Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

16.6.11

बुंदेलखंड पॅकेज निगरानी समिति की वेबसाईट


बुंदेलखंड स्पेसल पॅकेज के नाम पर मध्य प्रदेश के छेह जिलो सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना और दतिया  के लिए 3760 करोड़ रूपये के कार्य चल रहे है. 

लेकिन देखने में यह आ रहा है की इस पॅकेज के अंतर्गत चल रहे सारे काम भ्रस्ताचार की भेट चढ़ गए है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए विगत बुंदेलखंड मित्र परिषद् में बुंदेलखंड पॅकेज निगरानी समिति का गठन किया जो इन जिलो में चल रहे कामो पर निगरानी रखेगी और विसंगतियों को सम्बंधित तक पहुचायेगी.
इस कार्य में लगे स्वयं सेवियों की टीम सजगता से कार्य कर रही है बुंदेलखंड पॅकेज से सम्बंधित इन सारी बातो को आप इनकी अधिकृत वेब साईट पर लोग इन कर जानकारी ले सकते है 


No comments: