Bhadas ब्लाग में पुराना कहा-सुना-लिखा कुछ खोजें.......................

4.12.11

भड़ास के यशवंत सिंह

भड़ास  के यशवंत सिंह  के बारे में पढ़ कर ऐसा लगा की की जैसे कोई अपने ऊपर ही गंदगी फेंक कर अट्टहास  कर रहा है , लिखने वाले प़र तरस भी आया और स्वनामधन्य  सज्जन प़र हंसी भी आई , किसी को जानने के  लिए उस से मिलने की ज़रूरत नहीं होती , उसके लेल्हन से रूबरू  होना ही पर्याप्त  होता है . 

भड़ास की सामग्री  ही भड़ास के बारे में बताने के लिए काफी होती है  और साथ ही उसके संपादक के बारें में भी .
लेखक को लगता है की आज के समाचारपत्रों  और चैनलों  के बारे में अपर्याप्त  ज्ञान है . की वो कैसे संचालित किये जाते है .

अगर भड़ास ने सहायता के नाम प़र कोई मदद ली भी तो कौन सा जुर्म किया , इस की तो भड़ास ने खुले आम अपील कर  रखी है  .
एक नेक काम करने वाले के रास्ते में ऎसी दिक्कतें  पैदा करना , निहित स्वार्थ वालों  के पसंदीदा  शगल होता है .
-- 

2 comments:

तेजवानी गिरधर said...

i agree with u

https://worldisahome.blogspot.com said...

मुझे पता नहीं किस सन्दर्भ में ये बातें हो रही हैं.

पर में तो यशवंत जी का जबरदस्त फेन हूँ . और उनके इस कार्य से बहुत प्रभावित हूँ .

इस भड़ास से मुझे बहुत मित्र मिले हैं . तेजवानी जी उसमें सबसे ऊपर हैं.

उनकी वजह से मुझे अपनी भड़ास निकलने का एक मंच मिला है.

यशवंत जी हम खुल्ले में आपके साथ हैं .

अशोक गुप्ता
दिल्ली