Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

9.11.10

परिवार टुडे मैं हैप्पी दिवाली, अन्य मीडिया मैं सूनी दिवाली

दीपावली का पर्व अब समाप्त हो चूका है। यह पर्व सभी के लिए खुशियों भरा रहा। यह अत्यधिक प्रसन्नता की बात हुई। लोगों ने एक दुसरे को रूबरू मिलकर, फ़ोन से और एसमएस से बधाइयाँ दी। सबसे ज्यादा बधाई इस बार ग्वालियर के लोकल समाचार पत्र परिवार टुडे के लोगों को मिलीं, मिलना भी चाहिए। पहली तो इसलिए की परिवार टुडे ने मात्र तीन माह मैं ग्वालियर मैं अपने आपको स्थापित कर लिया है। इसके लिए वहां की टीम बधाई की पत्र है। उनके मैनेजमेंट को भी बधाई जिन्होंने अपनी टीम मैं सिर्फ युवा वर्ग को अपना पैमाना बनाया। दूसरी बधाई इसलिए की मात्र तीन माह मैं परिवारटुडे के लोगों को बम्पर सेलरी का तोहफा मिला।
दीपावली के दो दिन पहले परिवार टुडे के मैनेजमेंट ने सेलरी के साथ इन्क्रीमेंट लगाया। जो वहां के लोगों मैं खुशियाँ लाया। बतातेहै की सेलरी का ग्राफ २० से ४५ प्रतिशत रह। उधर अन्य मीडिया कर्मियों की दीपावली ठीकठाक ही रही। उन्हें मिठाई और गिफ्ट से ही संतोष करना पड़ा। अब ग्वालियर मीडिया मैं चर्चाओं का बाजार गर्म है और दुसरे मीडिया हाउस के भी कान खड़े हो गए हैं। पता चला है की अपने कर्मचारियों को संतुष्ट करने के लिए अन्य लोकल मीडिया भी सेलरी बढ़ने के फेर मैं है। उधर कुछ मीडिया हाउस की निगाह परिवार टुडे की युवा टीम पैर है। इस बाबत फोनिंग कार्यक्रम शुरू हो चूका है ।
दूसरी तरफ आचरण के डायरेक्टर श्री असद कुरैशी नई पारी खेलने की लिए तैयार है। ११ नवम्बर को वह निकाह के बंधन मैं बांध जायेंगे उनको ग्वालियर नामा की और से हार्दिक बधाई।
राष्ट्रीय हिंदी मेल के ग्वालियर प्रकाशन पर भी हमारी और से हार्दिक शुभकामनायें।
ग्वालियर प्रेस क्लब का नया सदस्यता अभियान शहर के वरिष्ठ पत्रकार आदरणीय राकेश अचल के मार्गदर्शन मैं शुरू होने वाला है। पत्रकार बंधू उनसे संपर्क कर सकते है।

1 comment:

Shalini kaushik said...

badhai.kuchh yoon...
har din nayee safalta laye,
har nishi sukh ke saj sajaye,
har saptah pragati path soochak,
isi tarah sabse jud jaye. jankari dene ke liye dhanyavad.