खबरो से खेलने वेल दो चॅनेल इस वक़्त करोड़ो लोगो की आस्था से खेलने में जुटे है पत्रकारिता का स्तर इतना नीचे गिर जाएगए इसकी उम्मीद नही थी
खेलने के लिए यू ट्यूब से वीडीयो उठाकर बड़े बड़े खुलासे करने का दावा करने वाले इन चेनलों ने इस बार भगवान को ही निशाने पर ले लिया है भगवान को
बीच में रख कर दोनो एक दूसरे पर छींटाकशी करने से नही चूक रहे दोनो मे खुद को दर्शको का बड़ा हितेशी बताने की होड़ लगी है कल तक एक साई के वीडीयो को सच बता रहा था
तो आज दूसरे ने उसकी बेइज़्ज़ती करने की ठान ली असलियत तो ये है की किसी को भी लोगो की भावना की परवाह नही है बस टी आर पी आनी चाहिए फिर वो चाहे कैसे भी आए
जो प्रोडुसेर इस वक़्त साई के नाम पर खेल रहे है और एक दूसरे चेनलोंपर छींटाकशी कर रहे है वो देर रत किसी भी पब ये पार्टी मे जाम हाथ में लिए साई पर खेले
गये खेल की शान में कसीदे गाडते हुए सुने जा सकते है खबरो से खेलने वाले दो चॅनेल इस वक़्त करोड़ो लोगो की आस्था से खेलने में जुटे है पत्रकारिता का स्तर इतना नीचे गिर जाएगा इसकी उम्मीद नही थी
खेलने के लिए यू ट्यूब से विडियो उठाकर बड़े बड़े खुलासे करने का दावा करने वेल इन चन्नेलो ने इस बार भगवान को ही निशाने पर ले लिया है भगवान को
बीच में रख कर दोनो एक दूसरे पर छींटाकशी करने से नही चूक रहे दोनो मे खुद को दर्शको का बड़ा हितेशी बताने की होड़ लगी है कल तक एक साई के विडियो को सच बता रहा था
तो आज दूसरे ने उसकी बेइज़्ज़ती करने की ठान ली असलियत तो ये है की किसी को भी लोगो की भावना की परवाह नही है बस टी आर पी आनी चाहिए फिर वो चाहे कैसे भी आए
जो प्रोडुसेर इस वक़्त साई के नाम पर खेल रहे है और एक दूसरे चन्नेल्लो पर छींटाकशी कर रहे है वो देर रत किसी भी पब ये पार्टी मे जाम हाथ में लिए साई पर खेले
गये खेल की शान में कसीदे गाडते हुए सुने जा सकते है असली जिंदगी में चाहे वो कुछ भी करे लेकिन लोगो की आस्था का मज़ाक उड़ाने की छूट किसी को नही दी जा सकती
इसलिए आप लोगो से अनुरोध है की अगली बार जब ये चॅनेल इस तरह की घटिया प्रस्तुति पर फ़ोन करके आपसे राय देने को कहे तो आप फ़ोन पर उन्हे भरपूर गालिया देकर शर्मसार करे .
8.6.08
ख़बरों से खेलो पर आस्था से मत खेलो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
5 comments:
भाई फ़सादी,
कह तो आप सोलह टक्के सही रहे हैं, इन ससुरे टी वी न्यूज़ चैनल वालों का दीन इमान और पत्रकारिता नाम की कोई चीज़ रह नहीं गयी है, टी आर पी की लड़ाई इसी की साले अपनी माँ बहन को भी ना छोरें इस के चक्कर में. मगर आपने इन चैनाओं का नाम नहीं बताया, ई बता दीजिये तो जादा हम खुल कर इनके साथ टी आर पी-टी आर पे खेलें. वैसी भी जुगारु और तेल लगाऊ पत्रकार से आप इसकी ज्यादा आशा भी मत रखिये. अगर ऐसा वैसा कुछ भी हो तो न:संकोच अपने इस भडासी मित्र को बताइये. ससुरे की चध्ही तक खोल के रख देंगे.
जय जय भडास
मीडिया और चैनलों की तो जात ही ऐसी है, तो उनसे उम्मीद बेकार है. अगर गाली देना ही है तो शिरडी के साईं मन्दिर ट्रस्ट को दें(जी भर कर दें)
सालों ने साईंबाबा के नाम का ही पेटेंट करा लिया है, और साईं मंदिरों की फ्रेंचाईज़ी बेचनी शुरू कर दी है, चढावे का बड़ा भाग और साईं भक्ति एक्सेसरीज़ (लोकेट, पोस्टर, मूर्ती वगैरह) की सोल डिस्टरिब्यूटरशिप.
जिन पर आस्था की रक्षा का दायित्व है वही आस्था का पूरी बनियागिरी के साथ व्यापार कर रहे हैं, तो औरों को क्या कहें और क्यों?
मीडिया और चैनलों की तो जात ही ऐसी है, तो उनसे उम्मीद बेकार है. अगर गाली देना ही है तो शिरडी के साईं मन्दिर ट्रस्ट को दें(जी भर कर दें)
सालों ने साईंबाबा के नाम का ही पेटेंट करा लिया है, और साईं मंदिरों की फ्रेंचाईज़ी बेचनी शुरू कर दी है, चढावे का बड़ा भाग और साईं भक्ति एक्सेसरीज़ (लोकेट, पोस्टर, मूर्ती वगैरह) की सोल डिस्टरिब्यूटरशिप.
जिन पर आस्था की रक्षा का दायित्व है वही आस्था का पूरी बनियागिरी के साथ व्यापार कर रहे हैं, तो औरों को क्या कहें और क्यों?
टीआरपी का ही खेल ह बबुआ फसादी। चाहे टीआरपी मंदिर से, स्पोट्रर्स से, काइम से, सेक्स से आवे। टीआरपी का खेल के फ्यूचर के बारे में भी सोचिए। संभावना है कि ये चैनल वाले एक-दूसरे से टीआरपी के लिए छीनाझपटी भी करें। बाद में यही कहावत ठीक बैठेगी कि जिसकी लाठी उसकी भैंस।
जय जय भड़ास
आलोक भाई,अब कहावत बदलनी चाहिये
"जिसका भैंसा उसकी भैंस" वरना भैंस के साथ लाठी चलाना सीखेंगे या कुछ अगर लाठी से करना चाहा तो भैंसा क्या छोड़ देगा;आंदोलन कर देगा और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सजा-वजा हो जाएगी....
देखा.... असंबद्ध मस्ती करने का आनंद ही अलग है ये क्या साईं बाबा और चैनलों की में उंगली कर रहे हो यार सब जानते हैं कौन कितना बड़ा कमीना है......
Post a Comment