Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

4.11.08

5 नवंबर को राष्ट्रीय विमर्श में आप सादर आमंत्रित हैं
















मित्रों,
तीसरा स्वाधीनता आंदोलन की तरफ से 5 नवंबर 2008 को गांधी शांति प्रतिष्ठान, दिल्ली (दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित, निकट आईटीओ) में राष्ट्रीय विमर्श आयोजित किया जा रहा है।
विषय है- क्या गणतंत्र दिवस पर साम्राज्यवाद के रक्षकों की याद में बने इंडिया गेट पर सलामी उचित है?

समय है- दोपहर 12 बजे

इस विमर्श में मुख्य वक्ता हैं- प्रो. जगमोहन सिंह (शहीद भगत सिंह के भांजे), प्रभाष जोशी (मशहूर पत्रकार), रामबहादुर राय (मशहूर पत्रकार), आलोक तोमर (मशहूर पत्रकार), प्रो. यूपी अरोरा (जेएनयू), डा. राकेश रफीक (सामाजिक चिंतक), अशफाक उल्ला खां (शहीद अशफाक उल्ला खां के पौत्र), पंडित सुरेश नीरव (मशहूर कवि और पत्रकार), गोपाल राय (राष्ट्रीय संगठक, तीसरा स्वाधीनता आंदोलन), संजय तिवारी (सामाजिक चिंतक और विस्फोट डाट काम के मुख्य संपादक)।

इस मौके पर आप सभी भड़ासियों को सस्नेह आमंत्रित किया जा रहा है। आप पधारें और इस मौके पर होने वाले विमर्श में भागीदारी करें। साथ ही, आपस में मिलने जुलने के एक मौके का लाभ उठाएं।

आभार के साथ
जय भड़ास
यशवंत