Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

8.2.11

दौड़ रहा कागज का घोडा-ब्रज की दुनिया

इसको घटाया उसको जोड़ा,
दौड़ रहा कागज का घोडा.

इस हफ्ते घट गई महंगाई,
मुद्रास्फीति नीचे आई;
रामदीन का बढ़ गया खर्चा,
सब्जी-दाल की करो न चर्चा;
पेटी में रखा अनाज का बोरा;
इसको घटाया उसको जोड़ा,
दौड़ रहा कागज का घोडा.

विकास दर ने दौड़ लगाई,
अम्बानी ने संपत्ति बढ़ाई;
आम आदमी अब ज्यादा खाता है,
इसलिए अनाज कम पड़ जाता है;
कमाओ ज्यादा और खाओ थोड़ा;
इसको घटाया उसको जोड़ा,
दौड़ रहा कागज का घोडा.

दिए हैं हमने तीन अधिकार,
देगी भोजन की गारंटी भी सरकार;
कागज पर मिल रहा है काम,
कागज पर हो रहा भुगतान;
कागज पर मिल रहे अधिकार,
कागज पर चल रही सरकार;
कागजी न्याय कागजी भगोड़ा;
इसको घटाया उसको जोड़ा,
दौड़ रहा कागज का घोडा,
दौड़ रहा कागज का घोडा.

1 comment:

mridula pradhan said...

इसको घटाया उसको जोड़ा,
दौड़ रहा कागज का घोडा.
bahut achcha blikhe..