Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

5.2.11

'अपनी माटी'' वेब पत्रिका के लेखक


 


कला,साहित्य,रंगकर्म,सिनेमा,समाज,संगीत,पर्यावरण से जुड़े लेख,बातचीत,समाचार,फोटो,रचनाएँ,रपट हेतु एक साझा मंच
अव्यावसायिक,गैरराजनैतिक,कलावादी,धर्मनिरपेक्ष और साहित्यिक   
-------------------------------------------------------------------------------

लेखकवार पढिएगा

कृपया हमारे आगामी मासिक अंक हेतु केवल मौलिक और अप्रकाशित रचनाएं माह की बीस तारीख तक स्वीकार्य होगी.-सम्पादक

हमारे बारे में 'अपनी माटी' एक ऐसा वेब मंच हैं ,जहां गैर राजनैतिक और धर्म निरपेक्षता की विचारधारा को ध्यान में रखते हुए हम साझेदारी में रचनाओं का प्रकाशन करते हैं.एक पंक्ति में कहा जाए तो कला,साहित्य,रंगकर्म,सिनेमा,समाज,संगीत,पर्यावरण से जुड़े लेख,बातचीत,समाचार,फोटो,साहित्यिक रचनाएँ,रपट छपने और पढ़ने हेतु एक साझा मंच है .यहाँ उन सभी कार्यकर्ताओं और कलाधर्मियों का स्वागत रहता है जो अपने परिवेश के सार्थक विचारों,घटनाओं और चर्चाओं को यहाँ अपने लोगों तक पहुंचाने का मन रखते हैं.

वैसे तो इस मंच का उद्देश्य पूर्ण रूप से अव्यावसायिक ही रखा खा गया है.कुछ चुनिन्दा शहरों के लेखक और संस्कृतिकर्मी यहाँ लगातार लिखते और छपते रहे हैं. यदा-कदा सूचनापरक समाचार और रपटें भी छपा करती रही है.स्तरीय कविताओं के अलावा गज़लें और व्यंग भी यहाँ पढ़े जा सकते हैं. ख़ास तौर पर यहाँ कुछ ज्ञानपरक अनुभव के साथ हम छायाचित्र भी सार्वजनिक करते हैं.यदि इस इलाके की दुनिया से जुड़े कोई भी रचनाकार अपनी रचनाएं यहाँ प्रकाशित करवाने का मन रखता है या आपके पास कोई समाचार है तो कृपया हिंदी के किसी फॉण्ट में या यूनिकोड में लिखी सामग्री हमारे पते पर ई-मेल कर सकते हैं. apnimaati.com@gmail.com

यहाँ इस वेब मंच के लिए काम करने वाले सभी साथी अभी तलक तो अवैतनिक ही हैं.साझेदारी में किए जा रहे इस सद प्रयास में आपका भी पूरा-पूरा स्वागत है.

''अपनी माटी'' के लेखकों हेतु निवेदन

यहाँ हम आपसे कुछ निवेदन करते हुए कहना चाहते हैं कि अपनी माटी के लिए आपके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है,आप अपने अपने इलाके के माहिर हैं. यहाँ इस मंच के जारी हम लोग बस कुछ नए ढंग से साहित्य संगीत का काम कर रहे हैं.अपनी माटी पर अपनी रचनाओं को पोस्ट करते हुए कुछ बातों का ख़ास ध्यान रखना होगा,जो हमारे इस काम को बेहतर ढंग से सफल कर पायेगा.
  • रचनाएं मौलिक अप्रकाशित अप्रसारित एवं अन्यत्र प्रकाशनार्थ विचाराधीन होगी तो प्राथमिकता दी जायेगी .
  • मौलिकता स्वयं रचनाकार की विश्वसनीयता है । अतः इसके अनुपालन के लिए रचनाकार स्वयं उत्तरदायी होगा ।
  • पूर्व प्रकाशित रचनाओं को भेजते समय प्रकाशन संदर्भ जरुर भेजिएगा ।
  • हिन्दीतर भाषाओं का अनुवाद भेजते समय मूल भाषा के रचनाकार की सम्यक जानकारी एवं चित्र भी साथ में भेजेंगे तो सुविधा रहेगी.
  • ख़बरें नई एवं अतिमहत्वपूर्ण हों । खबरों के साथ आवश्यक चित्र भी हों ।
  • कलाकार मित्र अपनी मौलिक कलाकृति या तस्वीरें भी भेज सकते हैं ।
  • आप पत्रिका से संबंधित किसी भी पहलु पर बेवाक टिप्पणी कर सकते हैं । इसे हम सहर्ष प्रकाशित किया करेंगे ।
  • रचना मिलने पर हम आपको तुरंत उत्तर देने का प्रयास करेंगे.
  • लगातार अच्छा लिखने या ब्लॉग्गिंग का तजुर्बा होने पर सम्पादन मंडल जल्दी ही आपको अपनी रचानायें सीधे पोस्ट करने का अधिकार भी दे सकता है.
  • वांछित संपादन व संशोधन का अधिकार संपादक मंडल का होगा ।
  • कृपया रचना को प्रकाशित करने से पहले हिंदी की अशुद्धियों को अच्छे से देख लिजिएगा.
  • रचनाएं किसी भी युनिकोडित हिन्दी फोंट में भेजी जा सकती हैं ।
  • अंतिम निर्णय आपसी समझ के साथ सम्पादक का ही होगा.
  • रचना के अंत में अपना नाम ई-मेल ब्लॉग पता आदि लिखना नहीं भूलें.
  • कृपया रचनाओं के विषय कला-साहित्य-फिल्म-रंगकर्म-सिनेमा-समाज से जुड़े अनुभव-लेख-बातचीत-समाचार-फोटो-गीत-कविता-रपट-व्यक्तित्व परिचय-कथा-समीक्षा आदि का ख़ास तौर पर स्वागत रहेगा.
  • राजनीति-साम्प्रदायिकता आदि असंवैधानिक विषयों से जुडी रचनाओं को तुरंत हटा दिया जाएगा.

यदि आपके मन में कुछ सुझाव होतो जरुर बताते रहिएगा. ताकि सुधारों के साथ ये कारवां यूंही चलता रहे.'अपनी माटी' सबसे बेहतर ढंग के साथ मोज़िला फायर फोक्स में ही खुलता है.यह एक अव्यसायिक वेबपत्र है । अतः इसमें प्रकाशित आपकी रचना के लिए आर्थिक भुगतान नहीं किया जाएगा ।

* आयोजन
* आलेख
* कविता
* छायाचित्र
* परिसंवाद
* पुस्तक चर्चा
* बातचीत
* रपट
* लघु कथा
* व्यंग
* व्यक्तित्व परिचय
* श्रद्धांजली
* समाचार
* सम्मान
* स्पिक मैके
* ग़ज़ल
* समीक्षा
* निबंध
* कहानी

आपके सहयोग का हम बड़ा मान करते हैं.

आदर सहित,   
                 माणिक
                      संस्कृतिकर्मी
                      
                      ''अपनी माटी'' वेब पत्रिका सम्पादक
                      डी-39,पानी की टंकी के पास,
                      कुम्भा नगर,चितौडगढ़ (राजस्थान)-312001
                      Cell:-09460711896,
                     apnimaati.com@gmail.com
                     ''अपनी माटी'' वेब.पत्रिका की खबरें                   

No comments: