अमर उजाला, कानपुर के संपादक प्रताप सोमवंशी ने केसी कुलिश अंतरराष्ट्रीय मीडिया मेरिट अवार्ड जीत लिया है। ढेर सारे दावेदारों के बीच प्रताप को यह अवार्ड बुंदलेखंड में सूखे की स्थिति में मुश्किल से जीवन बसर कर रहे किसानों और भुखमरी के शिकार अति दलित ग्रामीणों की जीवन स्थिति के उपर लिखी गई उनकी शोधपरक रपटों के आधार पर दिया गया।
मीडिया हाउस राजस्थान पत्रिका की ओर से यह पुरस्कार प्रताप को 12 मार्च को नई दिल्ली में दिया जाएगा। इस मीडिया हाउस की तरफ से पहला पुरस्कार पाकिस्तान के द डॉन और हिन्दुस्तान टाइम्स को ज्वाइंटली दिया गया है। नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 12 मार्च के पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता लोकसभा प्रेसीडेंट सोमनाथ चटर्जी करेंगे, पुरस्कार पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम प्रदान करेंगे. पुरस्कार के निर्णायक मंडल में एन राम, बकुल ढोलकिया, पीयूष पांडेय, एचके दुआ और गुलाब कोठारी थे. पुरस्कार के लिए अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी प्रविष्टियां शामिल की गई थीं.
सोमवंशी ने अपने कैरियर की शुरुआत जनसत्ता में बतौर रिपोर्टर की थी और अपनी खास तेवर की रिपोर्टिंग के कारण देश भर मे सराहे गए. इसके बाद से वे दैनिक भास्कर नोएडा संस्करण तथा अमर उजाला देहरादून संस्करण के प्रभारी रहे.
जय भड़ास
यशवंत
4.3.08
कानपुर अमर उजाला के संपादक प्रताप सोमवंशी को ख्यातिप्राप्त कुलिश अवार्ड
Posted by यशवंत सिंह yashwant singh
Labels: कुलिश, पुरस्कार, प्रताप सोमवंशी, राजस्थान पत्रिका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments:
IN PATRKARON KI RACHNATMAKTA AUR PESHE KE PRATI SAMARPAN KE KARAN HI PATRAKARITA VIDHA GAURAV BACHAYE HUE HAI.PATRKARITA KO MAADHYAM BANAKAR SAMAJ KI VISANGATION KO UJAGAR KAR SANGHARSH KARNEVALE PRATAP SOMVANSHI KO HARDIK SHUBHESHNAYE
प्रताप भाई को भड़ास परिवार और सभी चचेरे-ममेरे-मौसेरे-फुफेरे संबंधियों की तरफ से टनों-गैलनॊ शुभकामनाएं....
somvanshi g ko badhaee re bhai
प्रताप जी को बधाई हो
आशीष महर्षि
Post a Comment