'ग्रामीण भारत बुलंद आवाज' कंपनी से सावधान

this is rsnewslive.com (web channel). i have a news regarding fraud in the name of media.and i have full proof of this. i intervied some victim of that fraud.The name of the fraud company Gramin Bharat Buland Awaj. This company take money from unemployed person in the name of job providing of reporter. they take approx 5000 from each person by telling that they will will give him/her job of reporter and they will br given payment of rs 10000-30000.

27.2.17

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पूछ रहा है आवेदक की जाति

हरियाणा में दी जाने वाली नौकरियों का आधार अब योग्यता होगा या फिर जाति, इस समय यह चर्चा जोरों पर चल रही है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने हाल में नौकरियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 5/2016,6/2016 और7/2016  निकाला गया लेकिन इस विज्ञापन में आवेदकों से फार्म भरने के दौरान सब कैटेगरी/सब कास्ट का कॉलम दिया गया है। विभाग द्वारा बनाए गए इस कॉलम को देखकर ऐसा लगता है कि अब आवेदन करने वालों को उनकी योग्यता के अनुसार नहीं उसकी जाति के अनुसार रोजगार मिलेगा।

हम मूतेंगे, टोकोगे तो पीटेंगे

प्रसिद्ध साहित्यकार और फ़िल्मकार देवी प्रसाद मिश्र पर 22 फरवरी 2017 को डीटीसी के कंडक्टर और ड्राइवर ने शाम साढ़े 7 बजे इसलिए जानलेवा हमला किया क्योंकि उन्होंने उन्हें अपनी बस खड़ी करके फुटपाथ और सड़क के बीच में पेशाब करने पर टोक दिया यानि आपत्ति कर दी।

 


Plz delete mentioned items in view of High Court Order

Dear Mr. Yashwant,

While surfing net, I just accidently observed below two articles (Links mentioned), which violates Bombay High Court Interim Order, and I request you to delete them immediately, as we all should maintain the highest order of regards for judiciary.

23.2.17

स्ट्रिंगरों का आधा कमीशन हड़प गया हिन्दुस्तान मुरादाबाद का जीएम, बगावत हुई

हिन्दुस्तान मुरादाबाद के जीएम गौरव बिसारिया ने विधानसभा चुनावों के
दौरान कड़ी मेहनत से विज्ञापन इकट्ठा करने वाले स्ट्रिंगरों के हिस्से का
आधा कमीशन हड़प लिया है। स्ट्रिंगरों को इसकी जानकारी तब हुई, जब
मुरादाबाद मुख्यालय में वह अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई का हिस्सा लेने
पहुंचे। वहां पर जीएम ने सभी स्ट्रिंगरों को कमीशन का आधा हिस्सा देने का
फरमान सुना दिया।

पांचवां चरण : बदला-बदला नजर आ रहा है चुनावी नजारा

अजय कुमार, लखनऊ

2012- सपा-37, बसपा-03,भाजपा-05,कांग्रेस-05,पीस पार्टी-02


उत्तर प्रदेश विधान सभा के पांचवें चरण में 27 फरवरी को 11 जिलों(बलरामपुर, गोण्डा, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, सुलतानपुर और अमेठी) की 52 सीटों पर एक करोड़ 84 लाख मतदाता 617 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 2012 के विधान सभा चुनाव में यह इलाका सपा के दबदबे वाला रहा था। सपा ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी,जबकि बसपा-3,भाजपा-5 कांग्रेस-05 और पीस पार्टी को 2 सीट पर ही जीत हासिल हो पाई थी। यह क्षेत्र कई मायनों में बाकी इलाकों से अलग-थलग नजर आता है। पांचवें चरण में वह जिला (अबंडेकरनगर) भी शामिल है जहां से कभी बसपा मुखिया चुनाव लड़ चुकी है। यहां बसपा का प्रभुत्व था लेकिन 2012 में जनता ने इन्हें पटखनी दे दी। वहीं अयोध्या के नाम पर राजनीति करने वाले भाजपा को अयोध्या की सीट तक नहीं मिली। इसी तरह अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है,लेकिन यहां से 2012 में मतदाताओं ने उनके प्रत्याशियों को विधानसभा तक पहुंचने नहीं दिया।

भारत में विभिन्न समुदाय द्वारा बरती जाने वाली भाषाओं को संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए


कैम्पेन फॉर लैंग्यवेज एक्टवलिटी एंड राइटस (क्लीयर), भारतीय भाषा समूह, और मैथली भोजपुरी अकादमी इस मांग में आपनी साझेदारी व्यक्त करती है कि भारत में विभिन्न समुदाय द्वारा बरती जाने वाली भाषाओं को संवैधानिक दर्जा दिया जाना चाहिए और दिल्ली स्थित आकाशवाणी से भारतीय भाषाओं के समाचार प्रसारण की व्यवस्था को देश भर में फैले ऑल इंडिया रेडियों के विभिन्न केन्द्रों में स्थानांतरित करने के फैसले का कड़े शब्दों में विरोध करती है। यह फैसला भारतीय भाषाओं का दर्जा स्थानीय भाषाओं के स्तर पर ले जाने की लंबी योजना का हिस्सा है।

21.2.17

राजनीति के बिगड़े बोल

-संजय द्विवेदी

     भारतीय राजनीति में भाषा की ऐसी गिरावट शायद पहले कभी नहीं देखी गयी। ऊपर से नीचे तक सड़कछाप भाषा ने अपनी बड़ी जगह बना ली है। ये ऐसा समय है जब शब्द सहमे हुए हैं, क्योंकि उनके दुरूपयोग की घटनाएं लगातार जारी हैं। राजनीति जिसे देश चलाना है और देश को रास्ता दिखाना है,वह खुद गहरे भटकाव की शिकार है। लोग निरंतर अपने ही बड़बोलेपन से ही मैदान जीतने की जुगत में हैं और उन्हें लगता है कि यह ‘टीवी समय’ उन्हें चुनावी राजनीति में स्थापित कर देगी। दिखने और बोलने की संयुक्त जुगलबंदी ने टीवी चैनलों को कच्चा माल उपलब्ध कराया हुआ है तो राजनीति में जल्दी स्थापित होने की त्वरा में लगे नए नौजवान भी भाषा की विद्रूपता का ही अभ्यास कर रहे हैं।

राम और बुद्ध की प्राचीन धरा पर हिंदी की अनुगूँज

पटना । “रचनाकर्म और रचनाकार की मंशा एवं दिशा स्पष्ट रहनी चाहिए। नये रचनाकारों के प्रतिबद्ध लेखन एवं सरोकार से आशा बनी हुई है कि साहित्य की उत्तरजीविता संभावनाओं से अभी भी लबरेज़ है।” ये बात हिंदी के प्रतिष्ठित एवं प्रगतिशील आलोचक डॉ. खगेन्द्र ठाकुर ने 13 वें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कही।

चौथा चरणः नेहरू-इंदिरा के गढ़ से बुंदेलखंड तक की जंग

मतदान 23 फरवरी, 12 जिले 53 सीटें : उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव में चौथे चरण की जंग भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। पश्चिम से शुरू हुई चुनावी जंग अवध होते हुए बुंदेलखंड (सात जिलों की 19 सीटें) के साथ-साथ नेहरू-इंदिरा खानदान के सियासी विरासत वाले जिलों रायबरेली और इलाहाबाद पहुंची तो नेताओं का सियासी मिजाज भी बदल गया। बुंदेलखड प्रदेश का सबसे पिछड़ा हुआ इलाका है। यहां की गरीबी, भुखमरी, पिछड़ापन आजादी के 70 वर्षो के बाद भी दिल को झंझोर देता है।

गलत जानकारी प्रकाशित कर रहा हिंदुस्तान अखबार

हिंदुस्तान अखबार गलत खबर छापकर लोगों को कर रहा है भ्रमित. मंगलवार को हिंदुस्तान अखबार ने मेरठ अंक के पेज तीन पर खबर छापी कि आज मेरठ से इलाहाबाद जाने वाली संगम एक्सप्रेस रद्द रहेगी। स्टेशन पहुंचकर जब लोग अपना टिकट कैंसल कराने को बोले तो जानकारी मिली कि संगम एक्सप्रेस अपने नियत समय पर मेरठ स्टेशन से रवाना होगी।

ashtwayik Sharma
ashtwayik@gmail.com

19.2.17

‘समाज का आज’ किताब के लेखों में कोई भी पीड़ा सघन रूप से अभिव्यक्त नहीं हो पाई है

जयपुर : पीस फाउण्डेशन के तत्वावधान में आज मानसरोवर स्थित उनके संगोष्ठी कक्ष में डॉ दुर्गाप्रसाद अग्रवाल की नव प्रकाशित पुस्तक 'समाज का आज' पर चर्चा गोष्ठी आयोजित की गई. प्रारम्भ में फाउण्डेशन के अध्यक्ष प्रो. नरेश दाधीच ने पुष्प गुच्छ देकर लेखक का स्वागत किया  और फिर कृतिकार डॉ अग्रवाल ने अपनी पुस्तक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मूलत: एक अपराह्न दैनिक के स्तम्भ के रूप में लिखे गए ये आलेख समकालीन देशी-विदेशी समाज की एक छवि प्रस्तुत करते हैं. डॉ अग्रवाल ने कहा कि ये लेख विधाओं की सीमाओं के परे जाते हैं और बहुत सहज अंदाज़ में हमारे समय के महत्वपूर्ण सवालों से रू-ब-रू कराने  का प्रयास करते हैं.

डीएस कालेज धांधली प्रकरण में कमिश्नर ने दिए जाँच के आदेश

अलीगढ | डीएस कालेज प्रवेश प्रक्रिया में हुई धांधली का मामला कमिश्नर तक पहुँच गया है| कमिश्नर ने छात्र नेता जियाउर्रहमान की शिकायत पर एडीएम सिटी को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए हैं| छात्र नेता जियाउर्रहमान ने शुक्रवार को कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा से मिलकर कालेज में व्याप्त धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायत की| छात्र नेता ने प्राचार्या की शिकायत करते हुए प्रवेश प्रक्रिया को अवैध वसूली का जरिया बनाने का आरोप लगाया|

रामकृष्ण परमहंस जयन्ती 18 फरवरी : सिद्धि, साधना और संस्कृति के शिखरसंत

- ललित गर्ग-
आज के विश्व में भारत के अध्यात्म की एक अनूठी भूमिका है। क्योंकि भारत का सौभाग्य है कि यहां की रत्नगर्भा माटी में आध्यात्मिक महापुरुषों को पैदा करने की शोहरत प्राप्त है। जिन्होंने अपने व्यक्तित्व और कर्तृत्व से न सिर्फ स्वयं को प्रतिष्ठित किया वरन् उनके अवतरण से समग्र विश्व मानवता धन्य हुई है। इसी संतपुरुषों, गुरुओं एवं महामनीषियों की शृृंखला में एक महापुरुष हैं रामकृष्ण परमहंस। यहां का जन-जन उनकी परमहंसी साधना का साक्षी है, उनकी गहन तपस्या के परमाणुओं से अभिषिक्त है यहां की माटी और धन्य है यहां की हवाएं जो इस भक्ति और साधना के शिखरपुरुष के योग से आप्लावित है। संसार के पूर्णत्व को जो प्राप्त हैं, उन इने-गिने व्यक्तियों में वे एक थे। उनका जीवन ज्ञानयोग, कर्मयोग एवं भक्तियोग का समन्वय था। वे एक महान संत, शक्ति साधक तथा समाज सुधारक थे। इन्होंने अपना सारा जीवन निःस्वार्थ मानव सेवा के लिये व्यतीत किया, इनके विचारों का न केवल बंगाल के बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के बुद्धिजीवियों पर गहरा सकारात्मक असर पड़ा तथा वे सभी इन्हीं की राह पर चल पड़े। उन्होंने भाग्य की रेखाएं स्वयं निर्मित करने की जागृत प्रेरणा दी। स्वयं की अनन्त शक्तियों पर भरोसा और आस्था जागृत की। अध्यात्म और संस्कृति के वे प्रतीकपुरुष हैं। जिन्होंने एक नया जीवन-दर्शन दिया, जीने की कला सिखलाई।


17.2.17

भारत में हिंदुओं की आबादी वाकई कम हो रही है

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू हिन्‍दू आबादी कम होने संबंधी एक ट्वीट क्‍या कर दिया, स्‍वयं को सेक्‍युलर कहने वालों की भीड़ एक साथ उनको कठघरे में खड़ा करने में लग गई । उसमें भी आश्‍चर्य तब अधिक हुआ, जब एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी जैसे घोर सान्‍प्रदायिक यह कहते हैं कि रिजिजू देश के मंत्री हैं हिंदुओं के नहीं, इसलिए उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए। वस्‍तुत: सच तो यही है कि वे देश के मंत्री हैं इसलिए उन्‍हें सदैव सत्‍य बोलना चाहिए जो उन्‍होंने इस ट्वीट में बोला भी है ।

खनन में मौतों के लिए राजनैतिक माफिया जिम्मेदार

वीआईपी लूट के राजनैतिक माफियाओं को जनता सजा दे - स्वराज अभियान

ओबरा-सोनभद्र । खनन में लगातार जारी मौतों के लिए राजनैतिक माफिया जिम्मेदार हैं।ओबरा क्षेत्र में वीआईपी लूट के राजनैतिक माफिया अवैध खनन कर लोगों की जिन्दगी को दांव पर लगाकर भारी लूट को अंजाम दे रहे हैं। उक्त बातें स्वराज अभियान के जयकिसान आन्दोलन के राष्ट्रीय सहसंयोजक अजीत सिंह यादव ने आज जारी बयान में कहीं।उन्होंने कहा कि स्वराज अभियान व आल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) वीआईपी लूट के इन राजनैतिक माफियाओं को सजा दिलाने के लिए अभियान तेज करेंगे ।उन्होंने बताया कि हमारी पहल पर ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खनन की सी0बी0आई0जांच का आदेश दिया. प्रदेश की अखिलेश सरकार खनन की सी.बी.आई.जांच काे रूकवाने सुप्रीम काेर्ट गई ताे स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत भूषण की पैरवी पर ही सुप्रीम काेर्ट खनन की सी.बी.आई. जांच करवा रहा है.

एक मीडियाकर्मी की दुखभरी कहनी...

आर्थिक संकट से जूझ रहे मीडियाकर्मी अमित नूतन की पत्नी कविता का निधन हो गया...
पूरी स्टोरी यहां पढ़ें..

13.2.17

ज़ी न्यूज़ की एंकर निहारिका माहेश्वरी की जी न्यूज़ से विदाई

ज़ी न्यूज़ की एंकर निहारिका माहेश्वरी की जी न्यूज़ से विदाई. निहारिका यूपी केंद्रित रीजनल न्यूज चैनल ''इंडिया 24x7'' देखती थी. चैनल हेड बाशिंद्र मिश्र और पूरे चैनल के स्टाफ ने निहारिका को विदाई पार्टी दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.