[नव वर्ष २०१२ के उपलक्ष्य में रविवार के स्थान पर आज शनिवार को ही ब्लॉग पहेली -७ का परिणाम घोषित कर रही हूँ ]
ब्लॉग पहेली -७ का परिणाम
नव- वर्ष २०१२ की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ ब्लॉग पहेली -७ का परिणाम इस प्रकार है -
वर्ग में छिपे ब्लोगर्स के नाम इस प्रकार थे -
1- श्री हंसराज सुज्ञ जी 2-सुश्री मोनिका शर्मा 3-श्री रूपचंद शास्त्री मयंक जी 4-सुश्री अजीत गुप्ता जी 5-श्री हरीश सिंह जी 6-सुश्री वंन्दना गुप्ता जी 7-श्री यशवंत माथुर जी 8-श्री महेन्द्र श्रीवास्तव जी 9-सुश्री रचना जी 10-श्री महेन्द्र वर्मा जी
सर्व प्रथम सही जवाब देकर विजेता बने हैं -
श्री उपेन्द्र नाथ जी
ब्लॉग पहेली-७ विजेता श्री उपेन्द्र नाथ |
उन्हें बहुत बहुत बधाई .
अशोक शुक्ला जी ,गजेन्द्र जी व् आशा जी ने भी सभी जवाब सही दिए हैं .
साधना वैद जी ने दस ब्लोगर्स में ''अना '' व् ''संगीता स्वरुप
जी ने ''नाज़ ''नाम दिया है .निश्चित रूप से ये भी ब्लोगर्स हैं और पहेली -
वर्ग में इनके नाम भी बन रहे हैं .
आप सभी का पहेली में उत्साह के साथ भाग लेने
हेतु हार्दिक धन्यवाद .नूतन वर्ष आप सभी के लिए शुभ व् मंगलमय
हो ऐसी ही प्रभु से कामना करती हूँ .
शिखा कौशिक
[ब्लॉग पहेली चलो हल करते हैं ]
नववर्ष की अनंत शुभकामनाओं के साथ बधाई ।
ReplyDelete