देश के अग्रणी संस्थान लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा संस्थान, ग्वालियर ने खेल पत्रकारिता में एक वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किया है. एक वर्षीय इस पाठ्यक्रम में किसी भी विषय से स्नातक उत्तीर्ण छात्र प्रवेश ले सकते हैं. प्रवेश प्रक्रिया अभी जारी है.पाठ्यक्रम और प्रवेश के सम्बन्ध में और जानकारी एवं फार्म संस्थान की वेबसाईट www.lnipe.gov.in पर उपलब्ध है। सीधा संपर्क दूरभाष क्रमांक 0751-4000803 पर किया जा सकता है। संसथान में खेल पत्रकारिता एवं खेल प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ वी के डबास के अनुसार पाठ्क्रम को प्रभावी और उपयोगी बनाने के लिये संस्थान ने छात्रों को खेल पत्रकारिता संबन्धी व्यावहारिक व तकनीकी ज्ञान के लिये विशेष प्रबंध किये हैं जो कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया में अवसरों को लेकर हैं. गौरतलब है वर्ष 2010 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों को मद्देनज़र रखते हुए खेल पत्रकारिता में सुनहरे भविष्य की संभावनाएं और प्रबल हो गईं हैं.
20.8.08
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
भाई,
अच्छी ख़बर है ये मगर पत्रकारों की जरूरत होते हुए भी संस्थानों में पत्रकार नही जुगाड़ के पैरोकार जाते हैं, सो बेचारे नए पोध पत्रकारिता कर नोकरी भी पा लेंगे इसकी गारंटी, वैसी भी दारू मुर्गा और लिफाफे वाले कार्यक्रम में तो सीनियर ही जायेंगे, नए लड़के तो बेचारे डेस्क पर कीर्तन करते नजर आयेंगे.
जय जय भड़ास
Post a Comment