घटनाओं के परिप्रेक्ष्य में देखा कि बच्चों में एक तरह का डर सा बैठ गया है. अपने साथियों के साथ अपने शोध संसथान "समाज अध्ययन केन्द्र" के माध्यम से शहर में ही एक छोटा सा सर्वे करवाया तो पता चला कि कुछ बच्चों में पढने को लेकर ललक समाप्त हो गई, कुछ के रहने-खाने-पीने का ढंग बदल गया, कुछ ने घर में बड़ों के साथ अपना व्यवहार बदल सा दिया।
कमसे कम मीडिया का ये रोल तो कभी नहीं रहा. मीडिया के ऊपर भी अंकुश लगे कि क्या दिखाया जाए, क्या नहीं? अश्लील प्रदर्शन पर मीडिया की दलील रहती है कि जनता जो देखना चाहती है वे वही दिखा रहे हैं, क्या पब्लिक में बच्चे शामिल नहीं हैं? पब्लिक कम से कम वो तो नहीं देखना चाहेगी जो बच्चों को बिगाड़ दे, भले ही वो ज्ञान का विषय हो या अश्लीलता का? मीडिया इस पर विचार करेगी? सरकार इस पर विचार करेगी? जनता इस पर विचार करेगी?

23.8.08

Happy Birthday Fidel: City Observed Fidel Castro's Birthday

Dear Yeshwant,

I saw your blog and thought that the members of Bhadas may like to know about the programme which was held in Indore on no party's banner. Yes, people who don't like the existing order of the world, who believe that capitalism is no answer, and people who respect to the effort to establish an alternate, egalitarian, socialist system; they gathered together and watched the one hour long video of one of the greatest revolutionaries of our times-Fidel Castro.
If you like it, you may send it to others an also put this news on your blog.

Pls respond
Vineet
Indore


Press Release 17/08/2008

Happy Birthday Fidel: City Observed Fidel Castro's Birthday

To mark the 82nd birthday of the revolutionary leader and former President of Cuba, Fidel Castro, Sandarbh Kendra held a gathering in his honour here in Indore on 13th August, 2008. The gathering included a viewing of the 1990 interview of Castro by Saeed Naqvi, the first Indian reporter to ever be granted an interview with the First Secretary of the Cuban Communist Party.

The interview was of importance due to its timing – taking place just after the collapse of socialist governments in Eastern Europe and just before the disintegration of Soviet Union leaving Cuba as a lone Socialist nation. With these events in mind, Mr. Naqvi asked Fidel,"Do you not feel lonely?" and Fidel responded with typically revolutionary passion, "No, I have my convictions to accompany me." Furthermore, Fidel's analyses of world politics remain troublingly pertinent today. He spoke of the danger of America becoming a uni-polar world power, and the urgent need for the United Nations to become a democratised institution. The film was a one hour reduction of the epic, four hour interview, which granted further insights into Cuban socialism, the importance of the Non-Alignment Movement and relations between Latin America, Asia and Africa. Yet amongst his self-assured proclamations, Fidel spoke of the need to retain one's sense of modesty. The history of the world, Fidel stated, teaches that the overt arrogance of certain world leaders will be remembered only as a footnote.

The meeting, held at the 'All India Bank Officers Association' Office at the State Bank of Indore Head Office, was attended by bank employees, writers, journalists, students and others. The showing of the film was preceded by an introduction given by activist and journalist Vineet Tiwari, in which he spoke on Castro's influence on social movements around the world and here in India. The film was translated into Hindi by Jaya Mehta, a prominent Indian economist and activist, who also gave additional insight into the background of the issues discussed.

'Sandarbh Kendra', who organized this meeting, is a collective that strives to raise the level of peoples' consciousness about different relevant political and social issues through different programmes and media projects. This showing was the finale of day of activity to mark the birthday of the legendary revolutionary by Sandarbh Kendra, which included a reading of Aijaz Ahmed's "The Practical Moralist", which was published in Frontline.

फिर कोई घात हो रही होगी.

तूने काजल लगाया आंखों में,
कहीं बरसात हो रही होगी।
चाँद जाकर छिपा घटाओं में,
तेरी ही बात हो रही होगी।
तूने जुल्फों को यूँ बखेरा है,
दिन में ही रात हो रही होगी।
उसने जलवों का ज़िक्र छेड़ा है,
तू कहीं साथ में रही होगी।
जष्न उसने मनाया यारी का,
फिर कोई घात हो रही होगी।
खेल मकबूल ने जो खेला हे,
शह पे यूँ मात हो रही होगी।
मकबूल.

क्या सही, क्या ग़लत

रोज़ की तरह ब्लॉग की सैर पर निकला और अपनी कुछ मनपसंद जगहों पर पहुंचा। कुछ पढा, कुछ लिखा, लगा की क्या हर बात का एक ही सूत्र होता है कि किसी भी स्थिति में अपनी ही बात की सत्यता साबित करना और किसी भी बात के लिए दूसरे के सर पर गलतियों का ठीकरा फोड़ देना? आपको लग रहा होगा कि पता नहीं क्या-क्या लिखा जाने लगा? बात ये नहीं है, अभी एक-दो दिन पहले ट्रेड यूनियन वालों ने बंद करवा रखा था. सारे देश में हवाई, रेल, सड़क यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया था. लाखों कर्मचारी, मजदूर काम बंद कर हड़ताल पर थे. मुख्य बात ये कि किसी ने भी इस बंद का विरोध नहीं किया. किसी से यहाँ तात्पर्य लेखक मंडली, ब्लॉग मंडली से है. इस हड़ताल से भी आम जनजीवन पर असर हुआ, लोग सड़कों पर परेशान रहे, स्कूल बंद रहे, ट्रेन रोक दी गईं या रद्द कर दी गईं, मरीज परेशान रहे पर किसी ने कुछ भी नहीं कहा.
अब इसी तरह की एक और घटना पर निगाह डालें जो कुछ सप्ताह पहले घटी थी और वो थी बीजेपी, विहिप आदि का बंद। तमाम सारी पोस्ट आग उगलने लगीं कि लोग परेशान हो गए. तमाम पोस्ट ने तो साबित ये तक कर दिया कि कुछ मरीज सड़क पर ही दम तोड़ गए. लेखनी सँभालने वालों ने भी तमाम पेपर के कोलम रंग मारे बुराई कर-कर के. क्या महज़ इसलिए कि वो भाजपा का बंद था? यहाँ कोई आहात तक नहीं क्योंकि ये लेफ्ट का, ट्रेड यूनियन का बंद था. मतलब ये कि भाजपा करे तो बुरा, दूजा कोई करे तो वो संघर्ष.
यहाँ याद आती हैं वो पंक्तियाँ
उनका खून, खून, हमारा खून पानी।
हम करें तो अपराध, वो करें तो नादानी॥
ठीक यही स्थिति नारी-सशक्तिकरण, स्त्री-विमर्श को लेकर है। नारी की स्थिति को एपी पुरूष दिखाओ तो वो उसको बदनाम करने की साजिश है और महिला दिखाए तो नारी सशक्तिकरण. नारी के बिना कोई उत्पाद नही बिक सकता.....यहाँ नारी को उत्पाद बनाने की बात हो रही है, उसको कम कपडों में उतारने की बात हो रही है तो ये क्या है, नारी-सशक्तिकरण या फ़िर नारी की गरिमा का पतन? यहाँ यदि उदहारण देकर नारी को उसकी सच्चाई बताई जाए तो........
कुछ ऐसा ही हुआ, जब नारी के कम कपडों में विज्ञापन करने को उसकी नग्नता बताया तो समझाया गया जैसे माँ अनुसुइया ने देवताओं को बालक बना कर उनको स्तनपान कराया था, अपना निर्वस्त्र स्वरुप दिखाया था, उसी तरह नारी को विज्ञापन में देखिये नारी में नग्नता नहीं दिखेगी। ये वही बात हो गई भाजपा बंद वाली. यदि पुरूष पौराणिक उदहारण दे तो कहा जायेगा कि नारी को गुलाम बनाये जाने की साजिश की जा रही है और यदि इसी बात को नारी कहे तो वो नारी की गरिमामयी छवि को दिखाना होगा. जहाँ तक पौराणिक बातें हैं उनका अपना एक आधार है, एक विश्वास है पर पिछली सदी की नायिकाओं की बात करें तो महारानी लक्ष्मी बाई को कोई भी नहीं भूला होगा. उस समय परदा-प्रथा आज से अधिक था, महिलाओं की शिक्षा आज से बदतर थी तब भी रानी ने कई राजाओं को संगठित कर अपने झंडे तले, अपने आधिपत्य में लड़वाया था. ये है नारी-सशक्तिकरण का उदहारण. रानी ने तो कम कपडों का सहारा नहीं लिया था, वे तो किसी फैशन शो का हिस्सा नहीं थीं.
फिलहाल समझाने से कुछ नहीं होगा क्योंकि समाज को चलाने वाले नहीं चाहते कि अब ये दो ध्रुव- स्त्री,पुरूष- एक होकर किसी समस्या का हल निकालें. दोनों में संघर्ष बना रहे, बाज़ार चमकता रहे, नारी अपनी झूठी शान में, पुरूष अपने झूठे अहंकार में भटकता रहे. इसी से बिकेंगे अंडरवीयर, शराब, ब्लेड और भी बहुत कुछ पर किसी कम कपडों में बलखाती नारी के साथ. यही तो है आज का नारी-सशक्तिकरण.

22.8.08

आपकी राय का हमें बेसब्री से इंतज़ार है.....

क्या राजनीतिक दलों के आय-व्यय का ब्यौरा सार्वजनिक हो॥?

सूचना का अधिकार क़ानून की मदद से एक बार फिर यह तथ्य सामने आ गया है कि किस तरह राजनीतिक दल अपनी पारदर्शिता सुनिश्चित कराने से बचते हैं।इसने जहाँ एक ओर राजनीतिक दलों के कामकाज, खर्च और आमदनी के तरीकों और माध्यमों पर सवाल उठते हैं वहीं यह बहस भी खड़ी होती है कि पारदर्शिता और जवाबदेही तय करने के लिए ठोस नियम क्यों नहीं बनाए जाते और अगर बनते हैं तो राजनीतिक दल उसके दायरे से बाहर क्यों हैं.
आपका क्या मानना है। क्यों कतराते हैं राजनीतिक दल खर्च और आमदनी में पारदर्शिता के सवाल पर.क्या राजनीतिक दलों के कामकाज, आमदनी और खर्च में पारदर्शिता होनी चाहिए. इससे क्या फ़ायदे होंगे और अगर नहीं तो क्यों.
क्यों नहीं कारगर हो पाते हैं जवाबदेही तय करने के लिए बने नियम। सरकारें कितनी प्रतिबद्ध या गंभीर हैं राजनीतिक दलों की जवाबदेही के प्रति.
आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें इंतज़ार रहेगा. अपनी राय और प्रतिक्रिया से हमें ज़रूर अवगत कराएं.