भड़ास विरोधियों के लिएः
तुम ठहरे खुड़पेंची खुड़पेंच लगायोगे।
नित नई खुरापात से हमको सतायोगे।
भड़ासियों के लिएः
हमतो हैं पंगेबाज, पंगा तो लेना मेरा काम
बिना लिए पंगा हमको कहां मिले आराम
पं नीरव जी को समर्पित
तोड़कर क्राकरी जब महरी आँख दिखाती है
काम छोड़ने को कह कर धमकाती है।
चाय में नमक और सब्जी में चीनी पड़ जाती है
सच कहूँ प्रिये तुम्हारी याद आती है।
सब्जी साबुत रहती है और उंगली कट जाती है।
रोटी कच्ची रहती है और उंगली जल जाती है।
खाना खाने की जगह पेट भर लेता हूँ।
पेन्ट की जगह पजामा पहन लेता हूँ।
सच कहूँ प्रिये तुम्हारी याद आती है।
तुम्हारा लड़ना तुम्हारा झगड़ना।
बात बात पर तुम्हारा अकड़ना।
तुम्हारा मुस्कराना, तुम्हारा प्यार जताना।
जरासी बात पर अपना मुंह फुलाना।
तन्हाई मुझे सब याद दिलाती है।
सच कहूँ प्रिये तुम्हारी याद आती है।
13.6.08
एक कविता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment