Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

7.12.09

टेस्ट में बेस्ट


सर्वप्रथम भारतीय टीम को उसके नए मुकाम पर पहुँचने के लिए बधाई | भारतीय टीम टेस्ट के एवरेस्ट पर पहुँच चुकी है,अब मौका और दस्तूर दोनों हमारे पास है |सचिन के वर्षो का सपना जहाँ पूरा हुआ वही धोनी के धुरंधरों ने यह साबित कर दिया की कुछ भी नामुमकिन नही है | धोनी को मिल रही वाहवाही में सचिन के अनुशासन ,द्रविड़ के जुझारूपन और लक्ष्मण की कलात्मकता वाली बल्लेबाजी को दरकिनार नही किया जा सकता है |वाकई यह एक सुदृढ़ और शसक्त टीम है ,जिसने गांगुली की दी हुई शुरूआत को इस कदर निखारा की आज हम टेस्ट की एवरेस्ट पर जा पहुंचे है |आज हर भारतीय को इस खुशी पर गर्व हो राह है और हो भी क्यों नही लेकिन एक बात और हमारी असली परीक्षा की घड़ी तब होगी जब हम विदेशी धरती पर विदेशियों को हराएं |
अपने घर में तो सभी शेर होते है |धोनी की किस्मत भी उसका कम साथ नही देती है |भारतीय कप्तान ने इस जीत को टीम एफ्फोर्ड कहा है ये और ये सच भी है | १८ महीने पहले से सजाये सपने को उन खिलाडियों ने साकार कर दिखाया जिसकी नीव उस दिन राखी गई जब भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसकी धरती पर हराया था |इस जीत के शिखर पर बने रहना अब सबसे बड़ी चुनौती होगी |ऐसा कह जा सकता है कि ये २०११ विश्वकप कि तैयारी भी हो सकती है |जहाँ बीसम बीस और एक दिवसीय मुकाबलों कि बढती लोकप्रियता से टेस्ट के अस्तित्व पर खतरा होने कि बात कि जाने लगी थी वही भारतीय दर्शको कि मैदान में मौजूदगी ये साफ़ दर्शाती है कि क्रिकेट को धर्म मानने वाले देश में क्रिकेट के इस प्रारूप कि समाप्ति शायद ही सम्भव दिख पड़ती है |
इस शिखर पर पहुँचने के लिए जितनी जद्दो -जेहद खिलाडियों ने की है ,उसके लिए वो बधाई के पात्र है और आने वाले समय में युवा खिलाडियों के लिए प्रेरणा श्रोत भी |भारतीय टीम कि इस जीत को शत- शत नमन |

1 comment:

kishore ghildiyal said...

bahut hi khaas hain yah jeet