ले जा रहा हूं मैं तुमसे
छीन नहीं सकतीं तुम हमसे
सपनों का नगर है वो
यादों का समुंदर है वो
चाहता था रहना जिसमें
हो रहा हूं बर्बाद इसमें
फिर भी यादें जरूर रखूंगा अपने पास
ये यादें मुझे नहीं होने देंगी कभी उदास
खुशियां दीं तुमने मुझे पल- पल
भूल नहीं पाऊंगा मैं कल
सोचूंगा तुम थीं ठंडी हवा का झोंका
जो दे गया मुझे हमेशा के लिए धोखा
नाकाम कोशिशें कीं वो तुम्हें पाने की
कोशिश की तुम्हें जिंदगीभर को भुलाने की
कर ना सका मैं कुछ भी पहली बार
मेरी हर कोशिश होती गई बेकार
औरों की तरह नहीं था मुझे तुमसे प्यार
तुम्हारे साथ मैंने देखे थे सपने हजार
खुश हूं मैं तुम्हें खुश देखकर
देख लो एक बार तो सोचकर
तुम्हारी ही यादों में खोया रहता हूं हर पल
चाहे तुम ना सोचो मुझ पर एक पल
2.12.09
यादों का समुंदर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment